-परीक्षा नियंत्रक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड हुए सख्त,दर्ज हुआ चिकित्सक व चालक के विरुद्ध मुकदमा
लखनऊ :आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती -2023 में भ्रम पैदा कर प्रदेश के उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के केंद्र मेरठ में नियुक्त एक चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने चालक के माध्यम पच्चास हजार रूपये की घूस मांगी जा रही थी,जिसे परीक्षा नियंत्रक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ गंभीरता से लेते हुए चिकित्सक व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कराई गई।
परीक्षा नियंत्रक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने सोशल मिडिया पर साझा की गई जानकारी में कहा है कि DVPST केंद्र जनपद मेरठ में दिनांक 11 जनवरी 2025 को DVPST बोर्ड में नियुक्त एक चिकित्सा अधिकारी द्वारा सफल अभ्यर्थी को सीने की माप में कम फ़ुलाव का भ्रम पैदा कर अपने चालक के माध्यम से ₹50,000 रुपए फिट घोषित करने के नाम पर घूस मांगी गई ।अभ्यर्थी के पिता द्वारा की गई शिकायत पर तथ्यों का सत्यापन कराया गया । जांच में प्रकरण को सत्य पाए जाने पर चिकित्सक व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कराई गई।
-परीक्षा नियंत्रक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ का लिंक https://x.com/upprpb/status/1878354760824397927