इटावा:लापता व्यक्ति का पांचवें दिन मिला शव, क्लिक करें और भी खबरें 

  • REPORT BY:AJAY SINGH KUSHWAHA || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK

इटावा। शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला अशोकनगर शहरिया निवासी एक व्यक्ति बीती एक मार्च की देर शाम से लापता था, जिसका शव आज बुधवार को सायंकाल रेलवे मनोज मनोरंजन सदन के पीछे अधबने कमरों से बरामद किया गया।
खंडहरनुमा अधबने खड़े रेलवे के उन कमरों से आज लोगों को तेज दुर्गंध महसूस हुई तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की तो उस अधबने खड़े कमरों में शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई तो फ्रैंड्स कालौनी थानाध्यक्ष,सीओ सिटी व फोरेंसिक टीम सहित अन्य पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू करने के साथ शव का पंचायतनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम को ले जाने की तैयारी कर रही थी। तभी मौके पर पहुंच चुके मृतक के परिजनों ने शव लदे खड़े लोडर को आगे बढ़ने से रोक लिया और वे मांग करने लगे कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जायेंगे तब तक शव को नहीं जाने देंगे,काफी देर बीत जाने के बाद पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम को जाने दिया।
बताया गया कि रामकिशन उर्फ अनुज कुमार राठौड़ उर्फ कल्लू जो पंचायत राज विभाग के अंतर्गत चकरनगर क्षेत्र में सफाई कर्मी के रूप में तैनात थे,जिन्हें 1 मार्च 2025 की शाम तक मोहल्ले में देखा गया था उसके बाद से वह लापता थे,उनके लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा 2 मार्च को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में दर्ज कराई गई थी,पुलिस खोजबीन कर रही थी,उधर मृतक के मोबाइल की लोकेशन पुलिस को प्रयागराज की तरफ मिल रही थी। इसी बीच आज बुधवार की सायंकाल मृतक के शव को उक्त स्थान से बरामद किया गया। उधर घटनास्थल पर मौजूद मृतक की एक बेटी ने बताया कि उसकी शादी विगत कुछ वर्षों पूर्व जनपद मैनपुरी के करहल क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी उसकी शादी के कुछ दिन बाद दहेज को लेकर उसके ससुरालीजनों से विवाद हो गया।उन्होंने आशंका जताई कि  ससुरारी जनों से चल रहे विवाद के कारण भी मेरे पिता की हत्या की गई हो सकती है।बहरहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने के पूरे प्रयास किए जाएंगे इसमें जो लोग भी शामिल होंगे उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा।

सामूहिक विवाह समारोह में होती है समय और खर्चे की बचत

-सर्व समाज के 10 जोड़ों ने चुना एक दूसरे को जीवन साथी

महात्मा ज्योतिबाराव सर्व समाज सेवा समिति के तत्वाधान में लाइनपार शहर के पचावली रोड पर स्थित एक मैरिज होम में आयोजित किए गए द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह में सर्व समाज के 10 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।विवाह समारोह के मुख्य अतिथि बसरेहर के ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव (बबलू) ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामूहिक विवाह समारोह के जरिए गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लोग मंहगाई के इस दौर में अपने शादी योग्य बेटे-बेटियों का विवाह आसानी से करके समय और पैसे की बचत कर सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आनंद सिंह कुशवाहा चिकित्सा अधिकारी पुलिस लाइन ने कहा इस प्रकार के आयोजन से समाज में समता और आपसी सद्भाव उत्पन्न होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोकपुरा पंचायत के लम्बे समय तक प्रधान रहे रामऔतार कुशवाहा ने की।इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ कमल कुमार कुशवाहा,लेडी कैफे उर्मिला शाक्य,आरोग्य हॉस्पिटल के डॉ दिलीप कुशवाह,आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ शिव प्रताप राजपूत,जन अधिकार पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष राममिलन कुशवाहा सहित सर्व समाज के अनेक गणमान्यजनों ने नये जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें शुभाशीष दिया।महात्मा ज्योतिबा राव फुले सर्व समाज सेवा समिति के अध्यक्ष गिरजेश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष प्रेमपाल राजपूत, उपाध्यक्ष राजेश कुशवाहा व सचिव विनय शाक्य ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम की व्यवस्था प्रवेश कुशवाहा एवं उनकी टीम ने संभाली हुई थी।

जसपा: बैठक में की गई मजदूर मोर्चा की समीक्षा

जनता समाजवादी पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय,रतन नगर, में आयोजित “जिला कार्यसमिति मज़दूर मोर्चा की बैठक” में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक राज ने की समीक्षा।बैठक में उपस्थिति समस्त पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया और आगामी चुनावों के लिए रणनीतियाँ निर्धारित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक सक्रियता दिखाएं और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद स्थापित करें।बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजा भैय्या सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और पार्टी के विकास हेतु नए सुझाव दिए। इस दौरान पार्टी की आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा भी की गई,जिससे कार्यकर्ताओं में ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *