Breaking News

अम्बेडकरनगर:खाद्य विभाग की छापेमारी,अतुल स्वीट हाउस में नष्ट कराया 16 किग्रा छेना,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

अम्बेडकरनगर।जिलाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 श्रवण कुमार त्रिपाठी तथा नायब तहसीलदार आलापुर राज कपूर के निर्देशन में आगामी दीपावली एवं छठ पूजा पर्व के अवसर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा विशेष अभियान चलाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी करते हुए अपमिश्रण के संदेह पर मिठाई, रिफाइण्ड पामोलिन आयल,खोआ इत्यादि खाद्य पदार्थों के कुल 10 नमूनें संग्रहित करते हुए खाद्य विश्लेषक,उप्र की प्रयोगशाला को जांच हेतु भेजा गया।बरियावन बाजार स्थित अतुल स्वीट हाउस के प्रतिष्ठान पर अस्वस्थकर स्थिति में विक्रयार्थ भण्डारित लगभग 16 किग्रा छेना रसगुल्ला को मौके पर विनष्ट कराया गया जिसका अनुमानित मूल्य रूपये 2880 है।संग्रहित किये गये नमूनों में आराध्या स्वीट्स एण्ड फास्ट फूड, बरियावन बाजार के प्रतिष्ठान से परवल मिठाई,बंगाली स्वीट्स, बरियावन बाजार के प्रतिष्ठान से छेना रसगुल्ला तथा पेड़ा,अतुल स्वीट हाउस बरियावन बाजार के प्रतिष्ठान से बूंदी लड्डू,आदर्श ट्रेडर्स,बसखारी के प्रतिष्ठान से बर्फी,कृष्ण कुमार मदनलाल जहांगीरगंज के प्रतिष्ठान से रिफाइण्ड पामोलिन आयल,कृष्णा स्वीट्स, रामनगर के प्रतिष्ठान से बूंदी लड्डू,सुभावती, रामनगर चौक के प्रतिष्ठान से खोआ,संग्रीला रेस्टोरेण्ट, नरियांव के प्रतिष्ठान से पेड़ा व रोहित स्वीट्स, बाउली चौक के प्रतिष्ठान से छेना रसगुल्ला।उपरोक्त नमूनों की जाॅच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त अपमिश्रण पाये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध विधिक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार पाण्डेय, मनीषा सिंह,दिनेश कुमार राय,चन्द्र प्रकाश यादव,ओम प्रकाश तथा आदर्श प्रताप सम्मिलित रहेें।

कटेहरी उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्म राज निषाद ने नांमाकन किया दाखिल

कटेहरी विधान सभा क्षेत्र की उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी,विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,कपिल देव वर्मा,रमाशंकर सिंह,सुधीर सिंह मिंटू,इंद्रमणि शुक्ल के साथ नांमाकन दाखिल किया। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक,भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय,भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के गोपालपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।हजारों लोगों की उपस्थिति में जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि विधान सभा प्रत्याशी धर्म राज निषाद अपने नाम के अनुसार न्याय पूर्वक काम करते हैं।कहा कि प्रदेश की चहुमुखी विकास भाजपा सरकार में हुआ है। कहा कि भाजपा का एजेंडा विकसित भारत है।उन्होंने कटेहरी विधान सभा क्षेत्र को गोद लेते हुए कहा कि धर्म राज निषाद की चुनाव में जीत कटेहरी विधान सभा क्षेत्र की विकास की गारंटी है।कहा कि कटेहरी विधान सभा विकास के मामले में प्रदेश का मॉडल विधान सभा क्षेत्र होगा।भाजपा को इस बार कुर्मी समाज,अनुसूचित समाज, निषाद समाज सहित सर्व समाज का मत मिलेगा।कटेहरी क्षेत्र की जनता इस बार परिवारवाद की राजनीति को नकार देगी और कमल खिलाएगी। विपक्षी दलों ने कटेहरी क्षेत्र की जनता को ठगा है। इंडी गठबंधन की खटा खट, फटा फट और सटा सट के नारे ने जनता को ठगा। उन्होंने जन सभा में उमड़ी जन समूह से धर्म राज निषाद को आशिर्वाद देने का आवाहन किया।विधान सभा प्रत्याशी धर्म राज निषाद ने कहा कि कटेहरी क्षेत्र की जनता इस बार क्षेत्र की विकास के लिए भाजपा को वोट देगी। कहा कि क्षेत्र की विकास के लिए वह सदैव प्रयासरत रहे।गरीब,किसान,महिला,शोषित और दलित समाज के लिए हमेशा कार्य करने के साथ ही उनके लिए चिंतन करते रहते हैं। उन्होंने जनता से आशिर्वाद मांगते हुए कहा कि वह हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास की गंगा कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में बहाएंगे।जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में अंधेरा छटेगा और सूरज उगेगा और कमल खिलेगा खिलेगा। गरीबों के हितों के लिए भाजपा की मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार समर्पित हो कर कार्य कर रही है।भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी को बड़ी जीत दिला कर क्षेत्र की जनता इतिहास रचेगी।सभा को आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी पदमसेन चौधरी,प्रदेश महामंत्री संजय राय,क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र,विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी,ज्ञान सागर सिंह,यमुना प्रसाद चतुर्वेदी,रमा शंकर सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू,सुधा वर्मा,जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।

 पॉस्को एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टाण्डा कोतवाली पुलिस ने एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को ज़बरन भगाने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई बालिका के पिता की तहरीर पर की गई, जिसमें उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बेटी को एक युवक ने जबरन भगा लिया है।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 276/24 दर्ज किया था। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद विवेचक ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 137 (2), 87, 65 (1) और 3/4 पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी रवि कुमार, जो कि लक्ष्मणपुर आलमपुर धनौरा का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है।पॉस्को एक्ट के तहत आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, एसआई अजय कुमार, एसआई रामग्रय और कांस्टेबल राजू यादव की भूमिका रही। पुलिस ने मामले की जांच को तेजी से आगे बढ़ाते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

कोतवाली पुलिस ने छापा मार कर नौ जुवारियों को किया गिरफ्तार

जनपद मुख्यालय के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहजादपुर चौकी क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में गुरुवार देर रात्रि में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध जुए पर छापेमारी की बड़ी कार्यवाही पुलिस के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप पर करते हुए लाखों रुपए जुआरियों द्वारा जुआ खेलने के दौरान बरामद किया और मौके पर 9 जुआरी को गिरफ्तार कर अकबरपुर कोतवाली ले कर आई।उल्लेखनीय है कि शहजादपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत भिखारीपुर गांव के निवासी गिरीश यादव के बाउंड्रीवाल के अंदर टीन शेड नुमा कमरे में बड़े पैमाने पर गत वर्ष से अधिक समय से जुए अड्डे का संचालन किया जा रहा था किंतु पुलिस को भनक तक न लगी।ज्ञातव्य हो कि गत गुरुवार देर रात्रि में उच्च अधिकारियों के आदेश पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस की जुए अड्डे पर छापेमार कार्यवाही के दौरान लाखों रुपए जुआरियों के बीच से पुलिस ने बरामद किया है।बड़ा सवाल उठना लाजमी हैं कि उपरोक्त जुआ अड्डा विगत वर्षों से ही संचालित हो रहा था तो क्या पुलिस को इस की भनक नहीं लगी जो अब तक उक्त अड्डे पर कार्यवाही नहीं की जा सकी आखिर किसकी सह पर अवैध जुए का अड्डा संचालित हो रहा था कौन कौन जुआ अड्डा संचालित करने में मदद कर रहा था जब की बताया जाता हैं कि इस जुए अड्डे पर स्थानीय जनपद से लेकर तमाम जनपदों से बड़े-बड़े लोग लाखों का जुआ खेलने आते थे और उनके हर जीत के दौरान जुआ अड्डा संचालक के गुर्गों द्वारा नाल के नाम पर भी लाखों की कमाई प्रतिदिन की जाती थी।अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार पुलिस के छापेमारी कार्यवाही में मौके स्थल पर जुआ खेलने में सोनू गुप्ता पुत्र दुर्गा गुप्ता निवासी हयातगंज कोतवाली टांडा,मनोज गुप्ता पुत्र शैलेन्द्र गुप्ता निवासी मैनुद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़,अमरेंद्र पुत्र दिनेश कुमार सिविल लाइन थाना कोतवाली अकबरपुर,रजत कुमार गुप्ता निवासी हयातगंज कोतवाली टांडा,विकास गुप्ता पुत्र नंद लाल गुप्ता कोतवाली टांडा हयातगंज,रामू वर्मा पुत्र रामनयन निवासी सद्दोपुर टांडा,सुनील कुमार पुत्र राम प्यारे निवासी चिंतौरा चौराहा कोतवाली टांडा,अम्बिका प्रसाद पुत्र छोटकुन धौरहरा टांडा, सूरज गौतम पुत्र छवि लाल निविवाहवा पोखरा थाना कोतवाली अकबरपुर को जुआ अड्डा पर जुआ खेलते 1 लाख 21 हजार 2 सौ रुपए के साथ बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
उक्त बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे जुआ अड्डा पर छापेमारी टीम में उप निरीक्षक पवन कुमार, उप निरीक्षक विजय कुमार,हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सरोज,हेड कांस्टेबल गौरव यादव, हेड कांस्टेबल कपिल देव यादव,कांस्टेबल मोहम्मद हुसैन, कांस्टेबल मोनू चौधरी शामिल रहे।अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी जुआरियों के ऊपर 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *