-डोगरा रेजीमेंट सेन्टर अयोध्या में हो रही टेरिटोरियल आर्मी जनरल ड्यूटी क्लर्कस एवं ट्रेड्समैन भर्ती लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रानिक कॉल रिसीवर डिवाइस के जरिए कर रहे थे नकल
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।यूपी एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलीजेंस नें डोगरा रेजीमेंट सेन्टर अयोध्या में आयोजित टेरिटोरियल आर्मी जनरल ड्यूटी क्लर्कस एवं
ट्रेड्समैन भर्ती लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रानिक कॉल रिसीवर डिवाइस के जरिए नकल करते हुये साल्वर गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गये वाराणसी क़े जन्सा थाने क़े शातसार क़े रहने वाले विकास राय और मध्य प्रदेश क़े बैतुल क़े ग्राम कोडारोटी क़े रहने वाले
सुखनंदन यादव क़े पास से दो मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित और दो भर्ती प्रवेश पत्र तथा दो परीक्षा प्रश्नपत्र और दो कॉल रिसीवर डिवाइस सिम कार्ड और तीन इयर बर्ट्स बरामद किया।
यूपी एसटीएफ की माने तों डोगरा रेजीमेन्ट सेंटर अयोध्या से पकड़े गये दोनों आरोपी टेरिटोरियल आर्मी जनरल ड्यूटी क्लर्क एवं ट्रेड्समैन भर्ती लिखित परीक्षा में पास होने क़े लिए साल्वर गैंग के सदस्यो से मिले थे। उनके द्वारा परीक्षा पास कराने की एवज में दोनो लोगो से चार-चार लाख रूपये पर बात तय हुई थी।जिसको लेकर परीक्षा के पूर्व ही दोनो लोगो ने चालीस-चालीस हजार रूपये दे दिये थे। साल्वर गैंग द्वारा तैयार की गयी योजना के अनुसार यूट्यूब से इलेक्ट्रानिक डिवाइस के बारे में जानकारी प्राप्त कर आठ -आठ हजार रूपये में खरीदा।
डिवाइस की रेंज अधिक थी तथा आकार में छोटी होने के कारण आसानी से कान में लग सकती थी।इस डिवाइस के माध्यम से साल्वर गैंग के सदस्यों से प्रश्न पत्र पूछ-पूछ कर हल कर रहे थे। इस दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़े गये दोनों आरोपियों को अयोध्या क़े थाना कैण्ट में दाखिल किया गया है।