-नोएडा में प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज से उग्र हुए किसान, नेताओ को जेल से रिहा किये जाने के बाद भाकियू ने समाप्त किया धरना
-
REPORT BY: ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।नोएडा में किसानों पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मोहनलालगंज कोतवाली में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
किसान नेताओ को एसीपी रजनीश वर्मा ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वो गिरफ्तारी देने पर अड़े रहे,देर शाम जिलाध्यक्ष समेत किसान नेताओ को पुलिस ने बसो में बिठाकर ईको गार्डेन धरना स्थल भेजा।किसान नेताओ को जेल से रिहा किये जाने के बाद भाकियू ने धरना समाप्त किया।भाकियू जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने बताया कि नोएडा की घटना ने किसानों को आहत किया है। उन्होंने कहा, “किसानों पर इस तरह का दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को तत्काल रिहा करने के साथ दर्ज किए गए मुकदमे तुरंत वापस लेने के साथ ही उनकी मांगो को पूरा किया जाये। अन्यथा यह आंदोलन पूरे प्रदेश में विकराल रूप लेगा।जिलाध्यक्ष ने एसीपी रजनीश वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा।किसानो का प्रदर्शन शांतिपूर्ण कराने के लिये एसीपी रजनीश वर्मा,निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी,नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी,उपनिरीक्षक वीर बहादुर दुबे समेत भारी पुलिस बल के साथ मुश्तैद रहे।
प्रदर्शन में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह,मध्याचंल उपाध्यक्ष दिलराज सिंह,मंडल महासचिव अमरीश फौजी,जिला सचिव अनिल द्विवेदी,
मंडल अध्यक्ष(युवा) के के सिंह,तहसील अध्यक्ष रामानंद रावत,ब्लाक अध्यक्ष रामप्रताप समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।
ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर,एक युवती की मौत,मचा कोहराम
निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावां गांव निवासी राम दुलारे ने बताया बुधवार को रिश्तेदार की बाइक से बेटी रेशम(20वर्ष) व भतीजी सुमन(18वर्ष) के साथ समेसी बाजार जा रहे थे जैसे ही कमालपुर बिचलिका गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद बाइक समेत सभी छिटककर दूर जा गिरे।दुर्घटना में भतीजी सुमन व बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायलो को इलाज के लिये मोहनलालगंज के एक निजी हास्पिटल लेकर गये,जहां इलाज के दौरान युवती सुमन की मौत हो गयी,वही उसकी चचेरी बहन रेशमा को भर्ती कर इलाज जारी है।मौत की खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।मृतका सुमन के पिता महादेव की पहले मौत हो चुकी है उसके परिवार में मां रानी व दो भाई राहुल व अनूप है।सूचना के बाद नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है,परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जमीनी विवाद में मा-बेटे ने महिला को पीटा,मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पदमिनखेड़ा गांव निवासी विद्या ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते मगंलवार की दोपहर तीन बजे के करीब जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी सावित्री ने अपने बेटे शिवम सिंह के साथ मिलकर गाली-गालौज करते हुये उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी ओर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मां-बेटे मौके से भाग निकले।एसआई वीर बहादुर दूबे ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी मां-बेटे पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।