LUCKNOW:उत्तर प्रदेश व अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था रहे दुरुस्त-डीजीपी

-महाकुम्भ और आपरेशन त्रिनेत्र को लेकर पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अफसरों के कार्यों की समीक्षा,कई मसलों को लेकर हुए नाराज 

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ:पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने महाकुम्भ और आपरेशन त्रिनेत्र को लेकर शुक्रवार को  सभी जोनल एडीजी और पुलिस आयुक्त तथा परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक उ0प्र0 के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कर पुलिस अफसरों के कार्यों की समीक्षा  की गयी।समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस अफसरों से महाकुम्भ मेला-2025 में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि श्रद्धालुओ के आवागमन, रेल, सड़क, जल तथा वायुमार्ग के प्रवास स्थलो तथा प्रदेश की सीमाओं पर कड़ी  सुरक्षा व्यवस्था  की जाये। अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी जाये,सभी अफसर  एस0एस0बी0 के साथ समन्वय बनाकर  कार्य कर वैरियर लगाकर आने जाने वाले व्यक्तियों की चौबीसों घंटे सघन चेकिंग करायी जाये।पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने अफसरों से यह भी कहा कि प्रयागराज व सीमावर्ती जिलों  के सभी चेक पोस्टो पर मेला अवधि के दौरान बैरियर लगाकर लगातार सघन चेकिंग की जाये।पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने  इस दौरान सभी जोन और रेंज तथा जिलों के अफसरों से नाराजगी ब्यक्त कर फटकार लगाते  हुए कहा कि महाकुम्भ मेला डियूटी में नामित किये गये जो अधिकारी और कर्मचारी अभी तक मेला डियूटी के लिए रवाना नही किये गये है,उन्हें तत्काल मेला डियूटी के लिये रवाना कर दिया जाये।

प्रयागराज व सीमावर्ती जिलों में हो सघन चेकिंग,रेलवे ट्रैक पर रखी जाये कड़ी नजर 

प्रयागराज तथा सीमावर्ती जिलों  के होटल, ढाबा, सराय, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों की निरन्तर स्निफर डॉग एवं बम डिस्पोजल स्कवाड के जरियें सघन चेंकिग की जाये तथा प्रयागराज व उससे सटे जनपदो के वेंडरो का वेरिफिकेशन तत्काल  कराया जाये।महाकुम्भ मेला में यातायात प्रबन्ध के लिये तत्काल समन्वय बनाकर कार्रवाई की जाये। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा  कमिश्नरेट और जिला स्तर पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार की जाय। राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल और अधिक समन्वय बना कर  रेलवे ट्रैक की सुरक्षा करें ।प्रदेश में पुलिस के जो भी निर्माण कार्य चल रहे है,अफसर उनकी  गुणवत्ता चेक करते रहे और  निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण कर लिये जाये।पर्यवेक्षण का स्तर बढ़ाया जाये एवं गुणवत्ता में सुधार लाया जाये साथ ही समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाये।गुणवता खराब मिली तो इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूँगा ।

सीसीटीवी कैमरो के अधिष्ठापन की कार्रवाई पूर्ण न होने पर डीजीपी ने अफसरों से व्यक्त की कड़ी नाराजगी 

यूपी के डीजीपी ने आपरेशन त्रिनेत्र अभियान में सीसीटीवी कैमरो के अधिष्ठापन की कार्रवाई पूर्ण न होने पर अफसरों से कड़ी नाराजगी   व्यक्त करते हुए मुख्य चौराहो पर तत्काल अधिक से अधिक  सीसीटीवी कैमरो के अधिष्ठापन के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि अधिष्ठापित  अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों को कण्ट्रोल रूम से लिंक करवाये तथा जनप्रतिनिधियों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं स्थानीय लोगो को सीसीटीवी कैमरे लगवाने  व उनके पुलिस कण्ट्रोल रूम से लिंक कराने का सहयोग प्राप्त किया जाये ।अपराध नियन्त्रण एवं घटनाओं के अनावरण में सीसीटीवी कैमरो की उपयोगिता के लिये स्थानीय संभ्रान्त एवं सक्षम व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी वर्ग से सम्पर्क कर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये सहयोग प्राप्त करने को भी कहा ।उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी कैमरों के व्यवस्थापन में  प्रत्येक बीट कान्सटेबिल का योगदान लिया जाये।

-अफसर सख्ती से रोंके गोवध और गो-तस्करी 

डीजीपी ने गोवध और गो-तस्करी की रोकथाम के लिये  कार्य योजना बनाकर प्रभावी कर घटना में शामिल अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इन प्रकरणो के  मास्टर माइंड, अर्गानाइज्ड टीम के बारे में जानकारी प्राप्त कर मुख्य व्यक्तियों तक अवश्य पहुँच कर कड़ी कार्रवाई की जाये।डीजीपी ने फेक न्यूज के खण्डन और साइबर अपराध के प्रति जागरूकत्ता को लेकर भी कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस के सराहनीय कार्यो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मो पर व्यापक रूप से प्रसारित कराया जाये,डीजीपी ने अफसरों से कहा कि युवा पीड़ी के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स एवं कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रो को अधिक से अधिक डिजिटल वॉरियर बनाकर सम्बन्धित कॉलेजो और स्कूलों अथवा पुलिस लाइन्स में कार्यशालाएं आयोजित कर प्रशिक्षित कराया जाये।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *