- REPORT BY: DR. RAJPAL SINGH ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ:राजधानी के थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने सात लोगों के गुम हो चुके मोबाइल फोन बुधवार दोपहर को वापस लौटाएं तो अपने खोये हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटी,उनकी यह मुस्कान देखने लायक थी।अपने मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस को धन्यवाद किया। वापस लौटाए गए इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब एक लाख अड़तालीस हजार रुपये है।सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि लखनऊ जनपद के CEIR पोर्टल पर गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के एसीपी गोसाईगंज किरन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। इंस्पेक्टर और कांस्टेबल दीपांकर गुप्ता ने गुम हुए एप्पल आईफोन 13,वीवो टी 5जी,ओप्पो ए57, रियल मी एक्सटी,इन्फिनिक्स स्मार्ट प्लस,,एमई 6 रियल मी 11x 5G बरामद कर बुधवार को उनके असल मालिकों को थाने पर बुलाकर उनको सुपुर्द किया गया हैं। वहीं थाने पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया मोबाइल उन्हें वापस मिल जाएगा।
मोबाइल गुम व चोरी होने पर जाने क्या करें
विशेषज्ञों के मुताबिक मोबाइल फोन गुम होने पर सबसे पहले, UPCOP पर LOST ARTICLE पर अपना रजिस्ट्रेशन करे,फिर, पुराने सिम को ब्लॉक करने और नया सिम लेने के लिए, नजदीकी सिम सेवा प्रदाता स्टोर पर जाएं।CEIR पोर्टल पर जाएं और BLOCK STOLEN/LOST MOBILE पर विवरण दर्ज करें
व फार्म में पुलिस कंप्लेंट नंबर दर्ज करे।अपना नाम, पता, पहचान पत्र और ई मेल आईडी दर्ज करे तथा फार्म सबमिट हो जाने के बाद, एक शिकायत आईडी मिलेगी।इस आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर को सुरक्षित रखे।
यातायात निदेशालय के आईटी सेल के कम्प्यूटर में सेंध,116 गाड़ियों के चालान अनाधिकृत रूप से डिलीट
-आईटी सेल के प्रभारी ने आरक्षी के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
यातायात निदेशालय के आईटी सेल के कम्प्यूटर में भी सेंध लगने का मामला सामने आया है ।आईटी सेल में तैनात रहे एक आरक्षी ने निदेशालय की आईडी से वर्ष 2024 में कुल 116 गाड़ियों के चालान अनाधिकृत रूप से डिलीट/रिलीज कर दिये।इसकी जानकारी होने पर आई टी सेल के प्रभारी ने आरक्षी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।आई टी सेल के प्रभारी आनन्द कुमार के मुताबिक वह जून 2023 से यातायात लाईन लखनऊ से यातायात निदेशालय में सम्बद्ध है जहां 08 फरवरी2024 से प्रभारी आई०टी० सेल के पद पर कार्य कर रहे है।उनका कहना है 25अक्टूबर2024 को वह कार्यालय में थे तभी जनपद एडमिन उन्नाव के आरक्षी मुकेश राजपूत द्वारा उनके साथ कार्यरत आरक्षी आदित्य दुबे को मोबाईल पर बताया गया कि 24अक्टूबर2024 को वाहन संख्या यूपी 35 क्यू 7005 का चालान यातायात निदेशालय की यूजर आई0डी0 संख्या uptp@nic.in से डिलीट कर दिया गया है।क्योंकि यह कार्य यातायात निदेशालय स्तर से नहीं किया जाता है जिसके चलते अधिक जानकारी करने के उद्देश्य से संबंधित को पत्राचार किया गया।
एनआईसी के डेटा से हुई जानकारी
पत्राचार करने पर एनआईसी द्वारा उपलब्ध करवाये गये डाटा से पता चला कि इस तरह से एक ही गाड़ी का चालान नही डिलीट किया गया है।बल्कि यातायात निदेशालय की उसी आई०डी० से वर्ष 2024 में अभी तक अनधिकृत रुप से कुल 116 गाड़ियों के चालान डिलीट/कोर्ट रिलीज किये गये है।अनाधिकृत रूप से चालान डिलीट/रिलीज करने के बारे में अधिकारियों द्वारा पता लगाया गया तो पता चला कि यह कार्य उस समय आईटी सेल में तैनात रहे आरक्षी अजय शर्मा ( निलंबित)द्वारा किया गया है।आरोप है कि आरक्षी द्वारा किसी उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाये बिना चालानों का निदेशालय की यूजर आईडी से डिलीट/कोर्ट रिलीज किया गया है।जो कि औचित्यपूर्ण नहीं है और कार्यालय के नियमों एवं आचरण के विपरीत है।वहीं आरक्षी द्वारा किया गया यह कार्य उसके संदिग्ध आचरण एवं भ्रष्टाचार में संलिप्तता को प्रदर्शित करता है।जिसके चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आईटी सेल के प्रभारी आनन्द कुमार के द्वारा आरक्षी अजय शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।
लोहे की दुकान से चोरी
गोसाईंगंज क्षेत्र के गंगागंज में मंगलवार की रात चोर लोहे की दुकान से सामान चोरी कर फरार हो गये ।नई बस्ती सलेंमपुर गंगागंज के रहने वाले उमेश कुमार विश्वकर्मा के अनुसार गंगागंज में सुल्तान पुर रोड पर उनकी उमेश लौह कला के नाम से दुकान है जहां वह लोहे का काम करते है।पीड़ित के अनुसार मंगलवार की रात वह दुकान से घर चला आया था।बुधवार की सुबह जब वह दुकान गया तो दुकान पर रखे करहा व लोहे के टब गायब थे।इस पर पीड़ित ने अज्ञात चोर द्वारा उसका समान चोरी कर ले जाने की शिकायत की है।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र का शव बिस्तर पर मृत मिला
सुशांत गोल्फ सिटी के अहिमामऊ स्थित पार्थ अद्यन्त में अपने दोस्त के साथ किराए के मकान में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक का शव उसी के बिस्तर पर मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।पुलिस ने बताया कि बलिया जिले के सुल्तानपुर गांव निवासी शुभम सिंह (25) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुशांत गोल्फ सिटी के पार्थ अद्यन्त में अपने दोस्त हिमांशु के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात खाना खाने के बाद सो गया। बुधवार की सुबह वह बिस्तर पर मृत मिला। सुबह जब वह देर तक नही उठा तो दोस्त हिमांशु ने जगाने का प्रयास किया उसे मृत देख वह घबरा गया। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता शिव नारायण सिंह बलिया में कानून गो की पोस्ट पर तैनात है।माँ शीला की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक तीन बहनों से छोटा था। मृतक के परिजनों के किसी प्रकार का कोई आरोप नही लगाया है। पुलिस के बताया कि शव के पोस्टमार्टम के दौरान हार्ड व विसरा प्रजर्व किया गया है।