मोहनलालगंज:ई-रिक्शा व मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को नहीं पकड़ सकी पुलिस,क्लिक करें और भी खबरें

– ई रिक्शा चालक को नशीली चाय पिलाकर ई रिक्शा समेत मोबाइल व पैसे लूटकर बैखोफ बदमाश हुये थे फरार,घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशो का नहीं लगा  पता

  • REPORT BY:अनुपम मिश्रा 
    EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।मोहनलालगंज क्षेत्र से सवारी बनकर ई- रिक्शा बुक कर खुजौली क्षेत्र में चालक को नशीली चाय पिलाकर बेहोश होने पर सड़क किनारे फेक कर ई- रिक्शा समेत मोबाइल व पैसे लूटकर भागे बदमाशो का पुलिस घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पता नही लगा सकी है।जब कि घटना के खुलासे के लिये क्राइम व सर्विलांस समेत पुलिस की टीमो को लगाया गया है।

ज्ञात हो बीते गुरुवार को निगोहां क्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव निवासी हंसराज मोहनलालगंज कस्बे में ई रिक्शा लेकर सवारी की तलाश में खड़े थे तभी उसके पास सवारी बनकर आये दो बदमाशो ने रजिस्ट्री कराने के लिये खुजौली बाजार से तीन लोगो को लाने की बात कहकर दौ सौ रूपये में ई रिक्शा बुक किया,जिसके बाद चालक हंसराज दोनो बदमाशो को ई रिक्शा पर बिठाकर‌ खुजौली पहुंचा तो वहा एक होटल पर रिक्शा रूकवाकर दोनो बदमाशो‌ ने एक होटल से चाय लाकर उसमें नशीला पदार्थ पिलाने के बाद नगराम के करोरा से तीन लोगो को बैठाकर रजिस्ट्री आफिस छोड़ने की बात कहते हुये दिन भर की बचत का पैसा दिये जाने की बात कही।

इसके  बाद चालक हंसराज लालच में आ गया,वह जैसे ही दोनो बदमाशो को ई रिक्शा में बिठाकर खुजौली-नगराम रोड पर स्थित एक गौशाला के पास पहुंचा ही था कि तभी उसके मोबाइल में एक फोन आ गया जैसे ही फोन उठाकर चालक बात करने चला तभी उसे बेहोशी आने लगी,जिसके बाद बगल में बैठा एक बदमाश उसे सभांलते हुये मोबाइल लेने के साथ ही ई रिक्शा की स्टेयरिंग संभाली,जिसके बाद दोनो युवक करोरा गांव के पहले स्थित एक शराब के ठेके के पास चालक को सड़क किनारे धकेल कर ई रिक्शा समेत थैले में रखे पैसे व मोबाइल लेकर भाग निकले थे‌‌।

पीड़ित की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशो पर मुकदमा दर्ज किया था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित ई रिक्शा चालक के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दो अज्ञात बदमाशो पर मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के लिये क्राइम व सर्विलांस समेत पुलिस की टीमो को लगाया गया है,कस्बे से लेकर घटना वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खगांलने पर कुछ फुटेज में बदमाश दिखे है जिन्हे ई रिक्शा‌ चालक ने पहचाना है,जिसके आधार पर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी गयी है।जल्द से जल्द घटना का सफल अनावरण कर घटना को अजांम देने वाले बदमाशो को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा जायेगा।

 समाजसेवी की स्मृति में असहाय व जरूरतमंदो को बांटे कम्बल

निगोहां क्षेत्र के उतरावां गांव में रविवार को समाजसेवी स्व० भगवती प्रसाद मिश्रा की स्मृति में उनके बेटे सचिन मिश्रा ने 200 असहाय व जरूरतमंदो को ठंड से बचाने के लिये कम्बलो का वितरण किया।कार्यक्रम में पहुंचे लोग कंबल पाकर काफी खुश दिखाई दिये।सचिन मिश्रा ने बताया कि गरीबों की सेवा करने से मुझे एक अलग प्रकार की ऊर्जा मिलती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।इस मौके पर कुलदीप सिंह,राजन मिश्रा,शिवम सिंह,जैद मोहम्मद,मोनू शुक्ला,सौरभ मिश्रा,अभिषेक शुक्ला,शशीकान्त शुक्ला,रवीकान्त शुक्ला समेत काफी संख्या‌ में ग्रामीण मौजूद रहे।

 नशे में धुत युवक बाइक लेकर सड़क पर गिरकर हुआ घायल

मोहनलालगंज कस्बे के मौरांवा रोड पर शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में बाइक चला रहे युवक सचिन निवासी मौरांवा जनपद उन्नाव नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद बाइक अनियंत्रित हो गयी ओर सड़क पर गिर पड़ी,जिसमें बाइक सवार सचिन अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसलकर गिर पड़ी।दुर्घटना में घायल बाइक चालक सचिन को पुलिस इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी।

नगराम में बाइको की भिड़त में दो युवक घायल

नगराम थाना के करोरा निवासी हिमांशु (18वर्ष) अपनी मौसी गुलशन की मगंलवार को होने वाली शादी की तैयारियो के लिये कमालपुर बिचलिका के बल्दीखेड़ा गांव गया था,जहां से रविवार की देर शाम वो अपने ममेरे भाई रूपेश(19वर्ष) के साथ रिश्तेदार की बाइक लेकर काम से निकला था। कुशभिठा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने हिमांशु की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।जिसके बाद दोनो छिटककर दूर जा गिरे ओर गम्भीर रूप से घायल हो गये।दुर्घटना के बाद दूसरी बाइक सवार मौके से भाग निकले।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन दोनो घायलो को इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये।डाक्टर ने दोनो की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर दिया।जिसके बाद परिजन दोनो घायलो को इलाज के लिये ट्रामा टू लेकर गये।जहां भर्ती कर दोनो का इलाज जारी है, हालत गम्भीर बनी हुयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *