Breaking News

मोहनलालगंज:पदमजा ग्रुप ने सरकारी चकमार्ग पर कब्जा कर की प्लाटिंग,क्लिक करें और भी खबरें

-एसडीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर जांच कर सरकारी चकमार्ग से कब्जा हटाने के दिये निर्देश

-महिला ‌ने मीरखनगर में स्थित अपनी कृषि योग्य भूमि पर लेखपाल समेत अन्य पर जबरन कब्जा करने का का लगाया आरोप

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में पदमजा ग्रुप द्वारा सरकारी जमीनो पर कब्जा कर प्लाटिंग करने के मामले थमने का नाम नही ले रहे है.सोमवार को मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा से विपिन द्विवेदी निवासी गौरा ने लिखित शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में स्थित गांटा स०-2389 रकबा-0.1300हेक्टेयर जो कि सरकारी अभिलेखों में चकमार्ग दर्ज है,जिस पर हल्का लेखपाल की मिलीभगत से पदमजा ग्रुप कब्जा कर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहा है।शिकायतकर्ता ने बताया इसके पहले भावाखेड़ा व कनकहा में भी पदमजा ग्रुप ने सरकारी जमीनो पर कब्जा कर प्लाटिंग कर रखी थी,शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम ने अवैध कब्जे हटाये थे।एसडीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर जांच के बाद सरकारी चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत एसीपी रजनीश वर्मा से महिला रामावती निवासी फत्तेखेड़ा ने करते हुये बताया उसकी एक बीघा तीन बिस्वा कृषि योग्य भूमि मीरख‌नगर गांव में जिस पर वो बीते नौ वर्षो से काबिज है ओर खेती कर रही है,बीते रविवार को उसकी कृषि योग्य भूमि में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुताई कराकर दबंग सुभाष यादव निवासी मीरकनगर,लेखपाल सर्वजीत यादव उर्फ राधे निवासी देवीखेड़ा,बाबूलाल निवासी भदोही पड़ियाना ने जबरन कब्जा कर लिया।अपनी जमीन कब्जा होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो दबंगो ने जातिसूचक गालियां देते हुये दोबारा जमीन पर दिखाई देने पर जान से मार देगे।जिसके बाद वो सहम गयी ओर वापस लौट आयी।पीड़िता ने बताया दबंगो ने उसकी कृषि योग्य जमीन के पीछे दूसरी जमीन खरीदकर जबरन उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया।पीड़िता ने बताया उसकी जमीन पर कब्जा करने वाला सर्वजीत यादव सरोज‌नीनगर तहसील में लेखपाल है।एसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट मांगी है।थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव समेत सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

स्वस्थ समाज के लिए बच्चों का नशामुक्त होना जरूरी है:एसीपी
-रामपुर गढी जमुनी गांव में एसीपी ने थाना प्रभारी की मौजूदगी में जनचौपाल लगाकर स्कूली बच्चो व महिलाओ को किया जागरुक

स्वस्थ समाज के लिए बच्चों का नशामुक्त होना जरूरी है। बच्चे कल के कर्णधार हैं। इसलिए उनको हर हाल में नशे से दूर रखना होगा तभी हम स्वस्थ समाज की कल्पना कर सकते हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।उक्त बाते सोमवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने निगोहां के रामपुर गढी जमुनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल में ग्रामीणो व महिलाओ से कही।उन्होने कहा कि नशा समाज को दानव की तरह निगलने को तैयार है। इससे हमें बचना होगा। नशे से सिर्फ बच्चे का ही भविष्य नहीं बल्कि पूरा परिवार बर्बाद होता है।उन्होने जनचौपाल में मौजूद लोगो से बच्चो को नशे से बचाने के साथ ही शिक्षित करने की अपील भी की।एसीपी ने महिलाओ से कहा कि घरेलू हिसा से बचने का सही तरीका है जब भी आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटे तो उसको छिपाने के बजाए पुलिस से शिकायत करें। जो महिला किसी बात को लेकर अपने स्वजन से न कह पाती हों वह महिला हेल्पडेस्क नंबर 1076 व थाने पहुंचकर अपनी समस्या कहें। कही भी आते-जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो महिलाएं बेझिझक होकर हेल्पलपाइन नम्बर पर सूचना दें। त्वरित कार्रवाई की जाएगी।एसीपी ने साइबर अपराधो से बचाव की भी जानकारी दी।चोरी की अफवाहो पर ध्यान ना दे,गांवो में किसी भी सदिग्धं के दिखने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे।गांवो में रात्रि में उड़ने वाले ड्रोन कैमरो से बिल्कुल ना डरे।प्रधान सत्य प्रकाश ने एसीपी रज‌नीश वर्मा व थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र समेत स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया।एसीपी व थाना प्रभारी ने 110स्कूली बच्चो को स्टेशनरी किट वितरित की।एसीपी ने जनचौपाल कार्यक्रम में सभ्रान्त लोगो समेत पत्रकारो को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक शिव सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,प्रधा‌न प्रतिनिधि अभिषेक दीक्षित,विकास सिंह,सभासद हिमांशु तिवारी,पत्रकार अनुपम मिश्रा, विमल सिंह चौहान,उमेश गुप्ता,मुकेश मिश्रा,मोईन खान,जय शुक्ला,करन रावत समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे व महिलाये मौजूद रही

 मेले में छीटाकंशी का विरोध कर‌ना पड़ा महंगा,शोहदो ने सगे भाईयो को जमकर पीटा

मोहनलालगंज क्षेत्र के खुजौली निवासी नेहा ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार को गांव में आयोजित दशहरा मेले में शोहदे पकंज निवासी सरथुवा व धीरज निवासी मोहिद्दीनपुर अपने अन्य साथियो के साथ मेलें में आयी लड़कियो व महिलाओ से अभद्रता व छीटाकंशी कर रहे थे,ये देखकर देवर करन ने विरोध किया तो शोहदे गाली गालौज कर देख लेने की धमकी देते हुये मौके से चले गये।जिसके बाद पति नीरज व देवर करन पेट्रोल पम्प पर बाइक में तेल डलाने गये तो वहा पंकज,अंशू,धीरज अपने एक दर्जन साथियो के साथ लाठी डंडो से लैस होकर वहा आ धमके ओर दोनो की जमकर पिटाई कर मौके से भाग निकलें।इंंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

 दो पक्षो में मारपीट,मुकदमा दर्ज

निगोहां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पटसा गांव में घर में घुसने के विवाद के बाद दो पक्षो में मारपीट हो गयी,जिसमें दो लोग घायल हो गये।दोनो पक्षो की तहरीर पर पुलिस मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम शुक्ला के घर में उमेश शुक्ला जबरदस्ती घुस रहे थे जिसको लेकर दोनो पक्षो में विवाद के बाद लाठी डंडो से मारपीट हो गयी।थाना प्रभारी ने बताया दोनो पक्षो की तहरीर पर चार के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

किसान के इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर जान दी,मचा कोहराम

निगोहां थाना क्षेत्र के मंगटईया गांव में किसान के इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी।पड़ोसियो ने किसान के बेटे का शव घर के कमरे में लगी लकड़ी की बल्ली में साड़ी के फंदे के सहारे लटकता देखा तो परिजनो को सूचना दी,जिसके बाद खेत से परिजन घर पहुंचे तो कोहराम मच गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा। निगोहां के मंगटईया गांव निवासी किसान लाखन सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह सात बजे के करीब वोअपनी पत्नी के साथ खेतो में तिलहन काटने गया हुआ था घर में बेटा धर्मपाल(30वर्ष)अकेला था तभी उसने कमरे की छत में लगी लकड़ी की बल्ली में साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।पड़ोसियो ने बेटे का शव कमरे में लटकता देखा तोखेत पहुंचकर सूचना दी जिसके बाद पिता व मां ने मौके पर पहुंचकर इकलौते बेटे का शव लटकता देखा तो कोहराम मच गया। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था उसके दो भाईयो की पहले ही मौत हो चुकी है।सूचना के बाद थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में मजदूर के फांसी लगाकर जान देने के कारणो का पता नही चल सका है।

दुकानदार को नकाबपोश बदमाशो ने लोहे की राड व डंडो से जमकर पीटा

बिजनौर थाना क्षेत्र के परवर-पूरब मजरा बहादुरखेड़ा निवासी अनिल यादव ने बताया उसकी खुशी स्टील के नाम से नीलमथा बाजार में दुकान है,बीते सोमवार की सुबह दस बजे के करीब वो अपनी बाइक से मोहनलालगंज कस्बा होते हुये नीलमथा जा रहा था जैसे ही बीसीसीआई हाइट्स के पास पहुंचा ही था कि तभी तीन बाइको से लोहे की राड व डंडो से लैस होकर आये नकाबपोश बदमाशो ने बाइक को ओवरटेक कर रोककर अचानक से उसकी पिटाई शुरू कर दी,जिसके बाद वो बाइक समेत गिर पड़ा और पास में स्थित खान ट्रेडर्स की दुकान में जान बचाने के लिये जा घुसा,वहा भी बदमाश आ धमके ओर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।

पीड़ित दुकानदार ने नकाबपोश बदमाशो पर पैसे व गले में पहनी छीनने का आरोप भी लगाया।घटना को अजांम देने के बाद अज्ञात बदमाश बाइको पर सवार होकर मौके से भाग निकलें।जिसके बाद पीड़ित दुका‌नदार ने डायल-112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को थाने जाकर शिकायत करने की बात कहकर वापस लौट गयी।

पीड़ित दुकानदार ने परिजनो के मौके पर आने के बाद कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर आलोक राव से लिखित शिकायत कर अज्ञात बदमाशो पर कार्यवाही की मांग की।वही पुलिस को घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खगांले जिसमें ती‌न बाइक सवार नकाबपोश दुकानदार से मारपीट करते हुये दिखे है।

हालाकि पुलिस का दांवा है जांच में लूट की पुष्टि नही हुयी है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित दुकानदार के द्वारा दी गयी तहरीर पर बाइक सवार अज्ञात लोगो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *