सरोजनीनगर:किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए संगठन हर स्तर पर तैयार -ऋषि मिश्रा,क्लिक करें और भी खबरें

-सरोजनीनगर के नटकुर मुल्लाही खेड़ा में किसान महापंचायत का हुआ आयोजन

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। सरोजनी नगर के ग्राम नटकुर मुल्लाही खेड़ा के मैदान में भारतीय किसान यूनियन भानू अच्छा के संगठन द्वारा किसानों को लेकर एक महापंचायत और सदस्यता अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा के निर्देशन और नवनियुक्त मंडल महामंत्री गोविंद के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा का स्वागत सम्मान मंडल महामंत्री गोविंद और अन्य पदाधिकारी द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रहने वाले किसानों का सम्मान हर स्तर पर करके और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता रहेगा। संगठन प्रदेश के साथ-साथ देश में भी मजबूत हो रहा है किसानों का यह संगठन किसानों की लड़ाई को लेकर हर स्तर पर लड़ने के लिए हमेशा तैयार है। तहसील में चकबन्दी व अन्य कार्यो में भ्रष्टाचार के विरुद्ध रणनीति बनाई गई। किसान सभा के नेताओं ने गांव गांव में अभियान चलाकर नए सदस्य बनाने, तहसील थानों में हो रहे व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार को देखते हुए रणनीति बनाई।

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सुशासन नीतियों ने जनता के जीवन को बदला – डॉ. राजेश्वर सिंह

-अटल की 100वीं जयंती पर सुशासन दिवस: सरोजनीनगर में आयोजित भव्य कार्यक्रम

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई गई। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में भी इस अवसर पर अटल जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंसल एपीआई स्थित अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके विचारों और सिद्धांतों को याद किया गया।

अटल बिहारी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में उल्लेखित कर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, “आज का दिन ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाते हैं, जो सुशासन के सिद्धांतों को बढ़ावा देने और उनकी नीतियों को आगे बढ़ाने का प्रतीक है।”विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए भाजपा सरकारों को सुशासन का पर्याय बताया। उन्होंने कहा, “वर्तमान केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने, योगी – मोदी के नेतृत्व में, राजनीतिक प्राथमिकताओं में ‘सुशासन’ को विशेष महत्व दिया है। इन सरकारों ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं, जो अच्छे सुशासन के सिद्धांतों के साथ मेल खाती हैं, जैसे पारदर्शिता, जिम्मेदारी, और विकास।

विधायक ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की डिजिटल इंडिया: ई-गवर्नेंस और तकनीकी अवसंरचना को बढ़ावा देना, ताकि नागरिक आसानी से ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकें।स्वच्छ भारत अभियान: सेनिटेशन, स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए देशव्यापी पहल।वित्तीय समावेशन: जन धन योजना और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से भ्रष्टाचार को कम करना और यह सुनिश्चित करना कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे।व्यवसाय में आसानी: उद्यमियों के लिए व्यापारिक माहौल को सुधारना और नौकरशाही की अड़चनों को कम करना।

राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीति: राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना और अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक रिश्तों को प्रगाढ़ करना, ताकि भारत की वैश्विक स्थिति सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कई महत्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत की कानून व्यवस्था पुलिस बल को मजबूत करना और महिलाओं की सुरक्षा तथा संगठित अपराध के खिलाफ सख्त नीतियाँ लागू करना।बुनियादी ढांचे का विकास सड़कों, हाईवे और एक्सप्रेसवे के निर्माण को गति देना, साथ ही शहरी बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित करना। स्वास्थ्य और शिक्षा स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार, नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और शिक्षा के स्तर में सुधार।

धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का संवर्धन वाराणसी और अयोध्या जैसे स्थानों में पर्यटन विकास पर ध्यान केंद्रित करना, ताकि रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले।कल्याणकारी योजनाएँ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मुफ्त राशन वितरण और किसानों एवं गरीबों के लिए विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन।विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुशासन सुधार लागू किए हैं, जो विकास, पारदर्शिता और कार्यकुशलता पर केंद्रित हैं। उनका नेतृत्व अच्छे सुशासन के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें बुनियादी ढांचे, सार्वजनिक कल्याण और आर्थिक वृद्धि पर विशेष जोर दिया गया है।

मेमौरा पहुंचा विधायक का सरोजनीनगर विकास दर्शन रथ

सरोजनीनगर में संचालित विकास कार्यों को जन – जन तक पहुंचाने और जनता से विकास से जुड़े सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर में विकास दर्शन रथ संचालित है। बुधवार को बंथरा के मेमौरा पहुंचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के विकास दर्शन रथ का स्वागत किया और विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जाना।बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान ग्रामीणों को महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित तारा शक्ति केंद्रों (सिलाई सेंटर), प्रतिदिन 4,000 लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवा रही तारा शक्ति निःशुल्क रसोई, युवाओं को डिजिटल साक्षर, समर्थ और आत्मनिर्भर बना रही रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र,1200 से अधिक मेधावियों को लैपटॉप, टैबलेट, साइकिल उपलब्ध कराने, कॉलेजों, विशेष रूप से गर्ल्स कॉलेजों में स्थापित किए जा रहे स्मार्ट क्लास रूम और डिजिटल लाइब्रेरी आदि योजनाओं से अवगत कराया गया। उपस्थित क्षेत्रवासियों ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के इन प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र के विकास से जुड़े प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए।

बंथरा नगर पंचायत कार्यालय में महापुरुषों के मनायें गये जन्म दिन

बंथरा नगर पंचायत कार्यालय में महापुरुष महाराजा बिजली पासी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म महोत्सव बहुत हर्षा उल्लास से मनाया। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रंजीत रावत ने अपने समर्थकों के साथ अटल बिहारी वाजपेई का 100 जन्म दिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

रहीम नगर पड़ियाना त्रिलोचन खेड़ा की सड़क गड्ढों में तब्दील,घुटनों तक भरे पानी को मंझाकर राहगीर तय कर रहे रास्ता

विकासखंड सरोजनीनगर के बंथरा क्षेत्र में ग्राम सभा रहीम नगर पड़ियाना के मजरा त्रिलोचन खेड़ा से गुजरने वाली मुख्य सड़क नाले में तब्दील हो चुकी है। जल भराव की स्थिति का आलम यह है की ग्रामीणों और राहगीरों को घुटनों तक पानी से होकर आना –जाना पड़ता है।ग्रामसभा रहीम नगर पड़ियाना से उन्नाव जिला के सीमावर्ती गांवों से होकर फरहदपुर की मशहूर आम मंडी तक जाने वाली मुख्य सड़क ग्राम त्रिलोचन खेड़ा में नाले में तब्दील हो गई है। कहने को तो यह सड़क लगभग एक दशक पूर्व बन चुकी थी किंतु मौजूदा स्थिति में इस सड़क ने नाले का रूप धारण कर लिया है। पूरे गांव के जल निकासी की बेहतर व्यवस्था न होने के कारण सभी के नाबदान का पानी गांव की मुख्य सड़क पर आकर इकट्ठा होता है। जिससे पूरे गांव की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिसके चलते सभी ग्रामीणों और हजारों राहगीरों को आवागमन में विशेष दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण एवं आसपास के लोगों में इस सार्वजनिक समस्या का समाधान न होने के कारण गहरा आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है इस सड़क पर पूरे गांव जल आकर इकट्ठा हो जाता है। जिससे सड़क पर जल भराव की समस्या वर्षों पुरानी है लेकिन आजतक गांव के जल की निकासी की समुचित व्यवस्था संभव नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के भारी आक्रोश और शिकायतों के बाद स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा एक– दो बार इस समस्या को हल करने की आंशिक कोशिश जरूर हुई किंतु आज तक कोई स्थाई समाधान संभव नहीं हो सका है। गांव से बाहर या गांव में ही इस छोर से उस छोर को जाने के लिए इस भरे गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है। कई बार आने जाने वाले राहगीरों को गड्ढों की गहराई का अंदाजा न लगा पाने के कारण गिर जाने से चोटें भी आ जाती हैं।

विवाहित युवक ने फांसी लगाकर दी जान

शुक्रवार को बंथरा थाना क्षेत्र एक युवक ने अपने घर के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव का पंचायतनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने जान क्यों दी अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। थाना क्षेत्र के खटोला गांव निवासी उमेश की दो साल पहले ही शादी हुई थी। वो परिवार के साथ रहकर जीवन यापन कर रहा था। शुक्रवार की भोर किन्ही कारणों से उसने घर के आंगन के पास मफलर के सहारे लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी जानकारी तब हुई जब पास कमरे में सो रही उसकी पत्नी मोनी की नींद खुली। शव लटकता देख घर में हाहाकार मच गया। शोर शराबा सुनकर गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *