अम्बेडकरनगर:नगर पालिका टांडा के कार्यालय का DM ने किया निरीक्षण,क्लिक करें और भी खबरें

-पटल प्रभारी व कर्मचारियों से वार्ता कर उनके दायित्वों की जानकारी ली

  • REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

अंबेडकर नगर।जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने नगर पालिका परिषद टांडा के विभिन्न कार्यालयों,पटलों का किया निरीक्षण।इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के विभिन्न पटलों पर कार्यरत पटल प्रभारी/कर्मचारियों से वार्ता कर उनके दायित्वों की जानकारी ली तथा अभिलेखों के रख रखाव का भौतिक अवलोकन किया।इस दौरान अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया तथा कार्यालय में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था पाई गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नजूल अनुभाग,लेखा अनुभाग, कर अनुभाग,जल कल विभाग,अवर अभियंता सिविल कार्यालय,सहित अन्य अनुभव पटलों का निरीक्षण किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने पेंशन से संबंधित लंबित मामलों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए। नजूल अनुभाग के निरीक्षण के दौरान नजूल रजिस्टर में दाखिल खारिज एवं अमल दरामद के मामलों के निस्तारण में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन कर 7 मार्च, 2024 के उपरांत दाखिल खारिज एवं अमल दरामद के प्रकरणों की जांच कर 10 दिन में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा समिति की रिपोर्ट आने तक अमल दरामद एवं दाखिल खारिज पर रोक लगाई। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टांडा एवं सभासदों,सम्भ्रांत नागरिकों एवं पत्रकार बंधुओं के साथ बैठक कर टांडा नगर को एक मॉडल नगर पालिका के रूप में विकसित करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान आम जनमानस की समस्याओं, हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स, आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।अधिशासी अधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा डॉ शशि शेखर, अधिशासी अधिकारी टांडा/अपर उप जिलाधिकारी सहित नगर पालिका परिषद टांडा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

जल जीवन मिशन योजना को लेकर जिलाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक

अंबेडकर नगर।  जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन योजना( हर घर नल योजना) के अंतर्गत संचालित/ निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की ब्लॉकवार एवं योजनावार गहन समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्धारित समय पर परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु अपेक्षित दैनिक प्रगति कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा चेतावनी देते हुए कार्यादायी संस्थाओं को प्रत्येक परियोजना पर अलग-अलग टीमों, अधिक से अधिक मानव संसाधन एवं मशीनरी लगाकर समस्त कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर नल परियोजना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है और इस परियोजनाओं का उद्देश्य जन सामान्य को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है,सभी परियोजनाओं की गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।उन्होंने जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता व जे ई को नियमित परियोजना स्थलों का भ्रमण करने तथा कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं तीव्र गति से करना सुनिश्चित करने तथा रोजाना के प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला पंचायती राज्य अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एक्सईएन विद्युत सहित संबंधित कार्यकारी संस्था के पदाधिकारी एवं समस्त ब्लॉकों के जे ई जल निगम उपस्थित रहे।

टांडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर जनपद के टांडा कोतवाली में तैनात कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुंभ के निर्देश और क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार के मार्गदर्शन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त की।गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित वारंटी गिरीश मांझी को गिरफ्तार किया गया। यह वारंटी टांडा कोतवाली क्षेत्र के छज्जापुर उत्तरी गांव का निवासी है और न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू वाद संख्या 242/12 और अपराध संख्या 06/05 में आरोपी था, जिसके खिलाफ धारा 392, 411 और 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई चल रही थी।गिरफ्तारी की यह कार्रवाई बृहस्पतिवार को उप- निरीक्षक दिनेश कुमार राय,सुमित चौधरी,और चमन सिंह द्वारा की गई। पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ दबिश देकर गिरीश को उसके घर से गिरफ्तार किया।कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि आरोपी गिरीश के खिलाफ अब विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

स्कूल जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में अकबरपुर रोड पर नवानगर के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। सुबह करीब साढ़े पांच बजे नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में 12वीं के छात्र सुरेंद्र पाल को एक अज्ञात पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। सुरेंद्र पाल,जो पट्टी मुईयन का निवासी था, साइकिल से कोचिंग जा रहा था। टक्कर के बाद छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के दौरान आसपास मौजूद छात्रों और राहगीरों ने मदद का प्रयास किया और 112 व 108 नंबर पर संपर्क किया। हालांकि, गंभीर हालत देखते हुए उसे मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। विद्यालय में छात्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शिक्षकों और छात्रों ने दो मिनट का मौन रखा।प्रभारी राजीव सागर ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।

सम्मनपुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अम्बेडकर नगर जनपद अम्बेडकरनगर की थाना सम्मनपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मु.अ.सं. 248/24 के तहत दर्ज गंभीर धाराओं और पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त आकाश पुत्र मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी आकाश, ग्राम पेठिया,थाना सम्मनपुर का निवासी है।उसे 12 दिसंबर 2024 को जैनापुर तिराहे के पास से सुबह करीब 9:35 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 115 (2), 352, 351(3), 65(2) बीएनएस और 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह,उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप,कांस्टेबल सतीश यादव और कांस्टेबल अतुल यादव शामिल थे। पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया।पुलिस अधीक्षक के निर्देश और प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अपराध पर प्रभावी रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

जनपद न्यायालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली द्वारा संचालित स्कीम लीगल सर्विस यूनिट फार चिल्ड्रन के तहत बच्चों के लिये बाल अनुकूल कानूनी सेवायें, योजना 2024 के अंतर्गत बच्चों को निःशुल्क कानूनी सेवायें उपलब्ध कराये जाने तथा किशोर न्याय के अंतर्गत बालकों की सुरक्षा एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत योजना का कियान्वयन किये जाने हेतु जिला एवं तहसील स्तर पर समिति का गठन राम सुलीन सिंह जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अम्बेडकर नगर द्वारा किया गया है।उक्त समिति में अध्यक्ष के रूप में भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता,अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर एवं वरिष्ठ सदस्य के रूप में सेवा निवृित्त न्यायिक अधिकारी राम करन,तथा अन्य सदस्यों में राजेश कुमार तिवारी, डिप्टी चीफ,लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अम्बेडकर नगर में नामित पैनल अधिवक्तागण तथा पराविधिक स्वंय रोवकगण नामित हैं।जो कि नालसा की एलएसयूसी योजना में दिये गये निर्देशानुसार मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर नियमानुसार कार्य करेंगे।योजना के अंतर्गत समिति में नामित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण तथा पीएलवी को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के क्रम में लिटिगेण्ड शेड,जनपद न्यायालय परिसर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में रामकरन,सेवानिवृित्त न्यायिक अधिकारी, भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर,राजेश तिवारी,डिप्टी चीफ,एलएडीसीएस,राम नायक वर्मा, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, प्रीति सिंह,जिला बाल संरक्षण अधिकारी, शकुंतला गौतम, सदस्य, बाल कल्याण समिति, मनोज कुमार, सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड,शरद कुमार पाण्डेय व बुतूल जेहरा,असिस्टेंट, एलएडीसीएस, शिवांगी त्रिपाठी, प्रभारी, महिला थानाध्यक्ष,  संजय कुमार चतुर्वेदी,रामचन्द्र वर्मा,प्रकाश मिश्र,उपेन्द्र मिश्रा एवं राम शिरोमणि यादव,नामिका अधिवक्ता,एवं पुष्पा पाल,  सुन्द्रिका विनय मौर्या व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 आईजीआरएस को लेकर डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया बैठक

अंबेडकर नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभागवार ऑनलाइन,मुख्यमंत्री संदर्भ,जनता दर्शन समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।आईजीआरएस का निस्तारण ससमय गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करें और भविष्य में ध्यान रखा जाए कि कोई भी संदर्भ सी श्रेणी न होने पाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया कि आख्या अपलोड करने से पहले आप सभी स्वयं भी देखें,बिना देखें कोई आख्या अपलोड न किया जाए। आख्या अपलोड करने से पहले शिकायतकर्ता से बात करें,शिकायत कर्ता के संतुष्ट होने पर ही व्याख्या अपलोड किया जाए। टीम बनाकर भौतिक सत्यापन किया जाय। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।जांच शिकायत कर्ता की उपस्थिति में करे, जिससे शिकायत कर्ता संतुष्ट हो। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण पांच दिवस के अन्दर करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ता से संबंधित अधिकारी निस्तारण से पूर्व वार्ता करें। जिन प्रकरणों में ज्वाइंट आख्या हेतु निर्देशित किया गया हो उसमें संबंधित विभाग के अधिकारी ज्वाइंट निरीक्षण कर ज्वॉइंट आख्या लगाकर ही आख्या अपलोड करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आइजीआरएस को गंभीरता से लेते हुए ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को ई ऑफिस के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ.सदानंद गुप्ता,सभी उप जिलाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *