LUCKNOW:यूपी पुलिस अब डिजिटल वॉरियर के जरिए रोकेगी साइबर अपराध व फेक न्यूज

-जल्द सभालेंगे मोर्चा,डीजीपी नें महाकुम्भ के प्रयोग के बाद बनाई नई रणनीति

-पूरे प्रदेश में डिजिटल वॉरियर को नियुक्त करने का लिया गया फैसला

  • REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।फेक न्यूज और साइबर अपराध से यूपी की जनता को बचाने के लिए अब यूपी पुलिस नें अब नया तरीका ईजाद किया है।सख़्ती से इस पर लगाम लगे इसको लेकर डिजिटल वॉरियर को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। अब जल्द ही इनकी नियुक्ति कर दी जायेगी। डीजीपी नें इसको लेकर निर्देश भी दिए है। इसके बाद अब जल्द ही डिजिटल वॉरियर मैदान में आकर मोर्चा सभालेंगे।डिजिटल वॉरियर बनाने की सभी कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट और जिला तथा मुख्यालय स्तर से होंगी।डीजीपी कार्यालय की माने तो जिला एवं मुख्यालय स्तर पर ‘डिजिटल वॉरियर’ का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा।यह फेक न्यूज़ एवं साइबर क्राइम के खिलाफ एक मजबूत दीवार के रूप में कार्य करेंगे।डीजीपी नें बताया कि यूपी पुलिस का फेक न्यूज साइबर अपराध के विरुद्ध इस नये अभियान में युवाओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी को शामिल किया जायेगा।
डीजीपी प्रशांत कुमार नें बताया कि डिजिटल वॉरियर बनाने के निर्देश दिए गये है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में एक सार्थक पहल पर व्हाट्सएप पर सक्रिय समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को डिजिटल वालंटियर्स के रूप मे जोड़ा गया था। वर्ष 2023 में उ0प्र0 पुलिस के समस्त पुलिसकर्मियों को जोड़कर व्हाट्सएप कम्यूनिटी ग्रुप भी बनाए गए है, जिनकी सहायता से भ्रामक खबरों का खण्डन एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है । लगभग 10 लाख व्यक्ति डिजिटल वालंटियर्स के रूप में एवं लगभग 02 लाख पुलिसकर्मी कम्यूनिटी ग्रुप से जुड़े हुए है। इन डिजिटल वालंटियर्स के रूप में गाँव, मोहल्ले और स्थानीय कस्बे के लोगों को जोड़ा गया था। इसके सार्थक परिणाम प्राप्त हुए है ।सार्थक परिणाम मिलने के बाद इस दिशा में नवीन पहल करते हुए फेक न्यूज के खण्डन, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित किए जाने के लिए युवा पीढ़ी के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स एवं कॉलेज/विश्वविद्यालय के छात्रों को उ0प्र0 पुलिस का डिजिटल वॉरियर बनाए जाने के सम्बन्ध मे प्रदेश के समस्त विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष को महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए है ।डीजीपी नें बताया कि कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षित करने से इनमे आलोचनात्मक सोच को विकसित किया जा सकता है, जिससे वह किसी भी जानकारी का विश्लेषण और सत्यापन करके उ0प्र0 पुलिस के डिजिटल वॉरियर बनकर, साइबर क्राइम एवं फेक न्यूज़ को रिपोर्ट कर सकेंगे । साथ ही यह छात्र अपने सामाजिक दायरे में फेक न्यूज़ एवं साइबर अपराध के प्रति अपने परिवारीजनों एवं मित्रों को भी जागरूक कर सकेंगे ।डीजीपी नें कहा कि महाकुंभ 2025 में जनपद प्रयागराज में डिजिटल वॉरियर के साथ उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एक पायलट प्रयोग किया गया है जो अत्यंत सफल रहा है और इसे अब प्रदेश स्तर पर भी लागू किया जा रहा है।

जाने कैसे होगा डिजिटल वॉरियर का चयन

डिजिटल वॉरियर चार प्रकार के बनेगे। जिनमे से यह फेक न्यूज के खण्डन एवं साइबर अपराध के प्रति सचेत और जागरुकता करेगा। वही साइबर ट्रेनर के रूप मे पुलिस के अभियानों और सराहनीय कार्यों का प्रचार-प्रसार करेगा। वही तीसरा डिजिटल वॉरियर स्कूल के छात्रों को फेक न्यूज़ एवं साइबर क्राइम की पहचान कर उसे रोकेगा और कार्यशाला आयोजित कर विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों और स्कूलों के छात्र छात्राओं को जागरूक करेगा।जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय प्रबन्धन से आग्रह करके ‘साइबर क्लब’ स्थापित करवाये जाएंगे एवं एक शिक्षक को इसका नोडल अधिकारी नामित करवाया जाएगा ।इस कार्य में शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया जायेगा।साइबर क्लब के जरिए कार्यशालाएं और रचनात्मक सत्र जैसे पोस्टर बनाना, स्लोगन और लघु कहानियां लिखना, सोशल मीडिया हेतु क्रिएटिव एवं वीडियो कंटेंट बनाना इत्यादि गतिविधियां कराई जाएंगी।

कौन अफसर करेंगे नियुक्ति,इच्छुक को भरकर देना होगा फ़ॉर्म

डिजिटल वॉरियर के रूप में केवल ऐसे व्यक्ति शामिल होंगे , जिनकी छवि स्वच्छ हो और जो विवादास्पद या नकारात्मक गतिविधियों में शामिल न हों । इस कार्य मे इच्छुक उत्तर प्रदेश के बाहर के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी सम्मिलित किया जा सकता है, ऐसे समस्त डिजिटल वॉरियर को परिपत्र के साथ संलग्न फ़ॉर्म को भरकर देना होगा, जिसका गूगल लिंक भी उपलब्ध कराया जा रहा है । स्वैच्छिक सहयोग और उपक्रम (अंडरटेकिंग) लिया जायेगा। डिजिटल वॉरियर द्वारा चिन्हित की गई फेक न्यूज, पुलिस के सराहनीय कार्यों व योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं पुलिस द्वारा किए गए खण्डन के व्यापक प्रसार का मासिक विवरण भी संकलित किया जायेगा।नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी होंगी। प्रत्येक जनपद में एसपी अपराध/नोडल एसपी क्राइम/डीसीपी क्राइम/ एडीसीपी क्राइम को इस कार्य एवं सोशल मीडिया अभियानों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा ।

डिजिटल वॉरियर को दिया जायेगा प्रोत्साहन

डिजिटल वॉरियर द्वारा दायित्वों का पालन भी कराया जायेगा। डिजिटल वॉरियर को प्रोत्साहन भी दिया जायेगा। डिजिटल वॉरियर द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के आधार पर प्रतिबद्धता से कार्य करने वाले डिजिटल वॉरियर के गुणवत्तापूर्ण सोशल मीडिया कंटेन्ट को जनपदीय सरकारी सोशल मीडिया पर प्रयोग करने के साथ-साथ उनको प्रशस्ति पत्र एवं मेमेंटों इत्यादि देकर प्रोत्साहित/पुरस्कृत किया जाएगा । पुलिस मुख्यालय द्वारा भी इस दिशा मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिजिटल वॉरियर को समीक्षोपरांत प्रोत्साहित/पुरस्कृत किया जाएगा ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *