मोहनलालगंज:सरकारी तालाब को कब्जा कर प्रापर्टी डीलर ने बाउंड्री वाल बनाकर लगाया गेट,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज तहसील के मऊ गांव में सरकारी तालाब की जमीन पर राजस्वकर्मी की मिलीभगत से प्रापर्टी डीलर ने बाउंड्रीवाल व गेट लगाकर किया कब्जा

-डीएम से शिकायत के 18 दिन बाद भी नही हट सका सरकारी तालाब से अवैध कब्जा,मिला हुआ तहसील का अमला 

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA  || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के मऊ गांव में स्थित सरकारी तालाब पर प्रापर्टी डीलर द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बाउंड्रीवाल का निर्माण करते हुए गेट भी लगा लिया गया।डीएम के आदेश के 18 दिन बाद भी लापरवाह बने तहसील प्रशासन ने सरकारी तालाब से अवैध कब्जा नही हटाया ।
सम्पूर्ण समाधान दिवसों की शिकायतों में तहसील मोहनलालगंज के राजस्वकर्मियों द्वारा शिथिलता बरती जा रही है जांच अधिकारी जांच के नाम पर महज खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ रहे है,एक दूसरे पर टाल कर मामले को लंबित किया जाना आमबात हो गयी है,जिसके चलते एसडीएम अंकित शुक्ला की सख्ती भी लापरवाह राजस्वकर्मी पर कोई असर नहीं डाल पा रही है।

बतादे किजिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में मोहनलालगंज तहसील में बीते 3 मई को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी ने लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि अभिलेखों में दर्ज ग्राम मऊ की सुरक्षित श्रेणी तालाब की भूमि गाटा संख्या 1582 व 1735 तथा ऊसर,बंजर,चकमर्ग आदि अन्य सरकारी नंबर गाटा संख्या 1581, 1709, 1732, 1745, 1587, 1618, 1619, 1612,1611,1595,1591,1607 सहित अन्य सरकारी और भी नम्बर निकट मिनी स्टेडियम मऊ के आस पास प्रापर्टी डीलर/बिल्डरों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही है जिस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार मोहनलालगंज को तत्काल जांच कर अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था,लेकिन  नायब तहसीलदार भानू प्रकाश त्रिपाठी सहित हल्का लेखपाल सुशील गुप्ता ने 18 दिन बाद भी तालाब के नाम दर्ज भूमि 1582 पर हाल ही में प्रापर्टी डीलर द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बनायी गयी बाउंड्रीवाल व गेट को अबतक नहीं हटवाया गया ।यही नहीं अन्य सरकारी नंबरों की अब तक जांच भी नहीं की गयी।

आरोप यह भी है कि हल्का लेखपाल सुशील गुप्ता प्रापर्टी डीलरो से मिलकर सरकारी नंबरो को चिन्हित करवाकर अवैध कब्जा करवाने का काम भी कर रहे है।वही इसके अलावा मऊ एवं गौरा  में दर्जनों शिकायतें सरकारी नंबरों पर अवैध कब्जे की है पर लेखपाल द्वारा कोई भी प्रभावी कार्यवाही करने के बजाए बिल्डरों को संरक्षण दिया जा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों ने लेखपाल सुशील गुप्ता को तत्काल हटाने एवं इनके विरुद्ध जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है।

एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया मऊ में सुरक्षित श्रेणी की भूमि तालाब सहित अन्य सरकारी नंबरों पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली है जिस पर तहसीलदार की अध्यक्षता में टीम गठित कर जल्द ही कार्यवाही करते हुए तालाब सहित अन्य नंबरों को खाली करवाने के साथ ही अवैध कब्जेदारो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

अंतर्राज्यीय टप्पेबाजी गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज पुलिस ने मगंलवार को अंतर्राज्यीय टप्पेबाजी गैंग की एक महिला समेत पांच सदस्यो को गिरफ्तार कर शिवढरा गांव में 16दिन पहले दस महिलाओ को पैसो का लालच देकर जेवरात उड़ाने की घटना का खुलासा किया।पुलिस ने गिरफ्तार महिला व उसके साथियो के पास से पायल,बिछिया व अगूंठी समेत नगदी बरामद की।पुलिस ने पांचो टप्पेबाजो को न्यायालय में पेश किया‌।जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवढरा गांव की दस महिलाओ को उनके पुराने बर्तन व गहने बदलने व पांच पांच हजार रूपये देने का लालच देकर महिला टप्पेबाज सोने चांदी के जेवरात लेकर 4मई को चपंत हो गयी थी।ठगी का अहसास होने पर पीड़ित महिलाओ ने पुलिस को कार्यवाही के लिये सयुंक्त तहरीर दी थी।जिसके बाद अज्ञात महिला पर चोरी का मुकदमा‌ दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में
एसएसआई यशवंत सिंह,चौकी इंचार्ज संजय वर्मा व उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह व अंकित निगम समेत पुलिस टीमो को लगाया गया था.मगंलवार को मुखबिर ने टप्पेबाजी करने वाले गैंग के कुछ सदस्यो के खुजौली क्षेत्र में दोबारा से आने की सूचना के बाद पुलिस टीमो ने मौके पर पहुंचकर एक महिला समेत चार युवको को गिरफ्तार किया।जिसके बाद पुलिस टीम ने पांचो को कोतवाली लाकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो महिला टप्पेबाज ने अपना नाम प्यारी देवी निवासी सोढा खाप,झारखंड बताया ओर पकड़े गये सदस्यो के नाम विनोद मल व साथियो सेहवल मल्हार निवासी सिजुबा,झारखंड व मिथिलेश मल्हार निवासी किसगो,झारखंड,कारू मल्हार निवासी कटकम साड़ी,झारखंड बताते हुये शिवढरा गांव में पुराने बर्तन व गहने बदलने व पैसो का लालच देकर दस महिलाओ के गहने चोरी करने की घटना कबूल की।उक्त सभी की निशानदेही पर पुलिस ने छ:अदद पायल,छ: अदद बिछिया व एक अगूंठी सफेद धातु व 5900रुपये बरामद की।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया झारखंड से राजधानी आये टप्पेबाजो के गैंग ने रायबरेली,अमेठी ,उन्नाव,कानपुर समेत अन्य जनपदो में दर्जनो घटनाओ को अजांम दिया है।रायबरेली पुलिस ने बीते सोमवार को गैंग के 23महिला व पुरूष सदस्यो को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

भरोसे में लेकर गैंग की महिला सदस्य देती थी घटनाओ को अजांम….

इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया गैंग की महिला सदस्य गांवो में जाकर भोली भाली महिलाओ के घरो में जाकर पुराने बर्तन व जेवरात बदलकर नये देकर उनका भरोसा जीतने के बाद महिलाओ से उनके सारे जेवरात लेकर चपंत हो जाती थी।एक क्षेत्र में गैंग की महिलाये एक या दो ही घटनाओ को अजांम देती थी उसके बाद दूसरे इलाके में जाकर गैंग के सदस्य टप्पेबाजी करते थे।

जमीनी विवाद में सगे भाईयो ने भाई को जमकर पीटा

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव निवासी श्री राम ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया जमीनी विवाद के बाद सोमवार की रात उसके भाई अनुज व ललऊ ने बुरी तरह लाठी डंडो से उसकी पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित युवक ने तहरीर दी है जांच के बाद मुकदमा‌ दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

ज्येष्ठ के दूसरे बड़े मंगल पर जगह जगह हुआ भंडारो का आयोजन

मोहनलालगंज कस्बे में ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मगंल पर‌ संकट मोचन हनुमान मंदिर व बाला जी मंदिर में दर्शनो को भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।मंदिर में भक्तो ने सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद वितरण किया।मोहनलालगंज कस्बे में व्यापारी विनोद गुप्ता ने भंडारे का आयोजन कर पूड़ी सब्जी व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया।डेहवा में ब्लू आर्किड रिसार्ट के‌ जनरल मैनेजर सोमेन गोस्वामी व मैनेजर विनय पांडे ने भंडारे का आयोजक कर राहगीरो को प्रसाद बांटा।बिंदौवा में एसएसबी के सिपाहियो ने भंडारे का आयोजन कर राहगीरो को पूड़ी-सब्जी व छोटा चावल के प्रसाद का वितरण किया।निगोहां के गढी जमुनी में विमला हार्डवेयर के मालिक दुर्गेंश मिश्रा उर्फ पुतान ने भंडारे का आयोजन कर ग्रामीणो व राहगीरो को प्रसाद का वितरण किया।

बार एसोसिएशन व तहसील प्रशासन के बीच टकराव से वादकारी परेशान,न्यायालयो में मुकदमो की सुनवाई ठप्प

मोहनलालगंज तहसील में बार एसोसिएशन व तहसील प्रशासन के बीच जारी टकराव का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बीते पांच दिनों से बार एसोसिएशन के वकीलों द्वारा अपनी मांगो को लेकर तहसील की दस कोर्ट का बहिष्कार किया जा रहा है, जिसके चलते सैकड़ों वादकारी अपने मुकदमों में केवल अगली तारीख लेकर लौटने को मजबूर हैं ओर सभी न्यायालयो में मुकदमो की सुनवाई पूरी तरह ठप्प है।मंगलवार को मोहनलालगंज एसडीएम कोर्ट में 93, तहसीलदार कोर्ट में 41, तहसीलदार न्यायिक में 43, गोसाईगंज पीटू में 22, नायब तहसीलदार मोहनलालगंज में 119, नायब तहसीलदार गोसाईगंज में 34, नायब तहसीलदार निगोहां में 54 और मोहनलालगंज पीटू में 5—इस तरह कुल 411 मुकदमे सुनवाई के लिए लगे थे। लेकिन वकीलों के बहिष्कार के कारण इन सभी मामलों में केवल तारीखें दी गईं और वादकारियों को निराश होकर लौटना पड़ा।गांवों से आए कई वादकारियों ने तहसील परिसर में रोष जताते हुए कहा, “हम न्याय की उम्मीद में यहाँ आते हैं, लेकिन वकील और प्रशासन की लड़ाई में हम पीसे जा रहे हैं।” वही इस संबंध में एसडीएम अंकित शुक्ला का कहना है कि बार मोहनलालगंज के पदाधिकारियों से उनकी मांगो के सम्बंध में वार्ता करके समस्या का निराकरण किया जाएगा।

मीलों साइकिल चलाकर आए, मिला सिर्फ तारीख का जवाब…

कई वादकारी जो दूर-दराज के गांवों से मीलों साइकिल चलाकर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि उन्होंने खेत-खलिहान के काम छोड़कर उम्मीद के साथ तहसील का रुख किया था। लेकिन वहां सिर्फ अगली सुनवाई की तारीख पकड़ाई गई।खेती-किसानी से जुड़े लोगों का कहना है कि उनका समय और मेहनत दोनों बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है ताकि आम जनता को न्याय मिलने में और देरी न हो।

 मोहनलालगंज पुलिस ने पकड़ा अवैध मिट्टी खनन,एक जेसीबी मशीन व तीन ट्रैक्टर-ट्राली सीज

मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने कोडरा रायपुर व हरकंशगढी में रात्रि के अंधेरे में अवैध रूप से मिट्टी खनन होने की सूचना पर छापेमारी कर कोडरा रायपुर से एक जेसीबी मशीन व मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर-ट्राली व हरकंशगढी से एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी।पुलिस की इस कार्यवाही से रात के अधेरे में चोरी छुपे बिना परमिशन के मिट्टी खनन कराने वाले माफियाओ में हड़कम्प मच गया।पुलिस ने जेसीबी समेत तीनो ट्रैक्टर-ट्रालियो को सीज कर जुर्माने की कार्यवाही के लिये खनन विभाग को रिपोट भेजी है।प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया क्षेत्र के कोडरा रायपुर में बीते कई दिनो से देर रात्रि में चोरी छुपे जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रालियो से अवैध खनन किये जाने की सूचना मिल रही थी।ऎसी ही सूचना हरकशगंढी में भी मिट्टी खनन किये जाने की मिल रही थी।सोमवार की सुबह कोडरा रायपुर में पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर अवैध खनन करते हुये एक जेसीबी मशीन व दो मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रालियो को पकड़ा गया‌।वही मौके पर मौजू्द लोगो से खनन सम्बंधी प्रपत्र व परमिशन मांगी गयी लेकिन नही दिखा सके।जिसके बाद उक्त सभी वाहनो को कोतवाली लाकर सीज करने के साथ ही जुर्माने की कार्यवाही के लिये खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी है।वही हरकंशगढी से भी अवैध मिट्टी खनन में लगी एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर सीज किया गया है।

युवती के इंस्टाग्राम पर मैसेज के विवाद में दो पक्षो में जमकर‌ मारपीट,कई घायल

युवती के इंस्टाग्राम पर मैसेज किये जाने के विवाद को लेकर निगोहां थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में बीते सोमवार की रात दो पक्षो के दर्जनो लोग आमने सामने आ गये ओर जमकर लाठी-डंडो से मारपीट हुयी।जिसमें कई लोग घायल हो।दोनो पक्षो ने थाने पहुंचकर कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर दी‌‌।लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बजाय चलता कर दिया।एसीपी ने सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज को संज्ञान में लेकर निगोहां पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।हालाकि पुलिस का दांवा है दोनो पक्षो ने आपस में सुलह समझौता कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी सौरभ व मनीष वर्मा निवासी लालपुर थाना निगोहां के बीच किसी युवती के इस्टाग्राम पर मैसेज करने की बात को लेकर बीते सोमवार को विवाद हो गया,जिसके बाद सौरभ अपने दर्जन भर साथियो संग निगोहां के लालपुर आ धमका जहां मनीष वर्मा भी अपने साथियो संग आ गया ओर बातचीत के दौरान दोनो पक्षो में लाठी डंडो से मारपीट शुरू हो गयी।जिसमें सौरभ का सिर फट गया ओर वो गम्भीर रूप से घायल हो गया।वही मनीष पक्ष के
कई लोग घायल हो गये।मारपीट की घटना के बाद लहूलूहान हालत में दोनो पक्षो ने थाने पहुंचकर पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी।लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात करते हुये चलता कर दिया।मगंलवार को पूरे मामले का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ जिसे संज्ञान में लेकर एसीपी रजनीश वर्मा ने निगोहां पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिये।हालाकि निगोहां पुलिस का दावा है दोनो पक्षो ने आपस मे सुलह समझौता कर लिया है।

पति से झगड़े के बाद नाराज विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

निगोहां थाना क्षेत्र के मीरखनगर गांव में मगंलवार की सुबह पति के घर से बाहर जाने के बाद विवाहिता ने कमरा अंदर से बंदकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।काम से वापस लौटे पति ने घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन पति के जबाब ना देने पर दरवाजा तोड़ा तो कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे छत में लगे कुंडे में पत्नी का शव लटकाता देखा तो दंग रह गया।जिसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस व मायके वालो को सूचना दी।जिसके बाद मायके पक्ष के लोगो ने मौके पर पहुंचकर पति की पिटाई करने के साथ ही दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये हगांमा शुरू कर दिया।जानकारी के अनुसार निगोहां के मीरखनगर गांव में संतोष अपनी पत्नी लक्ष्मी(22वर्ष) व आठ माह की मासूम बेटी के साथ रहता था,पति संतोष ने बताया मगंलवार की सुबह वो कोटे पर राशन लेने चला गया जिसके बाद घर में अकेली पत्नी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर छत के कुंडे में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।राशन लेकर घर वापस आने पर दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से पत्नी के द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया ना देने पर दरवाजा तोड़ा तो अंदर कुंडे में साड़ी के सहारे पत्नी का शव लटकता देख दंग रह गया।मृतका के पिता वासुदेव ने बताया बेटी को दहेज की मांग को लेकर पति व सास बहुत प्रताड़ित करते थे बीते सोमवार को दोनो में झगड़ा हो गया था,जिसके बाद बेटी को दामाद संतोष मौसेरी बहन के घर थुलेंडी छोड़ आया था,जानकारी होने पर भाई हरिओल बहन लक्ष्मी को देर शाम वापस मीरखनगर ससुराल छोड़ गया था।इस दौरान बेटे ने दामाद को समझाया भी था।लेकिन अगले दिन सुबह बेटी के फांसी लगाकर जान देने की जानकारी मिली तो सभी दंग रह गये।पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये पति व सास के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मृतक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा गया है।पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *