-1500 अधिक गरीब एवं वृद्ध लोगों को बांटे गए कंबल
-
REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए तमाम योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य कराया जा रहा है, जिससे सर्वोत्तम विधानसभा के नाम से जाना जा सकें, नगर पंचायत बंथरा में और अधिक विकास कार्य करने के लिए धन मुहैया करायेंगे जिससे यहां के लोगों को सारी सुविधाएं प्राप्त हो सके, यह विचार मंगलवार को नगर पंचायत बंथरा अध्यक्ष रामावती द्वारा आयोजित तीन करोड़ पच्चीस लाख की लागत से बने कल्याण मंडप भवन के उद्घाटन के दौरान सरोजनीनगर क्षेत्र के विधायक डा राजेश्वर सिंह व्यक्त किये। विधायक कहा कि विकास कार्यों के जरिए नगर पंचायत बंथरा को प्रदेश की सर्वोत्तम नगर पंचायत बनाना चाहते हैं, इसके लिए व शासन द्वारा अधिक से अधिक बजट स्वीकृत कराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कल्याण मंडप जैसी तमाम योजनाएं हैं जिन पर सरकार काम कर रही है, भाजपा की सरकार में गांव गरीब और किसान सबका ध्यान दे रही है। समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डा राजेश्वर सिंह ने कहा कि आप सभी अपने बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा जरुर दिलाए। इसकी शिक्षा पाने के बाद बच्चों को नौकरियां खोजने की जरूरत नहीं बल्कि वो खुद आपके घर चलकर आएगी। कहा कि उन्होंने सरोजनीनगर क्षेत्र में खुद कई कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र खुलवाए हैं जहां बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में खोले गए तारा शक्ति केंद्रो का जिक्र भी किया कहा कि इन केंद्रों पर भी महिलाएं प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार पाकर जीवन में खुशियां भर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या मुफ्त यात्रा कराने वाली रामरथ बस यात्रा का भी जिक्र किया और कहा कि नगर पंचायत बंथरा के लोग भी तैयारी करें और बिना किसी खर्च के रामरथ के जिरिए यात्रा कर रामलला के दर्शन करें। विधायक श्री सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष रामावती और नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पुत्र रंजीत रावत की नगर पंचायत विकास कार्यों को लेकर खूब प्रशंसा की कहां कि जिस प्रकार से रंजीत गरीब जनता के लिए दिन-रात समर्पित होकर विकास कार्यों के लिए लगे हुए हैं, इससे नगर पंचायत बंथरा का चौमुखी विकास अभी से दिखाई दे रहा है, जबकि अभी मात्र डेढ़ वर्ष का कार्यकाल हुआ है अभी साढ़े तीन वर्षों में आगे कितना नगर पंचायत बंथरा विकास की ओर अग्रसर होगा इसका आंकलन लगाया जा सकता है।अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत रावत ने भी लोगों को संबोधित करते हुए आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर में विधायक राजेश्वर सिंह ने गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरण भी किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामावती, रंजीत रावत, शिवकुमार सिंह चौहान चच्चू, ज्ञानेंद्र सिंह, सभासद हुकुम सिंह, राजकुमार सिंह, राजेश सिंह, विवेक राजपूत, लवकुश रावत, ब्लाक प्रमुख सुनील रावत, वीरु चौरसिया, पूर्व प्रधान पवन सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
भौकापुर में किया बहुउद्देशीय अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के बंथरा भौकापुर में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित बहुउद्देशीय अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने सार्वजानिक वितरण प्रणाली का अवलोकन भी किया। विधायक ने स्वयं अपने सामने राशन कार्ड धारक को राशन दिलवाकर योजना की पारदर्शिता का अवलोकन किया। अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसका उद्देश्य हॉल, प्रतीक्षालय और जनसेवा केंद्र जैसी सुविधाओं के साथ उचित दर की दुकानों के संचालन के लिए खाद्यान्न भण्डारण एवं वितरण के लिए सार्वजानिक भवन प्रदान करना है।इस अवसर पर विधायक ने ग्राम प्रधान के अनुरोध पर हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 50 हजार देने का आश्वासन, बारात घर के निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख और शासन से 5 लाख दिलाने का आश्वासन दिया, ब्लाक प्रमुख के सहयोग से सड़कों के निर्माण का आश्वासन, भौकापुर के 2 मजरों में 10 स्ट्रीट लाइट और श्मशान घाट के निर्माण हेतु प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही डॉ. सिंह ने गाँव के प्राइमरी स्कूल में झूले लगवाने का आश्वस्त देते हुए बताया कि, सरोजनी नगर ब्लाक में 193 प्राइमरी स्कूल हैं, जिनमें 18 हजार बच्चे पढ़ते हैं, अब तक 65 स्कूलों में झूले लगवाए गए शेष में भी लगवाए जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भटगांव निवासी युवा खिलाडी समीर रावत को सम्मानित कर हर संसाधन उपलब्ध कारने के लिए आश्वस्त किया।
शिक्षक ने दो स्वर्ण पदक जीत कर बढ़ाया मान
वाराणसी में आयोजित 33वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय हाई स्कूल कुरौनी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने दो स्वर्ण पदक जीत कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।जानकारी के मुताबिक 33वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल के मंडलीय क्रीड़ा सचिव और अनिल कुमार वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही हैमर थ्रो में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। स्वर्ण पदक जीतकर लखनऊ मंडल का नाम रोशन किया है। 33वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 दिनांक 4 जनवरी से 5 जनवरी तक वाराणसी में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में अनिल कुमार वर्मा जो कि प्रधानाचार्य के साथ ही मंडलीय क्रीड़ा सचिव, लखनऊ मंडल का कार्यभार भी देख रहे हैं ने ऊंची कूद एवं हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं।