मोहनलालगंज:सैदापुर व गौरा गावं में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा,SDM से शिकायत,क्लिक करें और भी खबरें

-सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम व एसीपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA
    EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा ने सभी विभागो के अधिकारियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा को शिकायती पत्र देते हुये अमित मिश्रा निवासी सैदापुर मजरा उतरावां ने बताया उनके गांव में सुरक्षित बंजर भूमि पर छप्पर रखकर रंजीत कुमार ने कब्जा कर लिया है,पूर्व में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने के लिये सीएम हेल्पलाइन समेत थाना दिवस में शिकायत भी लेकिन अवैध कब्जा नही हटाया गया।एसडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर जाकर जांच कर अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत अंकित कुमार निवासी गौरा ने करते हुये बताया उनके गांव में स्थित चकमार्ग,नाली,बजंर दर्ज सरकारी जमीनो पर बिल्डरो व प्रापर्टी डीलरो द्वारा कब्जा कर निर्माण कराने का आरोप लगाते हुये सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की।एसडीएम ने राजस्व व नगर पंचायत की टीम को जांच कर कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत महिला पुष्पा निवासी मलौली ने करते हुये बताया वो गोसाईगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मलौली में बीते दस वर्षो से रसोईया है ओर अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है उसके बाद भी विद्यालय के सहायक अध्यापक ने सादे कागजो पर हस्ताक्षर कराकर मुझे रसोईये के पद से जबरन हटाकर दूसरी महिला का रसोईये के पद पर चयन किया गया ।एसडीएम ने एबीएसए को जांच कर निस्तारण के निर्देश दिये। एसीपी रजनीश वर्मा से शिकायत करते हुये बेचालाल,रामनरेश,सुभाष कुमार,अमृतलाल,शिवबालक निवासी नगराम ने करते हुये बताया 2018 में रामखेलावन निवासी ग्राम डेहवा थाना नगराम ने नौकरी दिलाने के नाम पर सभी से एक एक लाख रूपये कुल पांच लाख रूपये लिये थे लेकिन नौकरी नही दिला पाये ओर पैसा वापस मगांने पर दो लाख का चेक दिया था लेकिन खाते में पैसा ना होने पर वो बाउंस हो गया,जिसके बाद से अब तक नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले रामखेलावन ने पैसा वापस नही किया।एसीपी ने नगराम पुलिस को जांच कर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार,बीडीओ समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।

जबरौली में नवनिर्मित इंटरलाकिंग मार्ग व नाले का ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर उद्घाटन

मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के जबरौली गांव में क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित इंटरलांकिग मार्ग व जलनिकासी के नाले समेत आरओ वाटर कूलर का शनिवार को ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने फीता काटकर उद्घाटन किया।समाजसेवी अमित तिवारी ने ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुये उनके द्वारा गांव में कराये गये विकास कार्यो की सराहना की।ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने अपने सम्बोधन ‌में कहा कि मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवो तक पक्के सम्पर्क मार्गो का जाल बिछाया जा चुका है।इसके साथ ही जनहित से जुड़ी अन्य योजनाओ पर भी कार्य युद्व स्तर पर शुरू है।स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था,जल निकासी की दिशा में क्षेत्र पंचायत की ओर से कोई कमी नही छोड़ी जा रही है।प्रमुख ने बताया जबरौली गांव में 23लाख 50 हजार के विकास कार्य क्षेंत्र पंचायत निधि से कराये गये है। इस मौके पर बीडीसी धर्मेन्द्र गौड,मोनू साहू,मनोज कश्यप,राजेश सैनी,विनोद साहू, योगेश तिवारी,नीरज साहू,संदीप तिवारी,अखिलेश तिवारी,करन शुक्ला,जेई रविंद्र समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

मिश्रिर बाबा समाधि स्थल पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

निगोहां के रामपुर गांव में स्थित मिश्रिर बाबा समाधि स्थल पर शनिवार को अखंड रामचरित मानस पाठ के समापन पर हवन पूज‌न के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।क्षेत्रीय लोगो ने बड़ी संख्या में पहुंचकर बाबा की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के साथ ही भंडारे में पूड़ी-सब्जी व कढी-चावल व बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया।आयोजक कैलाश मिश्रा व बासु मिश्रा ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया,शुक्रवार को मिश्रिर बाबा समाधि स्थल पर अखंड रामचरित मानस पाठ बिठाने के साथ शनिवार को समापन पर हवन पूजन के बाद कन्याओ को भोजन कराने के बाद विशाल भंडारे में पूड़ी-सब्जी,कढी-चावल व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया।भंडारे में वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी,ललित दीक्षित,अखिलेश द्विवेदी,राजेश भंडारी, राघवेन्द्र तिवारी,मनोज यादव,आशीष द्विवेदी,राकेश मिश्रा,अनुपम मिश्रा,करन रावत,अमित मिश्रा,विनीत मिश्रा,शिवा मिश्रा समेत बड़ी सख्या में क्षेत्रीय लोगो ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

संजय विनायक जोशी का कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत

मोहनलालगंज कस्बे में शनिवार को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय विनायक जोशी का कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी ने संजय विनायक जोशी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भी भेट किया।स्वागत से अभिभूत संजय विनायक जोशी नें कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया।बीते शनिवार को उन्नाव जनपद के जबरेला में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर मोहनलालगंज के रास्ते लखनऊ जा रहे भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सजंय विनायक जोशी का मोहनलालगंज कस्बे में स्थित बस स्टाप पर भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।भाजपा नेता ने पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सजय विनायक जोशी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भी भेट किया।इस मौके पर भाजपा नेता संजय तिवारी(बब्लू), पूर्व प्रवक्ता आर के द्विवेदी,सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज सिंह,वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश द्विवेदी,ललित दीक्षित,आशीष द्विवेदी,राघवेन्द्र तिवारी,एडवोकेट उमेश तिवारी,शिव नारायण बाजपेयी,एडवोकेट सतीश शुक्ला,भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी,सभासद अरूण कुमार,उद्भव मिश्रा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *