-लखनऊ पुलिस नें की लोगो से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
-
REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। कांग्रेसी कार्यकर्ता की मौत को लेकर जहाँ शियासत गर्म हो गईं है। वही उनके चाचा मनीष कुमार पाण्डेय नें हुसैनगंज थाने में

मुकदमा दर्ज कराया है। वही लखनऊ पुलिस नें अफवाह न फैलाने की अपील भी की है।राजधानी के गोमतीनगर के विज्ञान खण्ड- 1 छोटा मटवारा के मनीष पाण्डेय नें थाना हुसैनगंज में दी गईं तहरीर में कहा है कि उनका भतीजा प्रभात कुमार पाण्डेय उम्र लगभग 31 वर्ष का है। मौजूदा समय में गोमतीनगर के एमीटी कालेज के सामने पी०जी० मे रहता था। आज शाम लगभग 4.15 के आस पास मुझे काग्रेस दफ्तर से 9889159937 से फोन आया की आपका भतीजा हमारे कार्यालय मे दो घंटे से बेहोश पडा हुआ है। उसके बाद तत्काल मैने परिचित सन्दीप को कार्यालय भेजा जहां उसने देखकर मुझे बताया की प्रभात के हाथ पैर ठंडे गये है। फिर सन्दीप और काग्रेस दफ्तर के कुछ लोग सन्दीप के दबाव डालने के बाद उसे एक इनोवा गाडी से सिविल अस्पताल ले कर आये जहां डाक्टरो ने प्रभात को मृत घोषित कर दिया।चाचा मनीष कुमार पाण्डेय नें तहरीर में कहा है कि मेरा भतीजा पी.जी. मे रहकर तैयारी कर रहा था वो काग्रेस कार्यालय कैसे पहुंचा।मुझे नही पता, मेरे भतीजे को पूर्व में भी कोई बीमारी नहीं थी, पर ऐसा लगता कि उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है। मुझे लगता है कि अज्ञात कारणो से सम्भवतः उसकी हत्या की गयी है।हुसैनगंज पुलिस नें तहरीर पर हत्या का मामला अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।
लखनऊ पुलिस नें की अपील अफवाहों पर न दे ध्यान
लखनऊ पुलिस नें अपील की है कि अफवाहों पर कदापि ध्यान न दे। लखनऊ पुलिस नें स्पष्ट किया है कि आज लगभग 17:00 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे (28 वर्ष), निवासी सहजनवा, गोरखपुर, को कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय से सिविल अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्हें मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मृतक को आखिरी बार कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय में देखा गया था, जहां वह बेहोशी की हालत में पाए गए। डॉक्टरों के अनुसार, प्रथम दृष्टया उनके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।अपील में पुलिस नें यह भी कहा है कि मामले की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा। पुलिस विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए त्वरित और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करेगी।घटना के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों पर लखनऊ पुलिस का पक्ष है कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर किसी भी प्रकार का बल प्रयोग किया ही नहीं गया था। इस घटना से जोड़कर गलत जानकारी व अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी ताकि कानून व्यवस्था और शांति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाये, किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। इस संवेदनशील मामले में सभी की भावनाओं का आदर किया जाएगा, और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सहित नेताओ ने लगाये आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस मामले को लेकर कहा है हम गांधी जी की विचारधार को मानने वाले लोग हैं। शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराने की मंशा से विधानसभा की ओर जा रहे थे। कांग्रेसजनों की आवाज को दबाने की मंशा से एक दिन पूर्व ही प्रदेश भर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा था।उन पर राजधानी लखनऊ न आने का दबाव बनाया जा रहा था।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से हम मांग करते हैं कि मृतक प्रभात पांडेय के परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये ।इसके आलावा कांग्रेस के शीर्ष लीडरों ने भी तमाम आरोप सरकार पर लगाये है ।
नोट:जाने X.COM पर राहुल और प्रियंका तथा अजय राय ने क्या कहा
https://x.com/INCUttarPradesh/status/1869427060101525753
https://x.com/priyankagandhi/status/1869419563290407366
https://x.com/RahulGandhi/status/1869385713755509181
नोट :-यह अवश्य देखें :
https://x.com/lkopolice/status/1869456333277479285