-मिर्जापुर, लखीमपुर, सुल्तानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा, भदोही के पुलिस कप्तान बदले
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।यूपी सरकार नें सत्रह आईपीएस अफसरों क़े तबादले कर उन्हें नवीन तैनाती दी है।मंगलवार को हुए तबादले में मिर्जापुर, लखीमपुर, सुल्तानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा, भदोही के पुलिस कप्तान बदले गए है।इसके अलावा अन्य का भी तबादला किया गया है।पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ क़े पद पर तैनात दीपेश जुनेजा को अभियोजन क़े साथ साथ पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी की भी जिम्मेदारी सौपी गईं है। वही संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक /सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना क़े साथ डीजीपी क़े जीएसओ क़े पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया।
डाक्टर एन रविंदर का अपर पुलिस महानिदेशक भृष्टाचार निवारण संगठन क़े साथ साथ डीजीपी का जीएसओ बनाया गया है। इसके अलावा नचिकेता झा को पुलिस महानिरीक्षक स्थापना डीजीपी मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। शलभ माथुर को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक बनाया गया है।इसके अलावा सोमेन वर्मा को एसपी मिर्जापुर और संकल्प शर्मा एसपी लखीमपुर तथा कुंवर अनुपम सिंह एसपी सुल्तानपुर व गणेश प्रसाद साहा एसपी मैनपुरी व अभिनंदन एसपी बस्ती व विनोद कुमार एसपी कन्नौज व मीनाक्षी कात्यान एसपी इंटेलिजेंस कानपुर व बसंत लाल एसपी एंटी करप्शन लखनऊ व गोपाल कृष्ण चौधरी डीसीपी लखनऊ व अमित कुमार आनंद एसपी अमरोहा व अभिमन्यु मांगलिक एसपी भदोही व्योम बिंदल एसपी सिटी सहारनपुर बनाए गए।