-
REPORT BY:अनुपम मिश्रा
-
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ। नशामुक्त समाज आन्दोलन कौशल का के तत्वाधान में आगामी 31 दिसम्बर को लखनऊ में नशामुक्त महिला फुल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला धावक को 5 लाख रुपए का पुरुस्कार दिया जायेगा जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को शामिल किया जायेगा।नशामुक्त अभियान के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नशामुक्त भारत अभियान के तहत नववर्ष 2025 में नयी पीढ़ी के युवाओं को नशे से दूर रखने की प्रेरणा के तहत महिला फुल मैराथन दौड़ 42 किमी का आयोजन गतवर्ष की भांति किया गया है जो दुबग्गा से भिठौली तक दो चक्र में पूरा होगा।जिसका पंजीकरण निःशुल्क टोल फ्री नंबर 18002023316 पर किया जा रहा है किसी भी प्रकार का ड्रग्स लेने वाली महिलाओं को इस मैराथन में शामिल नहीं किया जायेगा।प्रथम पुरुष्कार 5 लाख,द्वितीय 3 लाख,तृतीय 1.5 लाख का नगद पुरुष्कार दिया जायेगा इसके अतिरिक्त प्रथम 10 महिलाओं को 51 हजार,द्वितीय 10 महिलाओं को 41 हजार तृतीय 10 महिलाओं को 31 हजार चतुर्थ 10 महिलाओं को 21 हजार तथा पांचवे स्थान पर 10 महिलाओं को 11 हजार का नगद पुरुष्कार दिया जायेगा।
पूर्वी केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि इस महिला मैराथन में सभी पुरूस्कार आम जन मानस के सहयोग से दिए जा रहे है।उन्होंने कहा कि महिला फुल मैराथन दौड़ में वकील,शिक्षक,व्यापारी,डाक्टर,इंजीनियर,किसान,श्रमिक,आदि लोग भारी संख्या में शामिल हो रहे है।इस उपलक्ष्य में नशामुक्त मैराथन मेले का भी आयोजन किया गया है जिसमें मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं के लोगों को आमंत्रित किया गया है।इस दौरान विधायक अमरेश रावत,मीडिया प्रभारी युक्ता पाण्डेय,सतीश शुक्ला मौजूद रहें।
लक्ष्य बनाकर की गई मेहनत से छात्र जीवन में बुलंदियों को करता है प्राप्त-रजनीश वर्मा
-मोहनलालगंज में स्थित नवीन पब्लिक स्कूल का 23वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
मोहनलालगंज कस्बे में स्थित नवीन पब्लिक स्कूल का 23वाँ स्थापना दिवस बुधवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर चन्द्रशेखर मालवीय व संस्थापक उमेश मिश्रा की मौजूदगी में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवल व पुष्प आर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।जिसके बाद गणेश वंदना व स्वागत गीत से छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धमाकेदार प्रस्तुति दी।छात्र-छात्राओ ने नशा मुक्ति व महिला सशक्तीकरण व बालश्रम समेत साइबर अपराधो से बचाव पर आधरित नाटको का मंचन कर लोगो को जागरूक किया।मुख्य अतिथि एसडीएम व एसीपी ने हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी रश्मि श्रीवास्तव,सौम्या पांडे,जीनत खान,आदित्य प्रताप सिंह,अनामिका निर्मल,अंकित यादव,मोनम यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर एसीपी रजनीश वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि छात्र जीवन में लक्ष्य बनाकर की गई मेहनत से छात्र जीवन में बुलंदियों को प्राप्त करता है।समय बर्बाद करने से केवल नुकसान होता है। भविष्य की राह कठिन हो जाती है। उन्होंने छात्रों से किताबों का अध्ययन करने की अपील की। कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग एक हद तक ही करें।उन्होने छात्रो से कहा सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरे साझा करने से बचे।स्थापना दिवस के समापन पर पत्रकार अशोक तिवारी व संस्थापक उमेश मिश्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया।मंच संचालन निधि कटियार व गौरंव पुंडरीक ने किया।कार्यक्रम का आयोजन श्वेता सक्सेना,हुमा राईन,अमन सिंह यादव,काजल सिंह की देखरेख में हुआ।इस मौके पर समाजसेवी राज कुमार सिंह,दिनेश कुमार शर्मा,अधिवक्ता रिशी द्विवेदी,भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी,प्रधानाचार्य करूणेश चन्द्र मिश्रा,योगेश चन्द्र मिश्रा समेत अभिभावक व छात्र-छात्राये व सभी शिक्षक मौजूद रहे।