-संविदा चालको, परिचालकों को 01 जनवरी से मिलेगा बढ़ा मानदेय -दयाशंकर
- REPORT BY:K.K.VARMA||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ:परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने आज बताया कि पहली जनवरी से राज्य परिवहन निगम के संविदा चालकों,परिचालकों को पुनरीक्षित दर से मानदेय का भुगतान राज्य परिवहन निगम द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चालकों के मानदेय में 09 प्रतिशत एवं परिचालकों के मानदेय में 07 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। वर्तमान समय में चालकों एवं परिचालकों को 1.89 रूपये प्रति किमी की दर से मानदेय मिल रहा था जिसे बढ़ाकर क्रमशः 2.06 रूपये प्रति किमी एवं 2.02 रूपये प्रति किमी कर दिया गया है अर्थात चालकों के मानदेय में 17 पैसे प्रति किमी एवं परिचालकों के मानदेय में 13 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गयी है। परिवहन मंत्री ने बताया कि नोयडा क्षेत्र के नगरीय सेवाओं एवं ग्रामीण सेवाओं के अलावा एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कौशाम्बी, साहिबाबाद एवं लोनी डिपो के चालक, परिचालक, गोरखपुर क्षेत्र की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित सोनौली, सिद्धार्थनगर एवं महराजगंज डिपो के संविदा चालक के अंतर्गत उपनगरीय सेवाओं के चालक परिचालक के मानदेय यथावत रखे गये हैं। नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए चालकों को दो वर्ष की निरन्तर सेवा एवं परिचालकों को 04 वर्ष की निरंतर सेवा जरूरी है। इसके लिए वित्तीय वर्ष में उन्हें 288 दिन की डयूटी एवं 66000 किमी की दूरी पूर्ण किया जाना जरूरी है। इसके पूर्व लागू नवीन उत्कृष्ट योजना में 78000 किमी की दूरी पूर्ण किया जाना प्राविधानित था। 12000 किमी की दूरी की सीमा कम की गयी है। इसके अतिरिक्त उस वित्तीय वर्ष में कोई दुर्घटना घटित न हुई हो।
बसपा, चंद्रशेखर और सपा के बाद रालोद की दिल्ली चुनाव में एंट्री ?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई ।दिल्ली चुनाव में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल भी किस्मत आजमा सकती है।दिल्ली में आरएलडी नेता निशा चौधरी ने कहा है कि आरएलडी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला केन्द्रीय नेतृत्व करेगा।पूरे दल बल के साथ हम चुनाव लड़ेंगे। जाट समाज एकजुट है। हमलोग एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे है इसलिये बौखाला गये हैं। आरएलडी सांसद राजकुमार सांगवान ने भी यह बात दोहराई। चुनाव हमलोग मजबूती से लड़ेंगे।
रोडवेज के संविदा चालकों और परिचालकों के पारिश्रमिक में इजाफा
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल की परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से वार्ता में संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में वृद्धि करने की मांग पर हुई चर्चा व प्रबंध निदेशक द्वारा दिए गए आश्वासन के क्रम में संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में वृद्धि का आदेश जारी हो गया। यह 01 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। इस आदेश में संविदा चालकों के पारिश्रमिक में 17 पैसे प्रति किलोमीटर एवं संविदा परिचालकों के पारिश्रमिक में 13 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई तथा उत्कृष्ट व उत्तम श्रेणी के चालकों व परिचालकों के पारिश्रमिक में क्रमशः 9 फीसदी व 7फीसदी की वृद्धि के आदेश भी आज जारी हो गए। इससे लगभग 28000 संविदा चालकों-परिचालकों को लाभ होगा, यद्यपि अभी तक संविदा चालकों व परिचालकों की पारिश्रमिक की दरें समान रही हैं किंतु इस आदेश में दोनों के पारिश्रमिक में हुई भिन्नता से संविदा परिचालक थोड़ा असंतुष्ट हैं। परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री ने प्रबंध निदेशक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मांग किया है कि एनसीआर क्षेत्र एवं उपनगरीय डिपोज के संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में भी वृद्धि की जाए। संविदा चालकों-परिचालकों सहित परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों से अपील किया है कि वह इस महाकुंभ के अवसर पर पूरी निष्ठा, ईमानदारी व लगन से अपनी ड्यूटी व दायित्वों का निर्वहन कर परिवहन निगम का मान बढ़ाएं एवं मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री की परिवहन निगम से की गई अपेक्षाओं को पूरा करने में अपना सक्रिय व सार्थक योगदान देकर पूर्व की भांति पुनः इतिहास बनाएं।
राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन ने गरीबो असहाय लोगों को बांटे कम्बल
मलिहाबाद माल रोड स्थित सियाराम नर्सरी कार्यालय राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन पर यूनियन के अध्यक्ष व भाजपा लखनऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने सैकड़ों गरीबो व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए। इस मौके पर यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे और क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
पुलिस हिरासत में रामचंद्र मौर्य की मौत के मामले में लखीमपुर खीरी पहुंची पल्लवी पटेल
अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता व विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने बिग दिनों पुलिस हिरासत में रामचंद्र मौर्य की मौत के मामले में लखीमपुर खीरी के मझगई थाना अंतर्गत हुलासी पुरवा गांव पहुंची। वह मृतक रामचंद्र मौर्य के परिजनों एवं ग्रामीणों से मुलाकात की। समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची डॉ पल्लवी पटेल ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए घटना के दोषियों को दंडित करने, परिजनों से घोर अमानवीय दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारी को तत्काल निलंबित करने तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।इस दौरान डॉ पल्लवी पटेल ने कहा कि इस घटना ने लखीमपुर खीरी में कानून व्यवस्था की बढ़कर स्थिति की कलई खोल दी है। हद तो तब हो गई जब पुलिस अभिरक्षा में मौत के बाद भी मनबढ़ पुलिस अधिकारियों का रवैया नहीं बदला। मौत के बाद भी एक सक्षम पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार को धमकाना और कोई कार्यवाही न होने की खुली चुनौती देना यह साबित करता है कि पुलिस अधिकारियों पर से सरकार का दबाव समाप्त हो गया है। हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिनके पास गृह विभाग भी है उनसे यह मांग करते हैं कि ऐसे अधिकारी को तत्काल निलंबित करें और इस प्रकार दंडित करें कि उन्हें यह जानकारी हो जाए कि इस देश और प्रदेश में जनता का राज और लोकतंत्र है। उन्हें जनता की सेवा करने के लिए रखा गया है। कानून का राज समाप्त करने वाले इस घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जब तक ठोस कार्यवाही नहीं हो जाती है चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।
आर्गेनिक टेस्टिंग व टिश्यू कल्चर लैब से होगा खेती का कायाकल्प- शाही
टिश्यू कल्चर लैब यूपी में कृषि क्षेत्र का कायाकल्प करने तथा आर्गेनिग टेस्टिंग लैब कृषि उत्पादों की जांच कर अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मानकों के अनुसार प्रदेश की कृषि उत्पादों को वैश्विक बाजार से अधिक लाभ कमाने का मौका देंगे, जिससे प्रदेश के किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने यह बातें विधानभवन में आयोजित एक प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम के दौरान कही।कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में केला, आलू, गन्ना, बांस तथा अंजीर की खेती को किसानों के लिए अधिक लाभदायी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना की जानी प्रस्तावित है। इसके साथ ही प्रदेश की कृषि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मानकांे के अनुसार वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आर्गेनिक टेस्टिंग लैब भी स्थापित किए जाने है। दोनों प्रयोगशालाओं की स्थापना पर विश्वविद्यालयों द्वारा मंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रयोगशालाओं की प्रस्तावित स्थापना पर कृषि मंत्री ने कहा कि आर्गेनिक उत्पादों की टेस्टिंग के लिए अभी तक हमें अन्य प्रदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था जिससे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे कृषि उत्पाद पैदा करने वाले प्रदेश के किसानों को पूरा लाभ नहीं मिल पाता था। यह आर्गेनिक टेस्टिंग लैब एनएबीएल सहित यूरोप तथा अमेरिका के मानकों के अनुसार उत्पादों की जांच कर सकेंगे। इसके साथ टिश्यू कल्चर लैब अच्छी गुणवत्ता वाले केले, आलू, गन्ना, बांस तथा अंजीर की उन प्रजातियों को विकसित करने में सहायक सिद्ध होंगी जो किसानों की मांग को पूरा कर सकेंगे।कृषि मंत्री ने बांदा, अयोध्या तथा मेरठ कृषि विश्वविद्यालयों में प्रस्तावित ऑडिटोरियम का प्रस्तुतीकरण भी देखा। उन्होंने अपेक्षित सुधारों पर सुझाव दिए तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑडिटोरियम के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को इस बात के लिए भी निर्देशित किया कि यह वर्ष कृषि विभाग की स्थापना का 150वां वर्ष है, इसलिए इस मौके पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे विभागीय योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने में और अधिक सक्रियता आ सके। इस अवसर पर कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि रविन्द्र, निदेशक कृषि उपकार के महानिदेशक, संजय सिंह, अयोध्या, कानपुर कृषि विश्वविद्यालयों के उप-कुलपति तथा कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम ने लांच किया इंडियन बैंक के महाकुंभ मेला विशेष एटीएम डेबिट कार्ड
महाकुंभ की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महिमा को समर्पित ऐतिहासिक पहल में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इंडियन बैंक के महाकुंभ मेला विशेष एटीएम डेबिट कार्ड का अनावरण किया। कार्यक्रम महाकुंभ नगरी प्रयागराज में आयोजित हुआ, जहां इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ सुधीर कुमार गुप्ता, क्षेत्र महाप्रबंधक प्रयागराज नवीन कुमार श्रीवास्तव, अंचल प्रबंधक लखनऊ प्राणेश कुमार, अंचल प्रबंधक प्रयागराज पीएन उपाध्याय सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।यह विशेष एटीएम डेबिट कार्ड न केवल राज्य की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि उत्तर प्रदेश की गौरवशाली पहचान को आर्थिक सशक्तिकरण के साथ जोड़ता है। महाकुंभ मेले के 45 दिनों के दौरान राज्यभर में इंडियन बैंक के ग्राहकों को लगभग 2 लाख ऐसे विशेष डेबिट कार्ड वितरित किए जाएंगे।इस कार्ड को महाकुंभ के प्रतीकात्मक लोगो और इंडियन बैंक के लोगो से सुसज्जित किया गया है, और इसे ग्राहकों को शून्य वार्षिक शुल्क पर प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा, यह पहल उत्तर प्रदेश राज्य में डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दूरदर्शी दृष्टिकोण के अनुरूप है।इंडियन बैंक की यह अनूठी पहल महाकुंभ की आध्यात्मिक भावना को आधुनिकता के साथ जोड़ते हुए राज्य के आर्थिक विकास को गति देने का कार्य करेगी।
आर.के.वर्मा बने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा के निधन के कारण रिक्त हुए अध्यक्ष पद का दायित्व अब परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.के.वर्मा को सौपा गया है।यह जानकारी परिषद के महामंत्री आर.के.निगम ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।