मोहनलालगंज: नेताओं की रिहाई को लेकर भाकियू ने कोतवाली में किया प्रदर्शन,क्लिक करें और भी खबरें

 -जेल में बंद किसान नेताओ की रिहाई को लेकर 

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA
    EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।गौतमबुधनगर  में जेल में‌ बंद आंदोलनकारी किसान नेताओ की सम्मान रिहाई की मांग समेत प्राधिकरणो की समस्याओ को लेकर भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने मगंलवार को मोहनलालगंज कोतवाली में नारेबाजी करते हुये जोरदार धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान किसान नेता व कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने पर अड़े रहे।जिसके बाद पुलिस ने किसान नेताओ समेत कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर पुलिस बस से ईको गार्डेन भेज दिया।जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने बताया जेल में बंद गौतमबुद्वनगर के किसानो की सम्मान रिहाई समेत तीन प्रधिकरणो की मांगो का मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को सौंपा गया है।यदि प्रदेश सरकार ने किसान नेताओ को जेल से सम्मान रिहा ना किया तो भाकियू बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।

 बीमारी से परेशान बुजुर्ग महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या

मोहनलालगंज कस्बे में पेट की गम्भीर बीमारी से परेशान बुजुर्ग महिला ने बीते सोमवार को प्लास्टिक की पिपिया में भरा रखा डीजल व मोबियल अप‌ने ऊपर डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनो ने मृतका के शव का पीएम कराये जाने से मना कर दिया।मोहनलालगंज कस्बे के मौरावां रोड पर बने मकान में बुजुर्ग किशाना देवी(80वर्ष) अपने बेटो के साथ रहती थी।बेटे लखन लाल ने बताया मां किशाना को पेट में गैंस बनने के चलते असहनीय पीड़ा होती थी ओर वो दर्द बर्दाश्त नही कर पाती थी,काफी इलाज कराने के बाद भी उन्हे आराम नही मिल पा रहा था,सोमवार की दोपहर को मां किशाना घर पर अकेली थी तभी उन्हे पेट में गैंस बनने पर असहनीय पीड़ा होने लगी बर्दाश्त ना कर पाने पर मां ने कमरे में प्लास्टिक की पिपिया में भरा रखा डीजल मिला हुआ मोबियल अपने ऊपर उड़ेल कर माचिस से आग लगा ली ओर धू-धू कर जलने लगी,मां की चीख पुकार सुनकर व कमरे से धआ निकलता देख मौके पर पहुंचे बेटे आग बुझाकर गम्भीर रूप से झुलसी बुजुर्ग मां को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने सिविल अस्पताल इलाज के लिये रेफर किया लेकिन परिजन बुजुर्ग को घर लेकर चले आये,जहां देर शाम हालत बिगड़ने पर बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो बेटो ने बुजुर्ग मां के शव का पीएम कराये जा‌ने से मना कर दिया जिसके बाद पुलिस ने बेटे से लिखित लेने के बाद शव को उनके सुपुर्द कर दिया।

 15 हजार के ईनामी जालसाज को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

मोहनलालगंज पुलिस ने असली किसानो की जगह नकली किसान खड़ा कर फर्जी दस्तावेजो के सहारे किसानो की बेशकीमती जमीनो की रजिस्ट्री करने वाले 15हजार रूपये के ईनामी जालसाज राज कुमार उर्फ लाल चन्द्र निवासी चोरहापुर मजरा अनैया खरगापुर थाना नगराम को मगंलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया जालसाज राज कुमार उर्फ लाल चन्द्र ने क्षेत्र के जैतीखेड़ा गांव निवासी लव सिंह की दो जमीनो को फरवरी माह में फर्जी किसान व प्रपत्रो के सहारे विक्रय कर लाखो रूपये हड़प लिये थे,जानकारी होने पर पीड़ित लव सिंह ने आरोपी राज कुमार समेत उसके साथियो पर धोखाधड़ी,जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमें दर्ज कराये थे।25मई को पुलिस ने फर्जी किसान भगवती समेत मोहित व धीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।लेकिन जालसाज राजकुमार को गिरफ्तार करने में नाकाम रही थी।डीसीपी ने फरार जालसाज पर 15हजार रूपये का ईनाम घोषित करते हुये गिरफ्तारी के लिये सर्विलांस सेल समेत पुलिस टीमो को लगाया था।मगंलवार को सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीमो ने ईनामी जालसाज राजकुमार उर्फ लालचन्द्र को निगोहां स्टेशन मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

डीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण,जरूरतमंदो को बांटे कंबल
ग्रामीणो ने डीएम से की भीषण ठंड में चिन्हित  स्थानो व चौराहो पर अलाव न जलने की शिकायत

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मगंलवार की सुबह मोहनलालगंज पहुंचकर नगर पंचायत द्वारा कस्बे में बनाये गये रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त मिली ओर बिस्तर भी साफ मिले।डीएम ने रैन बसेरे में पानी,गर्म पानी,शौचालय आदि व्यवस्थाओ को देखते हुये संबंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दियें।उन्होने कहा रैन बसेरे में आने वाले व्यक्तियो को सर्दी से बचाव के लिये रजाई कम्बल आदि की व्यवस्था मुहैया कराई जाये।यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में रात ना बिताये।ऎसे व्यक्तियो को तत्काल रैन बसेरे में ठहराया जाएं। ग्रामीणो ने भीषण ठंड पड़ने के बाद भी तहसील क्षेत्र के चिन्हित सार्वजनिक स्थानो व चौराहो स्थानो पर अलाव ना जलवाये जाने की शिकायत करते हुये नगर पंचायत द्वारा भी कुछ एक स्थानो पर अलाव जलवाये जाने की खा‌नापूर्ति की जा रही है।डीएम ने मौके पर मौजूद एसडीएम बृजेश वर्मा व ईओ मनीष राय को निर्देश देते हुये कहा सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहो पर अलाव जलाने की व्यवस्था शत प्रतिशत सुनिश्चित हो‌।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जायें।डीएम ने रैन बसेरे का निरीक्षण करने के बाद एक दर्जन के करीब जरूरतमंदो को ठंड से बचाने के लिये कम्बलो का वितरण किया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम बृजेश वर्मा,ईओ मनीष राय,चेयरमैन राजेश,प्रतिनिधि अजय पांडे मौजूद रहें

डीएम के आदेश के बाद भी चिन्हित स्थानो पर नही जले अलाव….

रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने भले ही ग्रामीणो की शिकायत पर एसडीएम व तहसीलदार को तहसील क्षेत्र में चिन्हित सार्वजनिक स्थानो व चौराहो पर अलाव जलवाये जाने के निर्देश दिये जिसके बाद भी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानो व चौराहो पर अलाव की व्यवस्था नही कराई गयी।जिसके चलते लोग ठंड में ठिठुरते दिखे।तहसील अफसरो की खराब प्रणाली को लेकर क्षेत्रीय लोगो ने नाराजगी जताई है।

तहसील क्षेत्र में अलाव जलवाये जाने के लिये चिन्हित स्थान…..

मोहनलालगंज तहसील गेट, खुझौली चौराहा, धरमावतखेड़ा मोड़ चौराहा, निगोहा बस स्टाप, मदापुर चाैराहा, नगराम मोड़, राम गुलाम होटल के सामने (निगोहा), समेसी में मौर्या मार्केट, नगराम में नगर पंचायत कार्यालय, बैंक आँफ इण्डिया, हरदोईया, गंगागंज सलेमपुर में अवधराम होटल, बहरौली में जवाहरलाल इण्टर कालेज, अमेठी में पंजाब नेशनल बैंक, काजियाना चौराहा, नवीनगर चौराहा, करोरा बाजार, कपेरा मदारपुर, गंगागज चौराहा, नरपतखेड़ा बाजार, शिवलर चौराहा, गजरिया फार्म तिराहा, हबुवापुर जेल के पास, गोंसाईगंज बस स्टाप, पावर हाउस के पास।

बैखोफ चोरो ने दो चोरी की घटनाओ को दिया अजांम
-हुलासखेड़ा‌ में बैखोफ चोरो ने महिला के घर का ताला तोड़कर 25 किलो पीतल का बटुवा व किसान के खेत की बोरिंग के इंजन का पंखा व अन्य सामान

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में बैखोफ चोरो ने दो अलग अलग चोरी की घटनाओ को अजांम देते हुये एक बंद घर का ताला तोड़कर बक्से में रखा 25किलो वजन का पीतल का बटुआ समेत किसान के खेत की बोरिंग में लगे इंजन का पंखा समेत अन्य सामान चुरा ले गये।दोनो ही घटनाओ के पीड़ितो ने पुलिस से शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की है।बैखोफ चोरो ने पहली चोरी की घटना सोमवार की देर रात हुलासखेड़ा मजरा कटुवाखेड़ा गांव में अजांम देते हुये महिला शांति के बंद घर का ताला तोड़कर बक्से का कुंड उखाड़कर उसके अंदर रखा 25किलो वजन का पीतल का बटुवा(पुराना बर्तन)चुरा ले गये।पीड़िता शांति ने बताया बीते सोमवार को घर में ताला बंदकर अपने बेटे व बहू के साथ अपनी बेटी के मायके आजादपुर गयी हुयी थी।दूसरी चोरी की घटना हुलासखेड़ा गांव में किसान विजय चन्द्र तिवारी के खेत में अजांम‌ देते हुये बोरिंग में लगे इंजन का पंखा व अन्य सामान बैखोफ चोर खोल ले गये।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ितो ने तहरीर दी है जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *