Breaking News

सरोजनीनगर:बंथरा में स्कूली छात्र का दिनदहाड़े बदमाशों ने किया अपहरण,क्लिक करें और भी खबरें

-मौका पाकर कार से निकलकर भाग खड़ा हुआ बच्चा,परिजनों ने डायल 112 पर दी सूचना

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ:बंथरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कार सवार चार बदमाशों ने कक्षा 6 के छात्र का अपहरण कर उसे उठा ले गये , बदमाश कार से उतारकर अस्पताल की तरफ गए इतने में बच्चा मौका पाकर कार से निकलकर भाग खड़ा हुआ। इसकी सूचना पीड़ित के परिजनों ने डायल 112 नबर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे के बयान लेकर परिजनों से थाने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है।

ग्राम सभा नारायन खेड़ा मजरा बनी के रहने वाले संस्कार कश्यप पुत्र विवेक कश्यप उम्र लगभग 12 वर्ष ग्राम सभा रानीपुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव में स्थित ज्ञान उदय विद्यालय में कक्षा 6 की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार के दोपहर लगभग 1:30 बजे स्कूल की बस बच्चे को प्रतिदिन की तरह छोड़ कर चली गई। बच्चा घर के अंदर चला गया। बच्चे की मां वर्षा कश्यप ने बच्चे से कहां कि कूड़ा बाहर फेंक दीजिए। छात्र संस्कार कूड़ा फेंकने के लिए घर के बाहर गया तो वही कार सवार चार बदमाश खड़े हुए थे। बच्चे को उठाकर कार में डालिया।

संस्कार कश्यप ने बताया कि कूड़ा फेंकने के लिए जब मैं गया बदमाशों ने कार में उठाकर मुझे डाल लिया और जुनाबगंज स्थित प्रसाद हॉस्पिटल ले गए।उसके बाद चारों लोग गाड़ी खड़ी कर अस्पताल की ओर चले गए और मैं गाड़ी का गेट खोल भाग निकला और उधर से आ रहे मौसी के लड़के रिशु मिल गए मुझे घर ले आए। संस्कार की मां वर्षा कश्यप ने बताया कि बच्चा कूड़ा फेंक कर काफी देर तक जब वापस नहीं लौटा तो इसकी सूचना मैंने अपनी बहन के लड़के रिशु कश्यप को दी जो बिजनौर स्थित वेयरहाउस में काम करते हैं और हम लोग यहां बच्चे को ढूंढ रहे थे, लेकिन नहीं मिला इतने में उधर से आ रहे मेरी बहन के बेटे रिशु को संस्कार प्रसाद हॉस्पिटल के बाहर लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर आते समय मिल गया जो घर शाम गरीबों 4 बजे ले आए। कार सवार बदमाश लगभग ढाई घंटे तक कक्षा 6 के छात्र का अपहरण कर ले जाने के बाद कहां घूमते रहे और जो बाद में प्रसाद हॉस्पिटल ले गए, अस्पताल बच्चे को ले जाने की क्या वजह हो सकती है, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है फिलहाल पीड़ित बच्चे के नाना रंजन लाल कश्यप ने थाने पर पूरे प्रकरण को लेकर मुकदमा लिखने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया है। ज्ञात हो कि वर्षा की शादी धौरा मंगतैया में हुई थी, परन्तु वो अपने मैके में मकान बनवाकर रहतीं हैं। पति विवेक कश्यप सऊदी अरब में नौकरी करते हैं घर पर वर्षा कश्यप अपने बच्चों के साथ रहती हैं।थाना प्रभारी बंथरा राम सिंह ने बताया कि अभी तक जो सामने आया उसमें बच्चे का रिजल्ट निकला था जिसमें नंबर कम होने पर उसकी मम्मी ने उसे डाटा था जिसकी वजह से बच्चा घर से भाग गया था, बाकी सीसीटीवी कैमरे चेक किए जायेंगे अगर अपहरण का मामला सामने आता है तो कार्यवाही की जाएगी।

आज बंद रहेगी इन गांवों की बिजली सप्लाई

सरोजनीनगर में विद्युत लाइन को सही करने के लिए मंगलवार को बिजली सप्लाई क्षेत्र के दर्जनों गांवों की लगभग 6 घंटे बंद रहेगी।इसकी जानकारी देते हुए विधुत उपकेंद्र गहरु के उपखंड अधिकारी एम ए खान ने बताया कि विद्युत लाइन में काम होने की वजह से मंगलवार को 9 बजे से शाम 5 बजे तक क्षेत्र के गहरू,जयराजपुरी, गौरी बिहार, मक्का खेड़ा, सिद्धार्थ नगर, पिपरसंड,रूप खेड़ा, रानीपुर, हडाइन खेड़ा,गडरियन खेड़ा इत्यादि संबंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से सुनिश्चित समय तक बंद रहेगी।

गायत्री ज्ञान मंदिर के अभियान में 424वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना

सोमवार को गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत एन्क्राइट इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बिजनौर के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 424वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकत्री मुन्नी देवी ने अपने प्रिय जीवनसाथी स्व. राज वल्लभ दास गुप्ता की स्मृति में भेंट किया तथा सभी छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों, विभागाध्यक्षों एवं फार्मेसी के अधिकारीगणों को (हिन्दी) अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में ज्ञान दान युग धर्म है। संस्थान के प्रधानाचार्य प्रो. अरूण ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।इस अवसर पर उमानंद शर्मा,  देवेन्द्र सिंह, विजय, मुन्नी देवी एवं संस्थान के चेयरमैन डॉ. कीर्ति कुमार, सी.ओ.ओ. डॉ. रितिका रोहतांगी अरोरा, सी.ई.ओ. करन रोहतांगी, अर्जुन रोहतांगी, सुनील रोहतांगी,  निविदिता रोहतांगी विभागाध्यक्ष, चिकित्सकगण एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।

लूट के फरार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोमवार को बंथरा थाना क्षेत्र के लतीफ नगर व हरौनी कस्बे के बीच 12 फरवरी 2023 को अदानी तेल से भरे एक ट्रक में चालक व क्लीनर को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे लुटेरे को सोमवार 12 बजे मुखबिर की सूचना पर बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह व उनकी टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि लूट की घटना के बाद 16 फरवरी 2023 को में दोला गढी थाना अलीगंज जनपद एटा के निवासी अभिषेक कुमार पुत्र राकेश कुमार के द्वारा लूट व डकैती का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, इसके बाद मामले में लगातार छानबीन की जा रही थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एक शातिर लुटेरे मोसिन पुत्र वकील निवासी लुहारा अमीनगर सरांय थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत उम्र करीब 30 वर्ष को चनखरा मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को स्थानीय थाने पर लाकर उपरोक्त मुकदमे के नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

युवती ने युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

बंथरा थाना क्षेत्र की एक युवती ने यहीं के रहने वाले एक युवक पर रास्ते में रोककर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि इसका विरोध करने पर आरोपी उसके साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग भी करता है। फिलहाल पीड़ित युवती की तहरीर पर स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह घर से बाहर निकलती है तो थाना क्षेत्र के नीवां गांव में रहने वाला आकाश कुमार रावत उसके पीछे-पीछे रास्ते में आ जाता है और जबरन बात करने को कहता है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी तकरीबन एक पखवारे से उसे परेशान कर रहा है। यही नही बीते 12 अक्टूबर को रास्ते में पीड़िता के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया जिस पर पीड़िता के चिल्लाने पर आसपास के लोगो को आता देख वो मौके से भाग निकला। थाने की पुलिस पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *