सरोजनीनगर:समाधान दिवस में पुलिस उपायुक्त ने सुनी समस्याएं,क्लिक करें और भी खबरें

-चार प्रार्थना-पत्रों में एक का मौके पर हुआ निस्तारण

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। महीने के दूसरे शनिवार को बंथरा थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव प्रसाद पहुंचे और फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी थाने में लगभग एक घंटे रुके और जो भी शिकायतें आई उसको सुनकर निस्तारण के आदेश दिए।बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भटगांव के प्रधान पति पीनू रावत की भी थी। प्रधान पति ने पुलिस उपायुक्त को बताया कि करीब छः बीघा दस बिस्वा रकबे का चक है जिसमें उनका हिस्सा है लेकिन कुछ लोगों ने पूरी जमीन को जबरन जोतकर उसमें सरसों की बुआई करा दी है। उनका कहना है कि उन्होंने इस मामले का वाद न्यायालय में भी दायर कर दिया है, लेकिन विपक्षियों से उन्हें खतरा सता रहा है। प्रधान पति पीनू ने पुलिस सुरक्षा की मांग की। इसके अलावा थाना समाधान दिवस में तीन और मामले आए। यह तीनों भी जमीन से ही संबंधित थे। कुल सभी चार मामलों में एक का निस्तारण करा दिया गया शेष में जांच के लिए कहा गया है। जन शिकायतों की सुनवाई के बाद डीसीपी केशव प्रसाद ने जांच अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित भी किया। इस मौके पर थाना प्रभारी राम सिंह सहित थाने के अन्य पुलिस कर्मी और लेखपाल आदि मौजूद रहे।

 बंथरा में शिव मंदिर की स्थापना के दौरान निकली बारात

शनिवार को बंथरा गांव में शिव भक्तों ने भोले शंकर की बारात बड़े धूमधाम के साथ निकाली। आगे-आगे फूलों से सजे-धजे वाहन पर शिव, पार्वती, गणेश और नंदी की मूर्ति उसके पीछे ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते श्रद्धालुओं की कतार थी ‌महादेव की बारात में आतिशबाज़ी के साथ अबीर, गुलाल भी खूब उड़ा। जिसमें शिवभक्त सराबोर दिखे। इसी तरह श्रद्धालुओं ने मूर्ति के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। नवनिर्मित शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना से पहले परंपरा के अनुसार बारात के साथ इन मूर्तियों को पांच मंदिरों में ले जाया गया। इन सभी मंदिरों में पहुंचने पर विधि विधान पूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराए गए। इसके बाद मूर्तियों के साथ निकली शिव बारात वापस जगदेश्वर मंदिर लौटी। इसके बाद आचार्यो ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि पूर्वक मूर्तियों की स्थापना कराई। बाद में विवाह की सारी रस्में अदा की गई। घराती और बरातियों के लिए भोजन आदि की भी व्यवस्था थी। बारात में शामिल लोगों ने रात को भोजन भी किया। आयोजक गोवर्धन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम प्रभू की इच्छा से संपन्न हुआ, वो तो सेवक मात्र हैं, उन्होंने बारात में शामिल भक्तगणों का आभार भी व्यक्त किया। आचार्य अनुज पांडे कहते हैं कि इस तरह के कार्यक्रम तो हर एक को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति के आगे सब बेकार है। यही एक साधन है जिससे इंसान मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है।

जालसाज ने पांच लाख रुपए की मदद का झांसा देकर 45000 हड़पे

तीन महीने पहले मोबाइल फोन के जरिए एक महिला को जाल साज ने फोन करके पांच लाख रुपए की मदद करने का झांसा देकर 45000 रुपए ठग लिए। इसकी जानकारी जब विवाहिता के पति को हुई तो उसने इसका मुकदमा सरोजनी नगर थाने में दर्ज कराया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल करके जाल साज का पता लगाने का प्रयास कर रही है।सच्चिदानंद पुत्र रामसनेही ग्राम सभा राजमलपुर थाना रसंडा जिला बलिया वर्तमान पता सतीश जायसवाल निवासी जयराजपुर थाना सरोजनीनगर ने बताया कि बीती 4 सितंबर 2024 को मेरी पत्नी रिंकू देवी के मोबाइल पर फोन आया उसने अपना नाम हर्षा साईं बताया और मेरी पत्नी से कहा कि आपकी मदद करना चाहता हूं, मेरी पत्नी ने मना किया परंतु फिर भी उसने दोबारा मेरी पत्नी के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल करके बताया कि आपको मैं पांच लाख रुपए भेज रहा हूं आप अपना पासबुक व आधार कार्ड की फोटो खींचकर भेजिए और मेरी पत्नी को विश्वास में लेकर मेरी पत्नी पासबुक आधार कार्ड फोटो मंगा लिया और कहने लगा कि इनकम टैक्स के लिए 18000 रुपए मेरे फोन पर भेज दो और मैं आपको पांच लाख रुपए भेज रहा हूं। सच्चिदानंद का कहना हैं कि मेरी पत्नी इसी के लालच में आ गई और उसने जालसाज के अकाउंट में 45000 रुपए डाल दिए और उसने धोखाधड़ी करके पैसा ले लिया अब मैं जब उसको फोन करता हूं तो कहता है कि जो तुमको करना है कर लेना।

 तालाब से हो रहा अवैध मिट्टी खनन का कार्य

बंथरा क्षेत्र के सादुल्लानगर गांव में नवनिर्मित एक निजी वेयरहाउस की पटान अवैध रूप से मिट्टी खनन की गई है। बताया जाता है कि वेयर हाउस की पटान गांव में ही स्थित एक तालाब से अवैध रूप से मिट्टी खनन करके की गई और इससे पूर्व बीतें कई दिनों से रात में जेसीबी मशीनों के साथ दर्जन भर ट्रैक्टर ट्राली से तालाब की खुदाई करते हुए वेयरहाउस की पटान का काम किया जा रहा है। क्षेत्र में अवैध खनन से संबंधित मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। बावजूद खनन माफिया बेखौफ होकर विभागीय अधिकारियों से साठ-गांठ कर क्षेत्र में कृषि योग्य अथवा तालाब की अवैध रूप से मिट्टी खोदकर मोटा मुनाफा कमाने के साथ सरकार को भारी राजस्व की धनहानि कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *