-
REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK
वाराणसी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्य के लिए ऊर्जा मंत्रालय ने 1300 करोड़ रुपये के प्रस्तावों की स्वीकृति दी है। काशी में 1300 करोड़ से बिजली के तार भूमिगत होंगे। साथ ही नया सब स्टेशन भी बनेगा।काशी में जहां-जहां ऊपर बिजली के तार दिख रहे हैं, सभी को अंडर ग्राउंड करने की तैयारी है। इसके अलावा बेहतर बिजली आपूर्ति के उद्देश्य से नए सब स्टेशन भी बनेंगे।
उपकेंद्रो पर पावर ट्रांसफॉर्मर लगेंगे। कॉलोनियों में भी ट्रांसफॉर्मर लगेंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्य के लिए ऊर्जा मंत्रालय ने 1300 करोड़ रुपये के प्रस्तावों की स्वीकृति दी है। कागजी कार्रवाई जल्द पूरी होगी।आईपीडीएस योजना 2017 में लागू होने के बाद पूरे शहर समेत कॉलोनियों तक तारों को भूमिगत करने का संकल्प लिया था। इसके बावजूद आज भी सप्तसागर, नई सड़क, मैदागिन, चौक, विशेश्वरगंज, जंगमवाड़ी से लेकर कबीरचौरा, लहुराबीर आदि जगहों पर तार ऊपर ही हैं। गर्मी में विद्युत आपूर्ति की मांग अधिक होने पर ट्रांसफॉर्मर लोड नहीं ले पाते हैं।
सब स्टेशनों से कई इलाकों में आपूर्ति हो रही है। समाधान के लिए ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काशी में नए सिरे से काम होना है। निगम की ओर से तैयार प्रस्ताव को अब स्वीकृति मिल चुकी है। नए साल से काम शुरू होने के आसार हैं। जितेंद्र नलवाया, निदेशक तकनीकी, पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का कहना है की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ऊर्जा मंत्रालय की ओर से 1300 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। काम जल्द शुरू हो, इसके लिए नियमानुसार टेंडर करने सहित अन्य कागजी कार्रवाई भी जल्द पूरी कराने की तैयारी है। तारों को भूमिगत करने के साथ ही नए सब स्टेशन बनाने, ट्रांसफार्मर मंगाए जाने, बिजली पोल लगाने सहित आपूर्ति सुधार की दिशा में कई कार्य हो।
बंद मकान को निशाना बनाकर लूट करने वाले तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
बंद मकान को निशाना बनाकर लूट करने वाले इन इन चोरों की तलाश काफी दिनों से पुलिस को थी। तीनों चोर हाइवे किनारे मकानों को निशाना बनाते थे। चोरी से पहले वे रेकी कर प्लान बनाते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी के उपकरण, बाइक सहित लाखों रुपये नकदी बरामद की है।
चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को लंका पुलिस ने सामने घाट से गिरफ्तार किया है। हाइवे किनारे बंद मकान को निशाना बनाते थे। आरोपियों के कब्जे से 11.40 लाख रुपये नकदी और चोरी करने के उपकरण और बाइक बरामद हुई है।एसीपी धनंजय मिश्रा ने बताया कि लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने लोहता के कन्हई सराय का शाहिद अंसारी, सालारपुर सारनाथ का अजय गुप्ता और जलालीपट्टी मंडुवाडीह का रहने वाला शत्रुध्न कुमार है।आरोपियों ने 16 नवंबर को हाइवे के (नरायनपुर डाफी) में बंद मकान से नकदी और आभूषण चोरी की थी। इंस्पेक्टर के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आभूषण बेचकर ग्यारह लाख रुपये इकट्ठा किए थे और चौरा माता मंदिर के पीछे नैपुरा कला डाफी से डेढ़ माह पहले चोरी के बचे सामानों को बेचकर 40 हजार रुपये प्राप्त किये थे।
नैपुरा कला डाफी की चोरी का कुछ सामान हम पहले बेचकर आपस में पैसा बांट चुके हैं। बरामद हार्डडिस्क के बारे मे पूछने पर बताया कि लगभग दो माह पहले भट्ठी लोहता में एक प्राथमिक विद्यालय से चोरी की थी। आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी है। सभी के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक संतोष नारायण पांडेय, एसआई विवेक कुमार शुक्ला, शिवाकर मिश्रा, नवीन कुमार चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह कृष्ण कांत पांडेय आदि रहे।
काशी विश्वनाथ धाम में 32 बटुक अर्चकों ने किया महारुद्र पाठ, गूंजा मंदिर परिसर, मनाई गई कॉरिडोर की तीसरी वर्षगांठ
काशी विश्वनाथ धाम की तीसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को पुरोहित के साथ अर्चक और बटुकों ने महारुद्र पाठ किया। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को तीन साल पूरे होने पर धाम में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। गुरुवार की सुबह भी महारूद्र पाठ की गूंज के साथ अनुष्ठान किया गया। शुक्रवार यानी 13 नवंबर को मंदिर के लोकार्पण को तीन साल पूरे हो रहे हैं। इस दिन भव्य आयोजन किए जाएंगे। मंदिर के लोकार्पण के ऐतिहासिक और दिव्य कार्यक्रम के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन 10 नवंबर को आयोजन शुरू हुआ, अब 13 दिसंबर तक जारी रहेगा।इन कार्यक्रमों के क्रम में गुरुवार से महारूद्र पाठ का आयोजन मंदिर परिसर में प्रारंभ किया गया। मंदिर न्यास के अर्चक पं. ओम प्रकाश मिश्र ने मुख्य पुरोहित के रूप में पूजन संपन्न कराया। मुख्य पुरोहित के साथ 32 बटुक एवं अर्चकों ने अनुष्ठान में पौरोहित्य में सहभाग किया। आराधना में यजमान की भूमिका का निर्वाह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण एवं विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह ने किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त सनातन समाज के सर्व कल्याण की कामना करता है।
जुमे की नमाज के एक दिन पहले छात्रों का हंगामा, यूपी काॅलेज के बाहर प्रदर्शन, फोर्स तैनात
यूपी काॅलेज की संपत्ति पर वक्फ बोर्ड के कथित दावे के बाद यहां का माहाैल गरमा गया है। गेट पर पुलिस की एक टीम तैनात रह रही है। वहीं, छात्रों का एक गुट भी अपनी नाराजगी जता रहा है। यूपी काॅलेज के बाहर जुमे की नमाज के एक दिन पूर्व परिसर के बाहर छात्रों प्रदर्शन करने लगे। छात्र अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नाराजगी जताने लगे। उनका कहना था कि हमारी मांगे पूरी की जाएं। वहीं, माैके पर माैजूद पुलिसकर्मियों ने जब सख्ती दिखाई और कहा कि माहाैल खराब न करें नहीं तो सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।बतादें कि यूपी कॉलेज में बीते मंगलवार को भी छात्र नेता समीर की गिरफ्तारी के बाद उसे एक सप्ताह के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। इससे नाराज छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी दी था। कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगने के लिए कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय का घेराव भी किया था। छात्रों ने बैठक कर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया और लोकतांत्रिक अंदोलन का निर्णय लिया।उन्होंने कहा था कि महाविद्यालय में बंद छात्रावास खुलवाने, कैंपस की समृद्ध परंपरा फिर संचालित करने और अनियमिताओं की जांच के लिए छात्र लोकतांत्रिक तौर पर विरोध जता रहे हैं, तो उन पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन और प्रबंध समिति के दबाव में समीर सिंह विशाल की गिरफ्तारी हुई।
बीएचयू में इन पदों के लिए हो रही भर्तीशुरू हुआ आवेदन, इस तारीख से पहले कर लें रजिस्ट्रेशन
बीएचयू में नौकरी का मौका है। यहां तीन जनवरी तक रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएचयू में रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।
समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। अगले साल तीन जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। वहीं, आठ जनवरी तक आवेदन पत्र डाउनलोड करने के साथ ही जरूरी दस्तावेज बीएचयू के होलकर हाउस में भेजना होगा। रिक्रूटमेंट एंड एसेसमेंट सेल की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस पद के लिए जरूरी योग्यता और बाकी विवरण भी देखा जा सकता है।
इनका वेतनमान 14 पे लेवल यानी कि डेढ़ लाख तक होगा। एकेडमिक स्तर पर 15 साल का अनुभव होना चाहिए।
ऐच्छिक योग्यता में पीएचडी, एलएलबी, मैनेजमेंट और ई-गवर्नेंस में काम करने का अनुभव हो। पिछले पांच साल कार्य अनुभव की ग्रेडिंग बहुत अच्छी हो।