-
REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बीती रात दालमंडी से लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम तक पैदल गश्त की। उन्होंने मौजूद पुलिस कर्मियों को कहा कि अतिक्रमण पर विशेष रूप से रोजाना ध्यान देकर हटवाएं। कहीं भी किसी तरह की कोई अवैध गतिविधि संचालित न होने पाए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि वर्ष 2024 की समाप्ति और छुट्टियों के कारण काशी में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में विशेष रूप से यह ध्यान दिया जाए कि विश्वनाथ धाम सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों में आमजन को सुगम दर्शन में दिक्कत न आए। प्रमुख मार्गों और बाजारों में अतिक्रमण और बेतरतीब तरीके से खड़े होने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए चेतावनी देकर कार्रवाई की जाए।
चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया नाबालिग चोर सरगना भी पकड़ा गया
वाराणसी की लंका पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। नाबालिग चोर के साथ गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने पांच चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नाबालिक चोर और उसके सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मारुति नगर कालोनी में बबुरहनी के पास से मुखबिर की सूचना पर दोनो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विवेक कुमार चौबे कर्महरी मोहनिया भभुआ बिहार हाल पता सुसुवाही चितईपुर एक 16 वर्षीय बाल किशोर फुल्ली कोचस रोहतास बिहार, हाल पता वैष्णो नगर छित्तूपुर निवासी है।आरोपियों के खिलाफ रामनगर थाना में तीन मुकदमा और लंका में एक है।लंका थाना में एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक अपराजिता चौहान, नगवा चौकी प्रभारी अभय गुप्ता, उपनिरीक्षक शिवाकांत शर्मा, सिद्धार्थ कुमार राय पुलिस टीम के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किए है। दोनो बीएचयू ट्रामा सेंटर अस्पताल परिसर में रेकी करके मौका मिलते ही मास्टर चाबी से लाक खोलकर मोटरसाइकिलों को चुराते है। यहां ग्राहक खोजते है। यहां ग्राहक नहीं मिलने पर मोटरसाइकिल को बिहार में ले जाकर बेचते है। अपाचे 20 से 22 हजार में और स्प्लेंडर सहित अन्य बाइक 10 से 12 हजार रुपए में बेचते है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना युवाओं के सपने करेगी साकार
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत मंडलीय कार्यशाला आयुक्त ऑडिटोरियम में हुई। मुख्य अतिथि डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि नये उद्यम स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण पहल है। यह योजना युवाओं के सपनों को साकार करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान का अवसर देती है। भारत का विशाल बाजार युवाओं के आर्थिक प्रगति का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। विशिष्ट अतिथि सीडीओ हिमांशु नागपाल ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को योजना की बारीकियों से अवगत कराना और उन्हें उद्यमिता के लिए प्रेरित करना है। हम युवाओं को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह ने बताया कि 21 से 40 वर्ष तक के न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवा योजना में आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. मनोज श्रीवास्तव को मिला एकेडमिक एक्सीलेंस अवाॅर्ड
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव को नेशनल एकेडमिक एक्सीलेंस अवाॅर्ड से नवाजा गया। डॉ. मनोज ने चिकित्सा विज्ञान से संबंधित 31 पुस्तकें लिखी हैं। हीमोफीलिया पर उनके कई शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ मदन मोहन पालीवाल, यूपी के अध्यक्ष डॉ. पीके अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, बनारस शाखा के सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष डॉ. एसपी सिह आदि ने बधाई दी है।
अमर शहीद उधम सिंह की 125वीं जयंती मनाई गई
गिरिजाघर स्थित पार्क में अमर शहीद उधम सिंह की 125वीं जयंती मनाई गयी।आयोजित समारोह के दौरान पुलिस के जवानों ने 32 फायर की सशस्त्र सलामी दी। चारों धर्म के अनुयायियों ने वेद पाठ, कुरान की आयत, बाइबिल और गुरुग्रंथ साहिब का पाठ किया। 36वीं पीएससी वाहिनी के बैंड पर राष्ट्रीय धुन बजाई गई। शहीद उधम सिंह स्मारक समिति ट्रस्ट के चेयरमैन उदय नारायण सिंह ने गिरजाघर का नामकरण शहीद उधम सिंह के नाम पर करने और गिरजाघर पर बन रहे रोपवे स्टेशन को शहीद उधम सिंह रोपवे टर्मिनल नाम देने की मांग की। मुख्य अतिथि डॉ. कर्मराज सिंह ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने काशी में राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान पनाह ली थी। इस दौरान गिरजाघर चर्च के पादरी फादर डेनिस, फादर आनंद, रामनगर दुर्ग के राजपरिवार से डॉ. अशोक कुमार सिंह और रोपवे परियोजना की प्रोजेक्ट मैनेजर पूजा मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव विजय नारायण सिंह ने किया।
बांग्लादेश पर मौन हैं राजनीतिक दल : शंकराचार्य,हिंदुओं के लिए बांग्लादेश में अलग राष्ट्र बने
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि भारत में हर राजनीतिक दल को मुसलमानों की चिंता है क्योंकि उनके पास वोट की ताकत है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ कोई खड़ा होने के लिए तैयार नहीं है। भारत में कोई राजनैतिक दल बांग्लादेश के हिंदुओं की दुर्दशा पर बोलने के लिए तैयार नहीं है जबकि फलस्तीन और यूक्रेन पर सभी काफी मुखर हैं। उन्हें पश्चिम एशिया और यूरोप की चिंता है पर पड़ोस में 80 साल पहले तक भारत का अंग रहे बांग्लादेशी हिंदुओं की फिक्र करने में भय लगता है। इसका कारण सबको पता है।शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में प्रेसवार्ता के दौरान शंकराचार्य ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदू अपनी मेहनत का खाते हैं पर किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। मुझसे भी उन हिंदुओं ने पैसे की मदद जुटाने के लिए मदद की गुहार नहीं की बल्कि कहा कि वह अपने हितों और सम्मान के लिए लड़ते हुए मरना पसंद करेंगे किंतु किसी के सामने अपमानित होना और हाथ फैलाना पसंद नहीं करेंगे। धर्मांतरण के लिए उन पर भारी दबाव है और मना करने पर जान से मारे जाने का खतरा भी है। उनकी बातों में दर्द के साथ हिंदू होने का गौरव भी झलक रहा था। यह स्थिति अनायास ही एक दिन में नहीं बनी, वर्षों से हिंदुओं के साथ बांग्लादेश में यह सब चल रहा है। हम उत्पीड़ित बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ हैं। उनकी पीड़ा सुनना भयावह था। हिंदुओं को जो बांग्लादेश के बराबर के हकदार और वहां के नागरिक हैं उन्हें काफिर कहकर अपमानित किया जाता है। श्रीविद्यामठ में बांग्लादेश से आए हिंदुओं के प्रतिनिधिमंडल से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मुलाकात की। उन्होंने शंकराचार्य से कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए एक अलग राष्ट्र या स्वायत्त सेफ जोन बनाया जाए, जहां उन्हें सुरक्षा और स्वतंत्रता मिल सके।
जिला अस्पताल के सीएमएस ने डॉक्टरो पर लगाया दलाली का आरोप
जिला अस्पताल के सीएमएस ने डॉक्टरों के आरोप पर जिला प्रशासन को सफाई देते हुए कहा है कि अस्पताल को छोड़ बाहर मेडिकल से दवा मंगवाई जाती है। इतना ही नहीं डाक्टर ओपीडी और ओटी में ड्यूटी नहीं करना चाहते और दलालों के खिलाफ अभियान का विरोध करते हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस और डॉक्टरों के बीच मामला गर्म हो गया है और सीएमएस ने चिकित्सकों पर दलालों को शह देने के साथ दलाली का आरोप लगाया है। कहा कि अस्पताल में दलालों और को रोकने के लिए उनके द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन डॉक्टर अपने मन से मरीजों को अस्पताल में मौजूद दवाएं न देकर बाहर से ज्यादा महंगे दामों पर दवाओं को मंगवाते हैं। डॉक्टर सुबह 8 से 2 बजे तक निर्धारित समय तक चलने वाली ओपीडी में नहीं रहते। ऑपरेशन थिएटर में भी निर्धारित समय तक काम न करने की बात कही है।बता दें कि हाल ही में दीन दयाल जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सीएमएस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है। लेकिन अब सीएमएस के द्वारा जिला प्रशासन को दिए जवाब के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। सीएमएस डॉ. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के डॉक्टर मनमाने तरीके से ड्यूटी करना चाहते है और बायोमेट्रिक अटेंडेंस के नियम का विरोध करते हैं।जिला प्रशासन को दिए अपने जवाब में सीएमएस ने बताया कि ओपीडी में अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके इसके लिए बायोमेट्रिक डिवाइस को लगाया गया है। लेकिन डॉक्टर इसे नहीं मानना चाहते। वहीं, मरीज वार्ड में शाम को डॉक्टरों द्वारा राउंड करने के लिए रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरे से मॉनीटरिंग की जाती है, तो उसका भी विरोध किया जाता है।
बीएचयू में मनुस्मृति जलाने की कोशिश, 10 छात्र गिरफ्तार, महिला सुरक्षाकर्मियों से भिड़ीं छात्राएं
बीएचयू में प्राक्टोरियल बोर्ड और विरोध करने जा रहे छात्र छात्राओं के बीच जमकर झड़प हुई और माहौल गर्म हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी का आरोप लगाया और धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। बीएसएम के सदस्य मनुस्मृति दहन दिवस मनाने पहुंचे थे। जिसके बाद 30 मिनट तक चली झड़प चली। बीएचयू में मनुस्मृति की प्रति जलाने के आरोप में प्रॉक्टोरियल बोर्ड कह महिला सुरक्षाकर्मियों और छात्र-छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई। 30 मिनट तक चली झड़प के बाद देर रात पुलिस ने 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लंका थाने भेज दिया। वहीं, दो-तीन छात्राओं से भी पूछताछ की गई।बुधवार की रात कला संकाय चौराहे के पास भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्य मनुस्मृति दहन दिवस मनाने पहुंचे थे। इस मामले की सूचना पाकर सुरक्षागार्ड भी सक्रिय थे। यहां छात्रों ने जैसे ही मनुस्मृति की प्रति में आग लगाई, वैसे ही सुरक्षागार्डाें ने उन्हें रोक दिया। तभी छात्राओं और महिला सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट और धक्कामुक्की हुई।जब प्रॉक्टोरियल बोर्ड की वैन में इन्हें बिठाया जा रहा था तो महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर हाथापाई हुई। बाल भी खींचे गए। बड़ी देर तक चले बवाल के बाद किसी तरह से मारपीट पर काबू पाया गया। इसके बाद लंका थाने में तहरीर दी गई।लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि चीफ प्रॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों के साथ बद्तमीजी, सुरक्षाधिकारियों के साथ मारपीट, धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने और मनुस्मृति प्रति को जलाने की कोशिश करने के चलते इनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। किसी भी तरह से कानून और व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
लंका पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर , 24 सायकिल बरामद
लंका थाने की पुलिस को शातिर चोर की तलाश काफी दिनों से थी। बीएचयू के छात्र अक्सर शिकायत दर्ज कराते थे लेकिन पुलिस को कोई सबूत नहीं मिलते थे। गुरुवार को 24 सायकिलों के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।लंका पुलिस ने बीएचयू परिसर से छात्रों की सायकिल चुराने वाले शातिर चोर प्रिंस सिंह को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर बीएचयू परिसर से छात्रों की चुराई 22 साइकिल और दो साइकिल बाहर से चुराई बरामद हुई है। एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा ने गुरुवार को चोर को मीडिया के सामने पेश कर खुलासा किया।प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा और बीएचयू चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्रा ने टीम के साथ बीएचयू मैरिज लॉन के पीछे से गिरफ्तार किया। आरोपी पर इसके पहले भी चोरी के मुकदमा है। उसके पिता बीएचयू आईआईटी मेस में खाना बनाते है। आरोपी पवनी कला मेहनगर आजमगढ़ का मूल रूप से रहने वाला है। शातिर आरोपी करौंदी आईटीआई कॉलेज से एडीसीए की पढ़ाई कर रहा है। सायकिल को चुराकर बाहर बेचता था। परिवार करौंदी में किराए पर रहता है। पुलिस चोरी गई सायकिल स्वामियों से संपर्क कर वापस करेंगी।
बरेका में मनाया गया मित्र मंडल का वार्षिकोत्सव
बरेका के कम्यूनिटी हाल में मित्र मंडल के वार्षिकोत्सव के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। नन्हे मुन्हे बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।अवसर था सामाजिक संस्था मित्र मण्डल के वार्षिकोत्सव का। स्थान बरेका का हाल और बच्चों ने जिस तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी वहां मौजूद हर काई बस देखता ही रह गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या भी कार्यक्रम में पहुंची और संबोधन में कहा कि जीवन का मूल उद्देश्य है सांस्कृतिक विकास का होना है।कहा कि समाज मे इस तरह के आयोजन से सभी क्षेत्रों में विकास होता है।वार्षिकोत्सव में सभी वर्गों के लिए के लिए खेलकूद, नृत्य, तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कुशवाहा मित्र मंडल द्वारा पत्रिका स्तंभ संस्करण द्वितीय का विमोचन किया गया।