-मोहनलालगंज के मऊ गांव में धूमधाम से मनाया गया 56वां स्थापना दिवस
- REPORT BY: ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।श्री बंशी बाबा रामलीला एवं दशहरा समिति का 56वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर समिति के पांच सदस्यों को फूल माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के समापन पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।मोहनलालगंज के मऊ गांव में मगंलवार को श्री बंशी बाबा रामलीला व दशहरा मेला समिति क 56वाँ स्थापना दिवस पूर्व प्रधान स्व० कैलाश नाथ मिश्र की स्मृति में बड़े हर्षौल्लाश के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्र उर्फ काका जी व वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण द्विवेदी, विजय सोनी, सुंदरलाल यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।जिसके बाद समिति के पांच संस्थापक सदस्य स्व० कैलाश नाथ मिश्र, नंदकिशोर शर्मा, स्व प्यारेलाल वर्मा, स्व नसीरुद्दीन व स्व श्यामा बाजपेई के परिजनों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।समिति के सदस्य आशीष द्विवेदी व मनीष तिवारी द्वारा समिति के द्वारा बीते वर्ष कार्यक्रमो में खर्च व आय का व्यौरा प्रस्तुत किया।मंच का संचालन रंजीत यादव द्वारा किया।स्थापना दिवस में आये अतिथियो व क्षेत्रीय लोगो को सुंदरकांड पाठ की प्रतियां वितरित की गयी। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष इन्द्रबहादुर सिंह,अशोक तिवारी, अरुणेश प्रताप सिंह,शिव अटल सिंह, पूर्व प्रधान कुसुम लता मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, अतुल तिवारी, सतीश अवस्थी, दिवाकर सिंह,सभासद हिमांशु तिवारी समेत समिति के सभी सदस्य व कलाकार मौजूद रहे।
माॅ-बेटे से मारपीट के चार आरोपियो पर मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के नेवलखेड़ा गांव निवासी चंद्रावती यादव ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बुधवार की सुबह साढे दस बजे के करीब वो अपने खेत गयी तो वहा मौजूद विपक्षीगण जबर यादव निवासी मऊ व सुजीत यादव निवासी पदमिनखेड़ा मजरा हुलासखेड़ा,श्रीपाल विश्वकर्मा निवासी गोपालखेड़ा व बृजेश यादव एक राय होकर भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया जब मैने व मेरे बेटे ने विरोध किया तो उक्त सभी ने पिटाई कर दी ओर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियो के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
रंजिश में दबंगो ने सरेराह युवक को रोककर पीटा,मुकदमा दर्ज
निगोहां थाना क्षेत्र के भद्दीखेड़ा निवासी आशाराम ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया बुद्ववार को अपनी बाइक से गांव के चौराहे से घर जा रहा था तभी पुरानी रंजिश में विपक्षी माता प्रसाद ने अपने भाई शत्रोहन व बेटे परीलाल के साथ मिलकर उसे जबरन रोक लिया ओर गाली-गालौज करते हुये ईट से हमला कर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे घायल अवस्था में इलाज के लिये लेकर गये।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियो के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
20 ली०अवैध देशी कच्ची शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
निगोहां पुलिस ने मगंलवार की देर रात 20ली०अवैध देशी कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।पुलिस ने तस्कर के विरूद्व 60आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया बीते मगंलवार की देर रात उपनिरीक्षक कुलदीप यादव पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी रंजीतखेड़ा गांव के पास तस्करी की अवैध कच्ची देशी शराब बेचने के लिये ले जाये जाने की सूचना मिली,जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तस्कर को एक प्लास्टिक की पिपिया में भरी 20ली०अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुछताछ में तस्कर ने अपना नाम सूरज रावत निवासी जमादारखेड़ा थाना निगोहां बताया।
किशोरी सकुशल बरामद,आरोपी गिरफ्तार
निगोहां पुलिस ने किशोरी को तीन दिन पहले बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले युवक को बुद्ववार को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद किया।पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बीते रविवार को अपनी 16वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर पर भगा ले जाने का गांव के ही युवक विनायक पर आरोप लगाते हुये तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके बाद पुलिस टीम को किशोरी के सकुशल बरामदगी के लिये लगाया गया था।बुधवार को दारोगा राजेश कुमार दीक्षित ने पुलिस टीम के साथ किशोरी को सकुशल बरामद कर आरोपी विनायक को मदारीखेड़ा गांव के पास से गिरफ्तार कर किया।पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कल्ली ब्रदर्स ने उतरांवा तो भावाखेड़ा ने सिसेंडी को हराया
निगोहां में बुधवार को निगोहां प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट” का शुभारम्भ सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया व वरिष्ठ सपा नेता अमर पाल सिंह ने फीता काटकर किया।टूनामेंट में लखनऊ, रायबरेली सहित 16 टीमो ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा।टूर्नामेंट में पहले दिन दो लीग मैच हुए। पहला लीग मैच लखनऊ कल्ली ब्रदर्स टीम और उतरावां टीम के बीच हुआ । जिससे कल्ली ब्रदर्स ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। वहीं पहले बैटिंग करते हुए उतरावां इलेवन स्टार की टीम ने 10. 5 ओवर में 10 विकेट खोकर 57 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कल्ली ब्रदर्स ने 7 विकेट खोकर 9 ओवर में ही 63 रन बना कर जीत हासिल की। वहीं दूसरा लीग मैच सिसेंडी स्पार्टन और भावाखेड़ा टाइगर्स के बीच हुआ। जिसमें सिसेंडी ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रनों के लक्ष्य रखा। वहीं भावाखेड़ा टाइगर्स ने 5 विकेट खोकर 12 ओवर में ही 127 रन बनाकर जीत हासिल की। टूर्नामेंट के आयोजक
सपा नेता शैलेन्द्र सिंह दीपू ने बताया टूनामेंट का फाइनल मैच 22जनवरी को खेल जायेगा।इस मौके पर भाकियू नेता रिशी मिश्रा, पूर्व प्रधान अजय सिंह, पूर्व प्रधान नीशू मिश्रा, नवीन मिश्रा, मिंटू बाजपेई, चन्दन सिंह, दूर्गेश सिंह दीपू, अर्चना रावत, विकास सिंह, दानिश खान, आतिफ अख्तर, देवेश बाजपेयी, मिंटू सिंह सहित खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद रहें।
एसीपी ने चौकीदारो के साथ बैठक,बांटे कम्बल
निगोहां थाने में एसीपी रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने चौकीदारो के साथ बैठक कर निचली सूचना इकाई को मजबूत करने की पहल की।एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदारो को ठंड से बचाव के लिये कम्बल वितरित कियें।एसीपी रजनीश वर्मा ने बैठक में मौजूद सभी चौकीदारों को गांव की हर गतिविधि पर नजर रखने व थाना पुलिस को इसकी सूचना दिए जाने के तौर तरीके बताए।एसीपी ने कहा कि चौकीदार को गांव में सक्रिय रहने की जरूरत है। सूचना तंत्र बढ़ने पर चौकीदार खुद को सुस्त महसूस करते हैं। जबकि उनकी भूमिका अलग है। उनकी सूचनाओं को पुलिस बेहद गंभीरता से लेती है।एसीपी ने चौकीदारो से कहा अपने बीट आरक्षी,हल्का इंचार्ज व चौकी इंचार्ज,प्रभारी निरीक्षक का भी नम्बर जरूर अपने पास रखे।क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन,पेड़ो की कटान,देशी शराब बिक्री,गौ तस्करी समेत अपराधिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दे। चोरी की घटनाओ की रोकथाम के लिये अपने गांवो में रात्रि में पैदल गश्त भी करें।थाना प्रभारी ने बैठक में मौजूद चौकीदारो की हौसला अफजाई करते हुये कहा जो काम थानेदार का वही काम चौकीदार का है,क्षेत्र में अपराध रोकने के लिये चौकीदार व पुलिस को मिलकर काम करना होगा।एसीपी ने बैठक में मौजूद चौकीदारो को अपने मोबाइल नम्बर देते हुये अपराधिक गतिविधियों को तत्काल जानकारी देने की बात कही।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित सिंह,प्रधान अभय दीक्षित समेत सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहें।
एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने राहगीरो को बांटी खिचड़ी
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली चौकी पुलिस ने मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने चौकी अर्जुन सिंह समेत पुलिसकर्मियो संग राहगीरो व ग्रामीणो को अपने हाथो से खिचड़ी का वितरण किया।सुबह 11बजे से शुरू खिचड़ी वितरण देर शाम तक चला।इस मौके पर उपनिरीक्षक अनुज गुप्ता,हेड कास्टेबल बच्चालाल,कास्टेबंल दीपक बलियान समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।