-यातायात पुलिस नें लोगो से की निर्धारित मार्गो पर ही यात्रा करने की अपील
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।चैत्र रामनवमी मेला 2025 को लेकर यातायात पुलिस नें आज शनिवार से लेकर आठ अप्रैल तक रात्रि बारह बजे तक शहर में यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। यातायात पुलिस नें लोगो से निर्धारित मार्गो पर चलने की अपील की है।यातायात पुलिस के मुताबिक सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर की ओर जाना है वह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगेे।
यातायात पुलिस के मुताबिक कानपुर नगर/उन्नाव की तरफ से आने वाले भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा।बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से बंथरा होते हुए दरोगाखेड़ा से किसान पथ पर चढ़कर किसान पथ होते हुए कबीरपुर तिराहा पर किसान पथ से उतरकर सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।आगरा एक्सप्रेस-वे/हरदोई की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाना है वह वाहन मोहान से किसान पथ होते हुए कबीरपुर तिराहा पर किसान पथ से उतरकर सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
इसके अलावा इसी अवधि में लखनऊ के सीमावर्ती जनपदों से अपेक्षित यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। जिसमें कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जनपद कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगेे।
उन्नाव की तरफ से आने वाले भारी वाहन जनपद उन्नाव से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन कानपुर, उन्नाव के दही चौकी से पुरवा, मौरांवा, बछरॉवा, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे,अथवा जनपद उन्नाव से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन कानपुर, उन्नाव (ललऊखेड़ा), से बीघापुर, लालगंज, गुरुबक्शगंज, बछरॉवा से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगेे।
वही सीतापुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनः- जनपद सीतापुर से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन चाहलारी होते हुए बहराईच से गोण्डा/बलरामपुर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगेे,अथवा जनपद सीतापुर से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन सीतापुर, इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगेे।
हरदोई की तरफ से आने वाले भारी वाहन हरदोई से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन हरदोई से मलिहाबाद, इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगेे।
सुल्तानुपर रोड/हैदरगढ़ (जनपद बाराबंकी) की तरफ से आने वाले भारी वाहनः- सुल्तानपुर रोड से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन हैदरगंढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगेे।
रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन रायबरेली रोड से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन बछरांवा से हैदरगंढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगेे।