– लखनऊ कमिश्नरेट से राम नयन सिंह बहराइच व बाराबंकी से चिरंजीव नाथ सिन्हा हाथरस के कप्तान बने
-
REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ । यूपी की योगी सरकार ने रविवार रात 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। पुलिस मुख्यालय से जारी बयान के मुताबिक जौनपुर, अम्बेडकर नगर, अमेठी, कासगंज, देवरिया, बलिया, बहराइच, हाथरस और सिद्धार्थनगर में कप्तान तैनात किए गए हैं। लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी को जिलों की बागडोर सौंपी गई हैं।
एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर अमिताभ यश के मुताबिक, जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज, अम्बेडकर नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ को पुलिस अधीक्षक जौनपुर, कासगंज पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी, कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा को पुलिस अधीक्षक कासगंज, बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को पुलिस अधीक्षक देवरिया, बाराबंकी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा को पुलिस अधीक्षक हाथरस, सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक, प्रतिनियुक्ति से लौटे डॉ. अभिषेक महाजन, देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) लखनऊ पुलिस अधीक्षक और हाथरस पुलिस अधीक्षक निपुन अग्रवाल को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है।
लखनऊ कमिश्नरेट के तीन डीसीपी को मिली नई जिम्मेदारी:लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी उत्तरी राम नयन सिंह को बहराइच का पुलिस अधीक्षक, डीसीपी पश्चिम डॉ. ओमवीर सिंह को बलिया, और डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार को अम्बेडकर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।