LUCKNOW_CRIME:पति ने पत्नी की पिटाई कर नाले में फेंका,क्लिक करें और भी खबरें

-पीड़ित की मां ने दी आरोपी पति के खिलाफ तहरीर,रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस 

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।राजधानी के सुशान्त गोल्फ सिटी के अहिमामऊ गांव के पास एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेहरहमी से पिटाई कर उसे नाले में फेंक दिया। आस पास के लोगो ने शोर सुनकर उसे अस्पताल भिजवाया तथा परिजनों को सूचना दी। पीड़िता की मां ने सुशान्त गोल्फ सिटी थाने पर बेटी के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना सुशान्त गोल्फ सिटी के फतेहपुर मजरा कटरा बक्कास निवासी पीड़िता की मां कुसमी देवी ने बताया कि उसकी बेटी प्रीती का विवाह दस वर्ष पूर्व मोअज्जम नगर गांव निवासी जसवंत उर्फ मुन्नू के साथ हुई थी। वह अक्सर शराब पी कर उसे मारता पीटता था। जिसके कारण वह एक वर्ष से मायके में ही थी। वह अपना खर्च चलाने के लिए अहिमामऊ के पास घरों में काम करती थी। मंगलवार की सुबह वह काम करने के लिए घर से निकली थी,उसी दौरान  उसके पति ने रास्ते मे रोककर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे पास के नाले में फेंक दिया। आसपास के लोगो ने महिला का शोर सुनकर बाहर निकाल कर परिजनों को फोन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे गंभीर हालत में पास के एक निजी नरसिंह होम में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है,जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मजदूर की कोठरी गिरी,कोई हताहत नहीं 

नगराम के बहरौली गांव निवासी मजदूर कल्लू मनिहार की जर्जर कोठरी मंगलवार सुबह दीवाल समेत भरभरा कर गिर गई। दिन होने की वजह से रास्ते में गिरी दीवाल से कोई हादसा नहीं हुआ । कल्लू परिवार समेत कच्ची कोठरी से सटे घर में रहते हैं। गिरी कोठरी के अंदर रखे लकड़ी कंडे सहित कुछ घरेलू सामान मलवे के नीचे दब गया । जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लेखपाल अशोक कुमार द्वारा कोठरी गिरने से हुए नुकसान की आकलन रिपोर्ट भेज कर अहेतुक सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया गया ।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी 

कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में बीती रविवार रात दबंग किरायेदारों ने छींटाकशी का विरोध करने पर पड़ोस में रहने वाले युवक की जान लेने की नियत से असलहे से फायर झोंक दिया जिससे युवक बाल बाल बच गया। वहीं उक्त दबंगों ने उसी दिन देर रात्रि पेट्रोल से कपडे में आग लगा पीड़ित के मुख्य द्वार से घर में फेक फरार हो गए ‌वही पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने के  बाद घटना के तीसरे दिन आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित गोल्डन सिटी अलीनगर सुनहरा निवासी मनोज मिश्रा के अनुसार उनके पड़ोस में रहने वाले श्रीवास्तव के मकान में किराये पर समीम खान और योगेश यादव नामक दो युवक रहते है जो अराजकतत्व है और मोहल्ले में रहने वाली लड़कियों पर छींटाकशी करते रहते है। कई बार मना करने पर भी ये लोग नहीं मानते है इसी रंजिश के चलते रविवार रात्रि करीब 9 बजे जान से मारने की नियत से पीड़ित के सिर पर असलहे से फायर कर दिया जिससे वह बाल बाल बच गया पुन ईट से हमला कर सिर दो जगहे से फोड़ लहूलुहान कर दिया और असलहा लहराते हुए भाग निकले। पुनः तड़के करीब तीन बजे घर मे पुराने कपड़े मे पेट्रोल डाल कर गेट के ऊपर से घर में फेक दिया जिससे आग लग गई और काफी सामान और अनाज, कपड़े जल गये। मौका रहते पीड़ित परिवार ने आग पर काबू पा लिया और कंट्रोल नंबर पर सूचना देते हुए स्थानीय चौकी प्रभारी को घटना की जानकारी दे नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की नामजद शिकायत पर सोमवार को आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एल्डिको उद्यान प्रथम सब्जी मंडी से युवक का कीमती आई फोन चोरी , रिपोर्ट दर्ज

आशियाना थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको उद्यान प्रथम सब्जी मंडी से युवक का कीमती आई फोन चोरी हो गया।। जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय आशियाना थाने पहुंच पुलिस से शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित सरथुआ निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र सहदेव के अनुसार वह बीते 15 दिसम्बर रविवार शाम वह आशियाना थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको उद्यान प्रथम सब्जी मंडी गया था उस दौरान चोरों ने उसका कीमती आई फोन पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर खोजबीन करने के बाद उसने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

नियुक्ति के नाम पर वन स्टाफ सेन्टर महिला कर्मी ने साथी संग मिलकर हड़पे 4 लाख 70 हजार रूपये 

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित लोकबंधु अस्पताल में स्थित वन स्टाफ सेन्टर में केयर टेकर के रूप में कार्यरत महिला कर्मी ने अपने एक साथी संग मिलकर दो वर्ष पूर्व सीएचओ पद पर नियुक्ति कराने के नाम पर एक युवक से 4,70 हजार रुपया आनलाइन ट्रांसफर करा हड़प लिए। पीड़ित ने पुलिस मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से नामजद लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से ग्राम व पोस्ट बिदोखर मेदनी, जनपद हमीरपुर का निवासी मो० रफीस खान पुत्र इस्माइल खान के अनुसार बीते वर्ष 2022 में सीएचओ पद की रिक्तियां आयी थी।जिसमें पीड़ित ने अपनी नफीसा बानों, स्वेता सिंह व मोहसिन खान को नियुक्ति कराने हेतु समस्त औपचारिकताप पूर्ण करके आवेदन किया था।नफीसा बानों के साथ वन स्टॉप सेंटर में केयर टेकर के पद कार्यरत हेमलता ने नफीसा बानों को बताया कि किसी बात की चिंता मत करना मेरे जानने वाले मनोज वर्मा है जिनसे कहकर सीएचओ पद पर नियमित नियुक्त करवा दूंगी । इस पर विश्वास कर नफीसा बानो , स्वैता व मोहसिन खान को सीएचओ पद पर नियुक्ति के लिए मनोज वर्मा के खाते में ऑनलाइन कुल रुपया 4,70 हजार रुपये भेजा गया। जब नफीसा बानों, स्वेता व मोहसिन खान की नियुक्ति सीएचओ पद पर नहीं हो पाया तो दिया गया रूपया वापस मांगा तो उसके ‌द्वारा लगातार आश्वासन पर आश्वसन दिया जाता रहा लेकिन पैसे वापस नहीं किये और ज्यादा दबाव डालने पर पैसा देने से साफ साफ मना कर दिया गया। जिसकी शिकायत उसने पुलिस महानिदेशक कार्यालय पहुंच मदद की गुहार लगाई। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर आलाधिकारियों के आदेश पर अमानत में ख्यानत की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

मकान खाली कराने को लेकर दबंगों ने महिला से की दबंगई , मुकदमा दर्ज

आशियाना थाना इलाके के बंगला बाजार में रहने वाली महिला के घर सोमवार सुबह जबरन घर में घुसे दबंगों ने मकान पर कब्ज़ा करने की नियत से महिला संग अभद्रता मारपीट करते हुए घर छोड़कर भाग जाने की हिदायत धमकी देने लगे। दबंगई से दहशत में आई पीड़िता ने आशियाना थाने दबंगो के खिलाफ शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित बंगला बाजार निवासिनी समापरवीन पत्नी मो० उमर के अनुसार सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने दोनो बच्चों के साथ घर का काम कर रही थी उस दौरान अचानक मो० अब्बास मो० कलीम व इमरान एवं 3-4 अन्य लोगों के साथ उसके घर में जबरन घुस गए और पीड़िता सहित उसके बच्चों संग गाली गलौज मारपीट करने के साथ उसे घर छोड़कर भाग जाने की हिदायत दे जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने पीडिता को पकड़ कर धक्का देते हुए घर से बाहर ढकेलने लगे पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर आरोपित उसे घर छोड़कर भाग जाने की हिदायत दे जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। वहीं घटना की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *