-
REPORT BY:K.K.VARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
मार्च के अंतिम रविवार को भी खुलेगे निबंधन कार्यालय-रवींद्र
प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल द्वारा आम जनमानस को विलेख पंजीकरण का अधिकाधिक अवसर व सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु यह निर्देश दिया गया है कि प्रदेश के उप-निबन्धक कार्यालय माह मार्च के अंतिम रविवार को सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे तथा विलेख पंजीकरण का कार्य सुचारु रूप से सम्पादित किया जायेगा ताकि अवकाश के दिन भी आम जनमानस के द्वारा विलेखों का अधिक संख्या में पंजीकरण कराया जा सके और विभाग को निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय समापन एवं माह मार्च में होली व नवरात्रि के त्योहार के कारण इस माह में आम जनमानस द्वारा अधिक संख्या में अचल सम्पत्तियों का पंजीकरण कराया जाना सम्भावित है। माह मार्च में होली आदि त्योहारों के सार्वजनिक अवकाश के कारण माह में उपलब्ध कार्य दिवस अपर्याप्त होने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। माह मार्च के अन्य अवकाश दिवस अथवा रविवार को उप निबन्धक कार्यालयों को निबन्धन कार्य हेतु खोले जाने के सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर निर्णय लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
ब्रिटेन की रॉयल ड्रेस से लेकर आम आदमी तक के परिधानों में चिकनकारी- अनामिका
पराग का खोया 8 मार्च से बाजार में होगा उपलब्ध
होली के त्यौहार को लेकर पराग प्रबंधन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और अपना लोकप्रिय उत्पाद पराग शुद्ध खोया बाजार में 8 मार्च से बिक्री करने का निर्णय लिया है।दुग्ध संघ लखनऊ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने यह जानकारी दी की पराग खोया शनिवार से पराग के अधिकृत बूथों पर बिक्री हेतु उपलब्ध रहेगा विगत वर्षों की तरह इस बार भी आम जनता को होली पर स्टीम पद्धति से तैयार किए गए खोया को तैयार कराया जाएगा। जिसकी दरें विगत वर्ष की ही भांति रहेगी। 01 किग्रा पैकिंग की कीमत 415 तथा आधा किलो पैकिंग की कीमत 210 रूपये की दरों से बिक्री किया जाएगा।ज्ञातव्य है कि पराग ने विगत वर्ष में 10 टन की बिक्री की थी इस बार 11 टन बिक्री का लक्ष्य रखा गया है।महाप्रबंधक ने बताया त्योहार को देखते हुए शुद्ध घी देसी घी से निर्मित मिठाइयां रसगुल्ला गुलाब जामुन मिल्क केक, कलाकंद आदि की भी विस्तृत रेंज प्रमुखों बूथों पर आमजन हेतु उपलब्ध रहेगी।
एफआईआर में जाति का उल्लेख क्यों?,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी डीजीपी से मांगा जवाब
भाजपा के लोग कहीं मेरा नाम न बदल दें-शिवपाल
-सदन में कहते हैं ‘चच्चू-चच्चू’
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने आज कहा कि भाजपा सरकार कहीं उनका नाम न बदल दे। रोज सदन में हमारा नाम ‘चच्चू चच्चू’ कहते हैं। यूपी विधानसभा में आज भाजपा के एमएलसी मोहित बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर किए जाने की मांग की है।मोहित बेनीवाल ने कहा कि हमारी परंपराओं के प्रति सम्मान के लिए जरूरी है कि हमारी भूमि व नगरों का नाम भी उसी के अनुरूप हो। ऐसे में महाभारत काल से जुड़े इस जिले का नाम बदला जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह केवल नाम बदलने का प्रश्न नहीं है बल्कि हमारे सांस्कृतिक गौरव, सभ्यता के पुनर्जागरण व ऐतिहासिक सत्य की पुनर्स्थपना का संकल्प है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर साधारण भूमि नहीं है, महाभारत काल से जुड़े हुए इसी जनपद के शुक्रताल में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था। नाम बदलने के नाम पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, भाजपा सिर्फ नाम बदलने का काम करती है। देखना कहीं हमारा तुम्हारा नाम न बदल दें। मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग पर कांग्रेस विधानसभा दल की नेता अराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा के नाम बदलने से प्रदेश का मुकद्दर नहीं बदलेगा। इसी मामले पर चुटकी लेते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि कहीं ये हमारा नाम न बदल दें।
छात्राओं और महिलाओं को योगी सरकार देगी तोहफा,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लागू किया तो समाजवादी पार्टी ने किया था विरोध
योगी सरकार के मुताबिक, कामकाजी महिलाओं के 7 जनपदों में अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर छात्रावास खोले जाएंगे। यह छात्रावास वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, झांसी और आगरा में खोले जाएंगे। यह सभी हॉस्टल पुण्यश्लोका माता अहिल्याबाई होलकर के नाम पर होंगे।मुख्यमंत्री कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को जब हमने लागू किया था तब समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया था और कहा था कि यह गरीबों का उपहास है। आप हर अच्छे कार्य का विरोध करते हैं और यह विडंबना ही है हर एक बुरे कार्य के साथ आपका नाम जरूर जुड़ जाता है। इस योजना में धनराशि को 51000 से बढ़कर इस बार हमने बेटी की शादी के लिए 100000 की घोषणा कर दी है। विधवा पुनर्विवाह की राशि 11000 से बढ़कर और विधवाओं की पुत्री की विवाह की अनुमन्य राशि 10000 से बढ़कर 100000 करने का निर्णय लिया गया है।