सरोजनीनगर:शारदा प्रताप शुक्ला की स्मृति में बनेगा भव्य द्वार व सड़क – डॉ. राजेश्वर सिंह,क्लिक करें और भी खबरें

-शारदा प्रताप शुक्ला की स्मृतियां सरोजनीनगर को प्रदान करेंगी प्रेरणा और नई दिशा

-जयंती पर याद किए गए शारदा प्रताप शुक्ला, उन्होंने छोड़ी आदर्श राजनीति की गहरी छाप

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। सरोजनीनगर के पूर्व मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ला की जयंती शनिवार को धूम धाम से मनाई गई। क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और उनकी उनकी स्मृतियों को साझा किया।आशियाना स्थित बाला जी टेंट हाउस एवं गेस्ट हाउस में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सरोजनीनगर विधायक ने शारदा प्रताप शुक्ला को याद करते हुए कहा कि सरोजनीनगर से पूर्व विधायक और मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ला ने आदर्श राजनीति की गहरी छाप छोड़ी है। विधायक ने उन्हें अपना अभिभावक तुल्य बताते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू कराए गए बंथरा के लतीफनगर के गर्ल्स डिग्री कॉलेज के निर्माण को पूरा कराने के लिए 13.54 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई गई। डॉ. राजेश्वर सिंह ने शारदा प्रताप शुक्ला की स्मृति में सरोजनीनगर में भव्य द्वारा और एक सड़क बनाए जाने का संकल्प भी व्यक्त किया।इसी क्रमों बंगला बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पर आयोजित श्रद्धांजलि और अन्नपूर्णा रसोई के कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि, शारदा प्रताप की स्मृतियां सदैव सरोजनीनगर को प्रेरणा और दिशा प्रदान करती रहेगी। इस दौरान विधायक ने अन्नपूर्णा रसोई के संचालन में 51 हजार की सहयोग राशि भी प्रदान की। विधायक के आशियाना स्थित कार्यालय पर भी शारदा प्रताप शुक्ला की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल से नंबर प्लेट बैटरी चोरी

बंथरा थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल से अज्ञात चोरों द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और बैटरी चोरी कर ले गए। इसका मुकदमा मोटरसाइकिल स्वामी ने थाने पर दर्ज कराया है, पुलिस अज्ञात चोरों का पता लग रही हैं।ओम प्रकाश पुत्र दयाराम अंबेडकर नगर शिवपुरा थाना बंथरा ने बताया कि बीती 2 जनवरी को मेरे घर के बाहर मेरी मोटरसाइकिल यूपी 32 एलपी 7820 खड़ी थी इसके आगे पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एवं बैटरी चोर चोरी कर ले गए जिसका काफी पता लगाने का प्रयास किया लेकिन नहीं मालूम हो सका।

थानों पर आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस,बंथरा में नौ और सरोजनीनगर, बिजनौर में आये दो दो प्रार्थना पत्र छ मामलों का हुआ निस्तारण निस्तारण

नए वर्ष की दूसरे शनिवार को थानों पर प्रथम थाना दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर थाना दिवसों मे उपस्थित अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। बंथरा थाने में नौ फरियादियों ने जमीन से संबंधित प्रार्थना पत्र दिये गए जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण हो गया, अन्य छः प्रार्थना पत्रों को संबंधित लेखपालों को जांच के लिए दिए गए। सरोजनीनगर थाने में समाधान दिवस के दौरान दो मामले आपसी विवाद के आए, जिनका मौके पर सुलह समझौता होने के बद निस्तारण हो गया। बिजनौर थाने पर पति-पत्नी का विवाद और एक राजस्व से सबंधित कुल दो मामले आए थे, पति-पत्नी के मामले का निस्तारण हो गया और राजस्व विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्र को जांच के लिए दिया गया है। इस मौके पर राजस्व विभाग के कानूनगो लेखपाल सहित राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *