-दोस्त क़े साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम, दो गिरफ्तार
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। यूपी के फतेहपुर जिले में साली से मजाक करने पर साढू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक युवक को जिंदा जला दिया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गई थी। मामले में फरार चल रहे मृतक के आरोपी साढू और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है।मामला गाज़ीपुर थाना क्षेत्र का है।
बतादे कि थाना क्षेत्र के बड़ागांव मछरिया के रहने वाले होरीलाल पासवान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 29 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे उसका बड़ा भाई किशोर पासवान (38) घर से बाहर काम के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि दूसरे दिन सुबह थाना क्षेत्र के ही देवलान पुलिया से करीब 50 मीटर अंदर एक बाग की तरफ घूमने गए ग्रामीणों ने किशोर को अचेतावस्था में अधजला पड़ा देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन पुलिस को सूचना देने के बाद ग्रामीणों की मदद से युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान युवक को कुछ देर बाद जब होश आया तो मृतक ने बताया था कि राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली का रहनेवाला उसका साढू राजू पासवान और उसका एक साथी राजू यादव निवासी मोहम्मदपुर थाना गाजीपुर देर शाम युवक को घूमाने के बहाने बाइक पर बैठा कर बाग में ले गए और जमकर शराब पिलाई। जब युवक बेहोश हो गया तो आग लगाकर मौके से भाग निकले।
मृतक के भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुक़दमा
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने युवक की नाजुक हालत को देखकर कानपुर रेफर कर दिया था।जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। इस पूरे मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
राजू पासवान और उसका साथी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य ने बताया कि घटना के फरार आरोपी मृतक के राजू पासवान और उसके साथी राजू यादव को मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार किया गया है। दोनों को पुलिस हिरासत में कोर्ट में पेश किया गया।