सरोजनीनगर:मुख्यमंत्री से किया ग्रामीणों ने सड़क पर जलभराव की शिकायत,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। विकासखण्ड सरोजनीनगर की ग्राम सभा रहीम नगर पड़ियाना के मजरा त्रिलोचन खेड़ा से गुजरने वाली मुख्य सड़क की जल भराव की समस्या की शिकायत नाराज ग्रामीणों ने कई जगह की। लेकिन शिकायत करने के कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी जिम्मेदार ने शिकायत के निस्तारण की ओर ध्यान नहीं दिया । आलम यह है की ग्रामीणों और राहगीरों को घुटनों तक पानी से होकर आना –जाना पड़ता है। हालत दिन पर दिन पर दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। लाख शिकायत करने के बावजूद भी कहीं से भी समस्या के निस्तारण के लिए कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंच रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।ग्रामसभा रहीम नगर पड़ियाना से उन्नाव जिला के सीमावर्ती गांवों से होकर फरहदपुर की मशहूर आम मंडी तक जाने वाली मुख्य सड़क ग्राम त्रिलोचन खेड़ा में नाले में तब्दील हो गई है। कहने को तो यह सड़क लगभग एक दशक पूर्व बन चुकी थी किंतु मौजूदा स्थिति में इस सड़क ने नाले का रूप धारण कर लिया है। पूरे गांव के जल निकासी की बेहतर व्यवस्था न होने के कारण सभी के नापदान का पानी गांव की मुख्य सड़क पर आकर इकट्ठा होता है। जिससे पूरे गांव की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिसके चलते सभी ग्रामीणों और हजारों राहगीरों को आवागमन में विशेष दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

 बंथरा में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

बंथरा में रविवार की रात और सोमवार की सुबह दो सड़क हादसों में एक महिला और एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को थाना क्षेत्र बंथरा उम्मेद खेड़ा रोड पर सुबह करीब सवा नौ बजे उन्नाव जिले के असोहा निवासी विकास अपनी मां माया देवी (50 ) वर्ष को बाइक पर बैठाकर लखनऊ इलाज कराने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उसे टक्कर मारी दी। ठोकर लगने से विकास और उसकी मां दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गये। हादसे में माया देवी गंभीर रूप से घायल हो ग‌ई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई और विकास भी चोटिल हो गये। पुलिस ने ट्रक और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। दूसरी घटना रविवार की सुबह ही करीब पौने दस बजे बनी मोहान रोड पर हुई। यहां एक निजी कंपनी के कर्मी लखीमपुर निघासन के तिकुनिया निवासी राजा उर्फ पप्पू कश्यप पैदल सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक पिक‌अप उन्हें टक्कर मारकर भाग ग‌ई। हादसे में पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए। दामाद किशन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी राम सिंह के मुताबिक कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने पिक‌अप के भागते हुए उसका नंबर नोट किया था। जिसके आधार पर यह पता लगाया जा रहा है कि गाड़ी मालिक कौन है और घटना के समय उसे कौन चला रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *