LUCKNOW:अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आगे आये संगठन,आयोजित किया जागरूकता अभियान

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। यूपी क़े जौनपुर के अतुल सुभाष जिन्होंने कानूनी और सामाजिक उत्पीड़न से त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली।उनको न्याय दिलाने के लिए चौक के घंटाघर पर जागरूकता अभियान आयोजित किया जिसमें विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी उषा अग्रवाल ने किया।लक्षिका वेल्फेयर फाउंडेशन से उषा अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को रखने का हक समान रूप से मां-बाप दोनों का होना चाहिए।धर्म रक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि महिला आयोग की तरह पुरुष आयोग का भी गठन होना चाहिए।श्री माँ दिव्यशक्ति फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष लखनऊ रेनू शर्मा ने कहा कि दहेज लेना और देना दोनों अपराध है तो सजा सिर्फ वर पक्ष को ही क्यों ? जिस भी पुरुष स्त्री या बच्चों के साथ किसी प्रकार का अन्याय होगा तो उसका  हमारा संगठन विरोध करेगा।वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन से डॉक्टर रुबी राज सिन्हा ने कहा समाज के अंदर महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं को जो कानूनी अधिकार दिए गए हैं इसका दुरुपयोग करके महिलाएं जिस तरह पुरुषों को प्रताड़ित कर रही हैं उसका भी पुरजोर विरोध किया जाएगा।

आजकल समाज में संस्कारों का अभाव

रोटी कपड़ा फाउंडेशन से रिद्धि किशोर गौड़ ने कहा कि आजकल समाज में संस्कारों का अभाव हो रहा है जो इन सभी घटनाओं के पीछे मूल कारण है,आज के जागरूकता अभियान में कई सामाजिक संगठनों और उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और नरेंद्र त्रिपाठी के द्वारा इस बात की शपथ दिलाई गई कि समाज के अंदर समरसता स्थापित करने हेतु हुए हर समय संगठित होकर खड़े रहेंगे।आज के जागरूकता अभियान में नेहा त्रिपाठी, राजेश शुक्ला, ममता जिंदल, प्रीति वाष्णेय, गीता यादव,कपिल गौड़, मनोज सिंह, उत्कर्ष बाजपेई, राघव मिश्रा, वंदना जायसवाल, अंजलि तिवारी, नीलम मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *