मोहनलालगंज:तेज रफ्तार डीसीएम ने दारोगा को मारी टक्कर,हालत गम्भीर,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात दारोगा मनोज राय सोमवार की दोपहर एक बजे के करीब अपनी बाइक से हरकंशगढी चौकी पर ड्यूटी पर जा रहे थे,वो बाइक से जैसे ही हरकशगंढी कट से चौकी के लिये मुड़ने लगे तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर के बाद बाइक डीसीएम के नीचे फस गयी ओर दारोगा गम्भीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद डीसीएम को मौके पर छोड़कर भाग निकला।मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज गुड्डू प्रसाद ने घायल साथी दारोगा मनोज राय को आनन-फानन विद्या हास्पिटल में भर्ती कराया‌।जहां भर्ती कर दारोगा मनोज राय का इलाज जारी है।एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर अमर सिंह ने विद्या हास्पिटल पहुंचकर घायल दारोगा मनोज राय का हाल जाना।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया घायल दारोगा की तहरीर पर डीसीएम व अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

भाकियू धर्मेन्द्र गुट ने किसानो की समस्याओ को तहसील में धरना प्रदर्शन,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मोहनलालगंज तहसील में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन धर्मेन्द्र गुट ने किसानो व जनहित से जुड़ी 20सूत्रीय मांगो को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।भाकियू के राष्ट्रीय महामंत्री राकेश सिंह व जिलाध्यक्ष गिरीश द्विवेदी व महिला सभा जिलाध्यक्ष संगीता रावत व जिला उपाध्यक्ष अजंनी मिश्रा ने मौके पर पहुंचे एसडीएम अंकित शुक्ला को मांगो का ज्ञापन सौपा।

एसडीएम ने किसान नेताओ को मांगो को जल्द से जल्द पुरा करने का आश्वासन दिया।जिलाध्यक्ष गिरीश द्विवेदी ने बताया ज्ञापन में तहसील क्षेत्र के सभी गांवो में गौशालाये बनवाकर आवारा पशुओ से किसानो को निजात दिलाने समेत कुबहरा से कमलापुर के 500मीटर कच्चे मार्ग का डमरीकरण कराये जाने व भंसडा में स्पर्श सिटी प्लाटिंग कम्पनी द्वारा कब्जायी गयी नहर व सरकारी जमीनो को मुक्त कराये जाने।

गोसाईगंज ब्लाक के बाजूपुर के पुरवा में शत्रोहन के घर से सीताकान्त ‘के घर तक की रास्ता बहुत खराब है,जिसका निर्माण कराये जाने। मोहनलालगंज के दुलारमऊ में स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउड्री कराये जाने समेत गेट लगवाये जाने समेत 20सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा गया है।मांगो को प्रशासन द्वारा शीघ्र पुरा नही किया गया तो भाकियू अनिश्चित कालीन धरना देगी।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्वनाथ पाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल चौरसिया,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप यादव,प्रदेश प्रभारी मायाराम यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक तिवारी,मंडल सचिव नितिन तिवारी,तहसील अध्यक्ष माया देवी,ब्लाक अध्यक्ष अजीत तिवारी समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहें।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *