नई दिल्ली:अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाना हमारा संकल्प-ओम बिरला

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

नई दिल्ली:  बून्दी के पुलिस परेड ग्राउंड में बुधवार को लोंकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने  सुपोषित माँ अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान मातृ शक्ति के सशक्तिकरण और गर्भवती माताओं व नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए समर्पित है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाना हमारा संकल्प है और इसी भावना के साथ सुपोषित माँ अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया गया है।

लोंकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि माँ स्वस्थ होगी तो शिशु स्वस्थ होगा और स्वस्थ शिशु ही सशक्त समाज की नींव रखेगा। समाज में माँ का स्थान सबसे सम्माननीय है और माताओं के सशक्त व आत्मनिर्भर बनने से भारत भी आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने बताया कि 2020 में कोटा में कुपोषण के कारण हुई बच्चों की मृत्यु के बाद यह अभियान प्रारंभ किया गया। जब बच्चों की माताओं की पोषण स्थिति देखी गई तो स्पष्ट हुआ कि उन्हें पर्याप्त पोषण नहीं मिल पा रहा। इसी सोच से सुपोषित माँ अभियान की शुरुआत हुई ताकि माताओं को पोषणयुक्त आहार मिले और स्वस्थ माँस्वस्थ शिशुस्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।कार्यक्रम में बून्दी व तालेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात देते हुए बिरला ने 17.13 करोड़ की लागत के विभिन्न  विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *