मोहनलालगंज:प्लाटो पर कब्जा न देने वाले बिल्डर पर खरीददारो ने किया कार्यवाही की मांग,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम व एसीपी से पीड़ितो ने की शिकायत 

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश वर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह समेत राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम व एसीपी से पहली शिकायत बृजेश कुमार पांडे,मदन लाल सिंह,अनिल कुमार दुबे,दिनेश सिंह,पुष्पा देवी,राममिलन सिंह,सरिता मिश्रा ने संयुक्त रूप से करते हुये बताया तहसील क्षेत्र के टिकरा में स्थित एक्में इफ्रवेन्चर्स इण्डियन लिमिटेड कम्पनी की प्लाटिंग साइड पर कई साल पहले गाढी कमाई के लाखो रुपये से कम्पनी के मालिक राहुल श्रीवास्तव से प्लाट खरीदे थे लेकिन अब तक बेचे गये प्लाटो पर प्लाटिंग कम्पनी के मालिक ने कब्जा नही दिया।जब की बेचे गये प्लाटो का दाखिल खरीज भी हो गया।जब उक्त सभी खरीदे गये प्लाटो पर निर्माण कराने पहुंचे तो गाली-गालौज व जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भगा दिया।

पीड़ितो ने बताया सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही के लिये शिकायत भी की थी जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी।एसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये निगोहां थाना प्रभारी को जांच कर बिल्डर पर कार्यवाही के लिये रिपोट‌ मांगी है।दूसरी शिकायत ओम प्रकाश निवासी मऊ ने करते हुये बताया उसकी गोसाईगंज मार्ग पर बेशकीमती कृषि योग्य भूमि है जिस पर विपक्षी अनिल, विनोद व भगवानदीन जबरन कब्जा कर दीवार बना रहे है ओर रोकने पर मारपीट की कोशिश कर रहे है।एसडीएम ने पीड़ित की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

 बैखोफ चोरो ने तीन घरो से मोबाइल व पैसे उड़ाये,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा कालोनी में तीन घरो से मोबाइल फोन व पैसे चुराने की घटना के तीसरे दिन जांच के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुट गयी है।मोहनलालगंज के गौरा कालोनी गांव निवासी नंद किशोर ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया था 8जनवरी की देर रात घर से पिता प्रहलाद का मोबाइल फोन व पैसे व पड़ोसी रामदीन व मातादीन का भी मोबाइल फोन बैखोफ चोर ले उड़े।पीड़ित ने पुलिस को दी गयी तहरीर में पड़ोसी गौरी शंकर पर तीनो घरो से मोबाइल व पैसे चोरी करने की आंशका भी जताई थी।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित के द्वारा दी गयी तहरीर पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर सदेंह के आधार पर पड़ोसी को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।

दिन भर खेतो पर राह ताकते रहे किसान, निशानदेही करने  नही पहुंचे राजस्वकर्मी
-दो साल दस महीने से निशानदेही के लिए तहसील अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है किसान 
-समाधान दिवस में शिकायत के बाद राजस्व निरीक्षक ने शनिवार की तय की थी तारीख,एसडीएम बोले सोमवार को करायेंगे निशानदेही

अपनी ही जमीन की निशानदेही कराने के लिए बल्दीखेड़ा का किसान राम अचल दो साल दस माह से तहसील अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। 4 जनवरी को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की तो अधिकारियों की फटकार के बाद राजस्व निरीक्षक ने 11 जनवरी तारीख तय कर नोटिस जारी कर दी। किसान दिन भर अपने भाइयों के साथ खेत पर भूखे प्यासे इंतजार करते रहे लेकिन राजस्व निरीक्षक पहुंचे ही नही। किसान राजस्व निरीक्षक को कॉल करते रहे लेकिन उसने किसानों की कॉल का भी रिसीव नही किया। पूरे मामले की जानकारी एसडीएम को होने पर उन्होने ने सोमवार को निशानदेही करवाने की बात कही है।
बल्दीखेड़ा में रहने वाले किसान राम अचल की कमालपुर बिचलिका में जमीन है। 12 साल तक अपने भाइयों से जमीन बंटवारें का मुकदमा एसडीएम मोहनलालगंज की कोर्ट में लड़ा। एसडीएम ने 10 फरवरी 2022 को बंटवारे के मुकदमें में आदेश कर सभी भाइयों का अंश अलग-अलग कर दिया। जिसके बाद राजस्व निरीक्षक को खेतो पर जाकर मुकदमें के अनुसार निशानदेही करनी थी। लेकिन राजस्व कर्मी एसडीएम के आदेश का पालन करने नही पहुंचे। किसान ने सम्पूर्ण समाधान दिवस से लेकर एसडीएम तक से मिलकर कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। 21 दिसम्बर को किसान ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की जिस पर एसडीएम ने तहसीलदार को सात दिनों में निशानदेही का आदेश दिया लेकिन राजस्व निरीक्षक ने निशानदेही नही की। जिसके बाद पीड़ित ने 4 जनवरी को एक बार फिर शिकायत लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचा तो इसबार राजस्व निरीक्षक को फटकार लगाते हुए एडीएम ने प्रार्थना पत्र राजस्व निरीक्षक को दे दिया। राजस्व निरीक्षक ने किसान को रसीद नही दी थी और शिकायती पत्र अपने पास रख लिया।

मामला अधिकारियों की जानकारी में आने के बाद राजस्व निरीक्षक ने सभी किसानों को 11 जनवरी शनिवार की नोटिस देकर निशानदेही की बात कही। शनिवार को दिन भर किसान खेतो पर भूखे प्यासे डटे रहे। लेकिन राजस्व निरीक्षक नही गए। किसान के बेटे जितेन्द्र यादव ने बताया कि वह लोग दिन भर काम धंधा छोड़ कर राजस्व निरीक्षक का इंतजार करते रहे लेकिन राजस्व निरीक्षक आये ही नही। उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल की तो उसने कॉल रिसीव नही किया। शाम होने के बाद सभी मायूस होकर बैरंग वापस लौट गए। पूरे मामले में जब एसडीएम बृजेश वर्मा ने बात की गई तो उन्होने राजस्व निरीक्षक को कॉल कर जानकारी ली और लगाते हुए सोमवार को निशानदेही करने के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *