मोहनलालगंज:परिजनो से झगड़े के बाद नाराज संविदाकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बीते गुरूवार की रात परिजनो से झगड़े के बाद नाराज होकर घर से निकले सविंदाकर्मी ने पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगाकर जा‌न दे दी।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सविंदाकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मोहनलालगंज के गोविंदपुर गांव में महेश कुमार अपनी पत्नी ममता व बेटे प्रभात व बेटी शिखा के साथ रहता था।महेश कुमार मोहनलालगंज के पुराने विद्युत उपकेन्द्र में सविंदा पर तैनात था।परिजनो ने बताया बीते गुरूवार की शाम को वो शराब के नशे में धुत होकर आया तो परिजनो ने उसे डांट दिया,जिसके बाद नाराज सविंदाकर्मी घर से निकलकर गांव के बाहर जगंल में जाकर पेड़ की डाल में गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।उधर से गुजरे ग्रामीणो ने सविंदाकर्मी का शव पेड़ में गमछे के सहारे लटकता देख परिजनो को सूचना दी‌‌‌‌।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन संविदाकर्मी को फांसी के फंदे से उतारकर आनन-फानन निजी कार से सीएचसी मोहनलालगंज लेकर गये।जहां मौजूद डाक्टर ने संविदाकर्मी को मृत घोषित कर दिया।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।शुक्रवार की शाम पीएम के बाद सविंदाकर्मी का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।देर शाम परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार किया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में परिजनो से झगड़े के बाद संविदाकर्मी के द्वारा फांसी लगाये जाने की बात पता चली है।

समाजसेवी ने दर्जनों जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल

हाड़कपाऊ ठंड को देखते हुए शुक्रवार को समाजसेवी व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवनीत तिवारी प्रिंस ने अपने कार्यालय पर कैंप लगवाकर दर्जनों जरूरतमंदों के लिए कम्बल वितरण का आयोजन किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंची महापौर सुषमा खरकवाल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा कामेश्वर सिंह व भाजपा प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया।वही कम्बल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवनीत तिवारी प्रिंस ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट करने के साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान अध्यात्म योग मिशन हरिद्वार के स्वामी मधुसूदन,प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा रामानंद कटियार व रामबाबू द्विवेदी,रवि द्विवेदी,सहित क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

गुर्जर गैंग के दबंगो ने छात्र को जमकर पीटा,दो गिरफ्तार

मोहनलालगंज कस्बे में स्थित कालेज से छुट्टी के बाद मंदिर दर्शन करने गये इंटर के छात्र को गुर्जर गैंग के दर्जन भर दबंगो ने बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे की पिटाई के आरोपियो पर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा‌ दर्ज कर दो आरोपियो को गिरफ्तार कर फरार अन्य की तलाश में जुट गयी है।मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा गांव निवासी दिलीप सिंह ने बताया उनका बेटा नवजीवन इंटर कालेज में इंटर में पढता है,शुक्रवार की दोपहर को स्कूल में छुट्टी होने के बाद कस्बे में स्थित मंदिर में दर्शन करने गया था,जहां पर उसे जबरन हर्ष सिंह निवासी गोपालखेड़ा अपने साथियो सुधाकर यादव,मनोज गुर्जर,शिवा,नीरज समेत दर्जन भर अज्ञात युवको के साथ आ धमके ओर बेटे का जबरन हाथ पकड़कर मंदिर के पीछे बाग में ले जाकर बुरी तरह लात घुसो से पिटाई कर घायल कर दिया ओर बोला जानते नही हो गुर्जर गैंग के है हम लोग पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देगे।जिसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले।घायल बेटे ने फोन कर परिज‌नो को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिज‌न उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित छात्र के पिता के द्वारा दी गयी तहरीर पर आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियो हर्ष व सुधाकर को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *