LUCKNOW:विपक्षी दलों की सरकारों में सुस्त रही विकास की रफ़्तार-मुख़्यमंत्री

-बीस करोड़ का बेरोजगारी भत्ता बाटने में प्रचार प्रसार पर खर्च हुआ 15 करोड़ 

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मंगलवार को बजट सत्र के दौरान यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए हमला बोला।मुख्यमंत्री नें कहा कि समाजवादी सरकार नें बीस करोड़ करोड़ रूपये का बेरोजागरी भत्ता बांटने के लिए प्रचार-प्रसार पर पंद्रह करोड़ रूपये खर्च कर दिया। संसाधनों से भरपूर होने के बावजूद यूपी में विकास की रफ्तार विपक्षी दलों की सरकारों के उदासीन रवैये से सुस्त रही।जबकि वर्ष  2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद विकास का पहिया तेजी से घूमा है और देश की जीडीपी में प्रदेश की हिस्सेदारी 9.2 फीसदी हुई।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि  समाजवादी पार्टी की सरकार में बीस  करोड़ रुपये की बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए 15 करोड़ रुपये कार्यक्रम के आयोजनों के लिए खर्च कर दिया गया था। सपा डॉ राम मनोहर लोहिया का नाम तो लेती है, लेकिन वह उनके मूल्यों और आदर्शों से दूर जा चुकी है।मुख्यमंत्री नें कहा कि समाजवादी पार्टी न डॉ लोहिया के बताए आचरण के अनुरूप कार्य कर रही है और न ही उनके बताए आदर्शों पर चल रही है।

सच्चा समाजवादी वह है जो संपत्ति और संतति से दूर रहे

मुख्यमंत्री नें कहा कि डॉक्टर लोहिया ने कहा था कि एक सच्चा समाजवादी वह है जो संपत्ति और संतति से दूर रहे, यह तो आपकी पार्टी के आचरण से देख सकते हैं। आदर्श के रूप में उन्होंने भारत के लिए कहा था कि राम, कृष्ण और शंकर यह जब तक भारत के तीन आदर्श हैं। तब तक भारत का कोई बाल बांका नहीं कर सकता है। इन तीनों देव महापुरुषों पर समाजवादी पार्टी का कोई विश्वास नहीं है, क्योंकि ये लोग भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं।विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य और सबसे अधिक संसाधन होने के बावजूद 1950 से 2017 तक प्रदेश की जीएसटीपी 12.75 लाख करोड़ तक पहुंच सकी। जबकि 2017 में जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास जताया और पिछले आठ सालों में प्रदेश की जीएसडीपी दोगुना से अधिक होकर 2024-25 में 27.51 लाख करोड़ होने जा रही है। देश की जीडीपी में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश, देश के अंदर दूसरे स्थान पर है।

93514 रुपये है प्रति ब्यक्ति आय 

यूपी के मुख्यमंत्री नें  कहा कि वर्ष 2023-2024 में देश की जीडीपी की वृद्धि दर 9.6 प्रतिशत है, जबकि उत्तर प्रदेश की वृद्धि दर 11.6 प्रतिशत रही है। 2016-2017 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय मात्र 52671 रुपये थी वर्ष 2023-2024 में 93514 रुपये है। 2016-17 में कुल राजस्व प्राप्तियां 2 लाख 56 हजार रुपये हुईं थीं। चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी महीने तक ही 04 लाख 10 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *