-बंथरा थाना क्षेत्र की घटना
-
REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। बंथरा में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक छात्र का शव शुक्रवार की सुबह उसके कैंपस के अंदर संदिग्ध अवस्था में मृत्यु पाया गया। छात्र का शव मिलने के बाद कैंपस में हड़का मच गया और इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। फिलहाल मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कई तरह की चर्चाएं लोगों के बीच हो रही है। पुलिस पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही है और कुछ दिनों में हकीकत सामने आने की संभावनाएं भी लगाई जा रही है।बंथरा थाना क्षेत्र के जुनाबगंज स्थित में प्रशाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के तृतीय वर्ष के छात्र विपुल की गुरूवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना थाने की पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि मौत के पीछे की क्या वजह है इसका पता अभी नहीं चल सका है लेकिन जानकारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर भी स्थिती साफ हो जाएगी। हरियाणा के सोनीपत का मूल निवासी विपुल (21) वर्ष बंथरा थाना क्षेत्र के जुनाबगंज स्थित प्रशाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र था। बताते हैं कि गुरुवार की रात विपुल ने अपने कुछ साथियों संग पार्टी मनाई थी। उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और हालत खराब होने पर उसे कैंपस के ही हासपिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी तबीयत में सुधार होने की बजाय बिगड़ती ही चली गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। विपुल की मौत से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसके बाद उसके शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विपुल के साथ पार्टी में उसके कौन साथी शामिल थे पुलिस इस बात का पता लगा रही है। पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए कई बिंदुओं पर अपनी जांच कर रही है। उधर घटना के बारे में मृतक के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।
किशनपुर कौड़िया में भीमराव अंबेडकर का परिनिवारण दिवस
बंथरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशनपुर कौड़िया में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत में नवनिर्मित अंबेडकर स्थल का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बाबा साहब के संविधान निर्माण और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि वे समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों, न्याय और समानता के प्रतीक थे। उनके आदर्श हमें एक सशक्त और समतामूलक समाज बनाने की प्रेरणा देते हैं। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामवासी और गणमान्य अतिथि शामिल हुए। प्रमुख अतिथियों में पूर्व सांसद श्रीमती रीना चौधरी, बंथरा नगर पंचायत की चेयरमैन रामावती, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, और कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
सरोजनीनगर के हनुमानपुरी से रवाना हुई 34 वीं रामरथ रवाना
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के वृद्धजनों, महिलाओं और अन्य श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के दर्शन कराने के सतत क्रम शुक्रवार को 34वीं ‘रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ निःशुल्क बस सेवा का संचालन सरोजनीनगर के हनुमानपुरी से किया गया। इस दौरान राम लला के दर्शन को जाते लोग काफी उत्साहित और भाव विभोर दिखे, उन्होंने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार प्रकट करते हुए बताया कि वो सौभाग्यशाली है जो उन्हें आज प्रभु श्री राम जी और भव्य राम मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिला और यह सिर्फ विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा हो सका।डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा चलाई जा रही इस निःशुल्क बस सेवा का संचालन महीने में दो बार किया जाता है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को उनके घर से…
आम के पेड़ों की अवैध छंटाई और कटाई का मुकदमा दर्ज
बंथरा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक आम की बाग में खड़े दर्जनों के पेड़ों की छंटाई करके ढूंढा कर दिया और कुछ हरे-भरे फलदार पेड़ों को काटकर ठेकेदार उठा ले गया। जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को होने पर वन विभाग के बीट प्रभारी को मौके पर भेजा गया था और काटे गए पेड़ों की नाप करके बंथरा थाने में किसान एवं ठेकेदार के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।प्रकाश चंद्र सिंह वनरक्षक सरोजनीनगर रेंज अमावा बीट प्रभारी ने बताया कि बीती 4 दिसंबर को समय लगभग 2:15 बजे सूचना मिली कि मवई पडियाना में करीब 40 से 50 आम के पेड़ों की छंटाई कि गई है मौके पर पहुंचा तो वहां पर लगभग 50 आम के पेड़ों की शाखाओं का पातन किया गया था, जिसमें कुछ पेड़ों की कटाई भी की गई, शाखाओं की गोलाई की नाप की गई। प्रकाश चंद्र के अनुसार वृक्षों की शाखा तना को छोड़कर संपूर्ण शाखाओं का पातन किया गया था, इन शाखाओं का पातन बिना किसी लिखित सूचना तथा बिना अनुमति के व्यवसायिक दृष्टिकोण से अवैध रूप से काटकर प्रकाष्ठ लकड़ी गायब कर दिया गया है और आसपास पूछ-ताछ करने पर पता चला की उपरोक्त वृक्षों का मालिक बउआ पुत्र स्व विष्णु नारायण निवासी मवई पडियाना थाना बंथरा ने ठेकेदार अर्जुन पुत्र स्व बाबूलाल निवासी खेड़े गांव थाना बड़ा लखनऊ द्वारा उपरोक्त वृक्षों की शाखों का पातन किया गया है जो कि वृक्ष संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत वन अपराध में श्रेणी में आता है। ज्ञात हो कि इस प्रकरण में डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान के ऊपर सवालिया निशान खड़े हुए थे, क्योंकि इस अवैध आम के पेड़ों की कटान को छुपाने का प्रयास इनके द्वारा किया गया था। डिप्टी रेंजर का कहना था इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। जबकि रेंजर सुरेंद्रनाथ सिंह ने अपने बयान में बताया था कि इसकी जानकारी डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान को आम की बाग कटाई छंटाई वीडियो के साथ दे दी गई थी। इस समय इनकी साथ गांठ लकड़ी के ठेकेदार से थी इसकी हकीकत सामने आ गई थी।
सपा नेताओं ने भीमराव अंबेडकर का मनाया परिनिर्वाण दिवस,सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में 40 स्थानों पर कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
शुक्रवार को सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण के विभिन्न स्थानों पर जिला पदाधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। सरोजनीनगर विधानसभा में लगभग 40 स्थानों पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विधानसभा क्षेत्र के बरौना, मानसनगर, बरिगवां, बदालीखेड़ा, अम्बेडकर पार्क एलडीए, भटगांव, मवई पड़ियाना, लोनहा बाजार, रहीमनगर, गुदौली ऐन, सरोसा-भरोसा, हरदोईया, फतेहगंज, अमौसी, बंथरा, माती, परवर पश्चिम, परवन पूरब, दरोगा खेड़, नटकुर, मौंदा, सकरा, दोना, खरिका, निलमथा, कल्ली, बाबू खेड़ा, हसनपुर खेवली, हरिहरपुर, गहरू, मैमोरा, खसरवारा, नींवा, औरंगाबाद, बेहटा बाजार एवं रतन खण्ड शारदा नगर के साथ ही अन्य स्थानों पर किये गये। इस मौके पर पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, प्रदेश सचिव चौधरी ज्ञान सिंह, त्रिवेणी प्रसाद पाल, वीर बहादुर सिंह, अकरम उर्फ बब्लू, रामावतार धीमान, वीरपाल सिंह यादव ‘गायक’ प्रदेश उपाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, यूथ ब्रिगेड प्रदेश उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता हरिशंकर यादव, मीडिया प्रभारी/जिला प्रवक्ता रमेश सिंह ‘रवि’, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, अनिल पासी, बचान सिंह यादव, हलीम खान, ललिता राजपूत लोधी, वरिष्ठ नेता हरिपाल यादव, सुशील यादव ‘गुड्डू’, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शशीलेन्द्र यादव, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाश, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मनोज पाल, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह ‘ज्ञानू यादव’, प्रमोद यादव पार्षद, सुनील रावत पार्षद, केशव रावत पार्षद, सनी रावत पार्षद, सदस्य जिला पंचायत कैप्टन यादव, जितेन्द्र यादव ‘गुड्डू’, अजय प्रताप ‘बिन्नू’, रामबाबू चौरसिया, अंकित मौर्या, नृपेन्द्र मौर्या, जलाल अकबर खान, पप्पू रावत, शौकत अली, भूपेन्द्र सिंह, मोनू बाजपेई, वसीम चाॅद, अवशेष कश्यप, दिनेश सिंह मास्टर, सुनील चौधरी, रामसनेही यादव, वीरेन्द्र चौधरी, विमल सेठ, भानू गौड़, संजय पटेल, वीरेन्द्र पटेल, ममता रावत, विमल पटेल, सोहन लाल गौतम, मनोज यादव, वीरू रावत, इन्द्रेश यादव, लालजी धानुक, गुलाब सिंह लोधी, अखिलेश गौतम, राममिलन प्रधान, शैलेन्द्र यादव ‘टुल्लू’, राजेश यादव, मनोज यादव, विकास यादव, सुमन गौतम, नरेन्द्र गौतम, रामलखन चैरसिया, सुदर्शन रावत, रामषरन मौर्या, रामासरे प्रजापति, एस0एन0 वर्मा सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रमों उपस्थित रहे।