-कैश वैन और एटीएम की सुरक्षा क़े दिए निर्देश, कई अन्य विन्दुओं पर की चर्चा
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गोसाईगंज कार्यालय में सोमवार को गोसाईगंज सर्किल के बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसीपी किरन यादव ने बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक कर सुरक्षा प्रबंधन क़े कई गुर भी सिखाये । बैंक प्रबंधकों को कैश वैन, बैंक व एटीएम की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अगर एटीएम में कैश ज्यादा है तो इसकी सूचना एरिया के थाना प्रभारी को दी जाए ताकि वह वहां सुरक्षा के इंतजाम कर सकें। साथ ही बैंक परिसर में सुरक्षा मानकों की समय-समय पर जांच होनी चाहिए।
एसीपी किरन यादव ने बैंकों की पर्याप्त सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब भी जरुरत पड़े, बैंक कर्मी संपर्क करें। उन्होंने रात में सिक्यूरिटी गार्ड रखने के लिए जोर दिया। उन्होंने बैंक में पुलिस कर्मियों के नंबर को लिख कर रखने को कहा। ताकि जरुरत पड़ने पर उन नंबरों के माध्यम से पुलिस से संपर्क स्थापित किया जा सके। उन्होंने हाट लाइन फोन, अलार्म की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसकी साप्ताहिक जांच की जानी चाहिए। गार्ड चेकिंग रजिस्टर ब्रांच मैनेजर को अपने पास रखने को कहा। बैंकों की सुरक्षा में पहुंचने वाले पुलिसकर्मी उस रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर बनायेंगे। उन्होंने कहा कि इस रजिस्टर की समय-समय पर जांच की जाए जिससे यह पता चल सकेगा कि कौन पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को सही ढंग से निभा रहा है।
एसीपी किरन यादव ने कहा कि पुलिस बैंकों में एटीएम जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेगी। प्रत्येक बैंक की शाखा व प्रत्येक एटीएम पर सुरक्षा गार्ड होना चाहिए। सुरक्षा गार्ड को हिदायत दें कि वह बैंक के अंदर घूमने की बजाय बाहर गेट पर सतर्कता से अपने ड्यूटी करें। बैंक मैनेजर यह सुनिश्चित करें की सभी एटीएम व बैंकों में सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा गार्ड होना चाहिए। सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी बनती है कि कोई भी व्यक्ति बैंक में हथियार लेकर प्रवेश न हो सिक्योरिटी गार्ड के पास हथियार के साथ-साथ डिटेक्टर मशीन भी होनी चाहिए। प्रत्येक बैंक में एटीएम में इमरजेंसी अलार्म होना चाहिए, जिससे किसी भी तरह की घटना के समय हेड क्वार्टर पर अलार्म सुनाई दे व लूट की घटना को अंजाम तक पहुंचने से पहले रोका जा सके।इस अवसर पर सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा, गोसाईगंज के सेकेंड इंस्पेक्टर सहित बैंक प्रबंधक व कर्मचारी मौजूद रहें।