- REPORT BY:K.K.VARMA||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ । कानपुर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीतकर आईं महिला विधायक नसीम सोलंकी का तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने दूसरी बार अपमान किया। मामले में पुलिस ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला तथाकथित भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात सपा कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना प्रदर्शन कर भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि समाजवादी विधायक नसीम सोलंकी को फोन पर धमकी देने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के प्रकरण में पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार सुबह आरोपी धीरज चड्डा को पुलिस हिरासत में लिया गया है। अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। तथाकथित भाजपाई और विधायक के बीच बातचीत के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसमें महिला विधायक से अभद्र भाषा में बात की है। धीरज चड्ढा की दो ऑडियो क्लिप वायरल हो रही हैं, जिसमें वह जनप्रतिनिधि से असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इससे पहले भी एक आडियो क्लिप वायरल हुई थी। इसमें धीरज ने नसीम सोलंकी से अभद्र भाषा में बात की थी। तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
सपा विधायक रमाकांत संग 15 सदस्य अंतरराज्यीय गैंग में सूचीबद्ध
सपा विधायक रमाकांत यादव और उसके 15 सदस्यों को हत्या और अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी देसी शराब की दुकान पर बेचने जैसे जघन्य अपराध में सूचीबद्ध किया गया है।यह कार्रवाई आठ जनवरी को की गई है। रमाकांत यादव दीदारगंज थाना क्षेत्र के चकगंज अलीशाह सरावां गांव के निवासी हैं।रमाकांत यादव द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित शराब बनाकर लाइसेंसी देसी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध किया गया है। गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश के लिए गैंग को आईएस अंतरराज्यीय गैंग स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है।इसका कोड नं. आई एस-133/2025 होगा। इसमें जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के परतहिया गांव निवासी रंगेश यादव, दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाई गांव निवासी सूर्यभान, चकगंज अली निवासी पुनित कुमार यादव, पंकज यादव, अहरौला थाना क्षेत्र के समसल्लीपुर गांव निवासी रामभोज, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उतपुर गांव निवासी अशोक यादव, अहरौला थाना क्षेत्र के रुपाईपुर गांव निवासी मोहम्मद फहीम, मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम, नसीम नेता उर्फ नसीम, अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल निवासी सहबाज, रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार निवासी सीके. काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी जो वर्तमान में खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी और जोयंता कुमार मित्रा निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है।