-बिना अनुमति क़े पत्नी क़े नाम खरीदी थी 49.6 बीघा जमीन
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। यूपी क़े सहारनपुर में कुख्यात खनन माफिया हाजी इकबाल से जमीन खरीदने वाले यूपी पुलिस क़े निरीक्षक नरेश कुमार को डीआईजी अजय साहनी नें तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।डीआईजी अजय साहनी द्वारा बर्खास्त किया गया निरीक्षक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी के नाम पर 49.6 बीघा भूमि 91.40 लाख रुपये में खरीदी थी। इसको लेकर उसने पुलिस विभाग से कोई अनुमति नहीं ली थी।उत्तर प्रदेश सरकार नें हाजी इक़बाल की सैकड़ों करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियों को जब्त किया है।
खनन माफिया हाजी इकबाल गिरफ्तारी क़े डर से दुबई में छुपा हुआ है।यूपी पुलिस को हाजी इक़बाल की तलाश है।सहारनपुर में बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर गैंगस्टर का केस दर्ज है,इनकी तीन कोठियों है जो न्यू भगत सिंह कॉलोनी में हैं।इन पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। हाजी इकबाल पर गैंगस्टर का और परिवार पर करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है ।