-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी को अंजाम देने वाले दो शातिरों को पुलिस ने अलग अलग मुठभेड़ में मार गिराया है ।पहली मुठभेड़ राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में हुई और दूसरी मुठभेड़ गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र में हुई है।वही अन्य बदमाशो की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है ।पुलिस इस मामले में अभी उन लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है जिन्होंने बैंक में चोरी करने वालो को लखनऊ में संरक्षण दिया है ।पुलिस इनकी आवाजाही के रास्तों की सीसीटीवी कैमरें की फुटेज भी खगाल रही है ।पुलिस की माने तो सभी आरोपी बैंक से चोरी किये गये माल को ठिकाने लगाने की जुगत में थे ।
चिनहट की जलसेतु चौकी के पास इनामिया बदमाश सोबिन्द को मारा गया
पुलिस की पहली मुठभेड़ बीती देर रात्रि राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के जलसेतु चौकी के पास चेकिंग के दौरान हुई,पुलिस ने इनामिया बदमाश सोबिन्द को मार गिराया ।मारे गये बदमाश पर करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।मिली जानकारी के मुताबिक थाना चिनहट पुलिस व क्राइम ब्रान्च चिनहट थाना क्षेत्र के जलसेतु चौकी के पास चेकिंग कर रही थी उसी समय तेज स्पीड से स्विफ्ट डिजायर कार जा रही थी,पुलिस ने जब तेज स्पीड कार को जाते हुए देखा तो उसे शक हुआ और आनन फानन में उसे रोकने का प्रयास किया तो कार सवार ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई।इस दौरान फायरिंग से बौखलाई पुलिस ने आत्मरक्षा को लेकर जब जवाबी फायरिंग की तो पुलिस की गोली कर स्वर युवक के जा धंसी यह वाकया देख इसका दूसरा साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया । गंभीर अवस्था में घायल इनामिया बदमाश सोबिन्द को पुलिस टीम आनन फानन में इलाज के लिये चिनहट सीएचसी ले गई जहाँ से घायल बदमाश को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया।लोहिया अस्पताल के डाक्टरों ने इलाज के दौरान इनामिया बदमाश सोबिन्द को मृत घोषित कर दिया गया ।पुलिस के मुताबिक मारे गए इनामिया बदमाश सोबिन्द के पास से डायरी मिली है,जिसके जरिये उसके नाम की जानकारी हुई, बदमाश सोबिन्द के विरुद्ध लगभग आधा दर्जन मुकदमें गंभीर धाराओं में दर्ज है।यह थाना चिनहट का इनामिया बदमाश है । बदमाश के पास से एक पिस्टल भारी मात्रा मे खोखा कारतूस व स्फिट डिजायर कार में कुछ कैश व सोना चाँदी भी बरामद हुआ है,पुलिस भागे हुए इसके साथी बदमाश की तलाश कर रही है।
गाजीपुर के कुतुबपुर पुराने बंद पड़े खंडहर ढाबे के पास सन्नीदयाल हुआ ढेर
वही दूसरी मुठभेड़ गाजीपुर जिले की स्वाट और सर्विलांस तथा थाना गहमर पुलिस की इंडियन ओवरसीज बैंक रॉबरी के आरोपी और पच्चीस हजार के इनामिया सन्नीदयाल के साथ हुई,तड़के सवेरे हुई हुई मुठभेड़ में सन्नीदयाल ढेर हो गया।पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल और सोने चांदी के आभूषण और 35500 रूपये नकद बरामद किया।मारा गया सन्नीदयाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर प्रदेश बिहार का रहने वाला है। ग़ाज़ीपुर पुलिस के मुताबिक बारा चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे,चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को मुंह बांध कर आते देख उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह तेज गति से पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बार्डर की ओर भागने लगे। चौकी इंचार्ज ने बिहार बार्डर पर मौजूद स्वाट और सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गहमर को सूचना दे कर बदमाशों का पीछा किया।चारों तरफ से बाइक सवारों की घेराबंदी की गई तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल मोड़ कर कुतुबपुर पुराने बंद पड़े खंडहर ढाबे की ओर भागने लगे ।आगे रास्ता न होने पर वह गाड़ी छोड़ कर पुलिस टीम पर फायर करने लगे ।इस दौरान पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश सन्नीदयाल गोली लगने से घायल हो गया,दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल बदमाश को सीएचसी भदौरा उपचार के लिये भेजा गया। डॉक्टर ने उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय गाजीपुर रेफर किया । जिला अस्पताल में डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया।
फरार बदमाशों को तलाश रही पुलिस,बड़े अफसर कर रहे मानीटरिंग
सोमवार को पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक के चिनहट ब्रांच में हुई चोरी के 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। बैंक में चोरी को सात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था, जिनमें से तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। वहीं दो पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं। जबकि दो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं । बैंक लॉकर चोरी मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। अरविंद और कैलाश बिंद मुंगेर के हैं,जबकि बलराम भागलपुर का रहने वाला है। वहीं सोविंद कुमार की मुठभेड़ में घायल होने के बाद मौत हो चुकी है। सोविंद भी बिहार के मुंगेर का रहने वाला था।इसके आलावा सन्नीदयाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर प्रदेश बिहार का रहने वाला है,यह भी मुठभेड़ में मारा जा चुका है ।पुलिस के मुताबिक अभी दो बदमाश फरार है उनकी तलाश में टीमें लगी हुई है ।वही इस मामले को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार खुद मानीटरिंग कर रहे है इसको लेकर उन्होंने एडीजी कानून व्यवस्था /एसटीएफ अमिताभ एश को कड़े निर्देश दिए है कि वह शत प्रतिशत माल की बरामदगी कराये।