-
REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया,पुलिस ने इसके साथी सहित घायल बदमाश को गिरफ्तार किया, पुलिस ने इसी के साथ अन्य को भी गिरफ्तार किया ।प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना पट्टी व थाना आसपुर देवसरा की पुलिस ने वनपुरवा पेट्रोल पम्प के पास बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो बदमाश सोनू घायल हो गया, जिसे ओमप्रकाश के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से लूट की चैन, मोटर साइकिल , दो अवैध तमंचा और जीवित व खोखा कारतूस बरामद किया । घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है, जिसमें सोनू के विरूद्ध जौनपुर, प्रतापगढ, सुलतानपुर जिले के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब दस मुकदमे व ओमप्रकाश के विरूद्ध प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अम्बेड़कर नगर के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या का प्रयास, हत्या, धोखाधडी, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब बीस मुकदमें दर्ज है ।
ट्रांजिट रिमाण्ड पर आया आरोपी,निशादेही पर कई गिरफ्तार
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम रमन को मधुबनी, बिहार से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाई , जिसकी निशादेही पर अमित कुमार व देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल व गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया ।जिनके कब्जे से चोरी के 06 लाख रूपये नगद बरामद हुये।पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर-58 क्षेत्रान्तर्गत चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसको लेकर थाना सेक्टर-58 पर मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार गुड्डू व अमित के विरूद्ध डकैती, लूट आदि के कई मुकदमें दर्ज है।
थाना मलवां क्षेत्र से दो आरोपी गिरफ्तार
फतेहपुर जिले के थाना मलवां व क्राइम ब्रान्च की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से दो आरोपियों संजय व राजेश को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से 33 किलो 790 ग्राम अवैध गांजा और एक चार पहिया वाहन बरामद हुआ ।