संक्षिप्त_समाचार:आरएन शुक्ला बने प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय सचिव,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:K.K.VARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ:राष्ट्रीय लोकदल प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट रविकांत चड्ढा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी के निर्देशानुसार लखनऊ के आरएन शुक्ला एडवोकेट को प्रोफेशनल मंच का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है।श्री चड्ढा ने आशा की है कि पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष  जयन्त चौधरी को मजबूती देंगे और पार्टी का विस्तार करेंगे।

मार्च के अंतिम रविवार को भी खुलेगे निबंधन कार्यालय-रवींद्र

प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  रवींद्र जायसवाल द्वारा आम जनमानस को विलेख पंजीकरण का अधिकाधिक अवसर व सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु यह निर्देश दिया गया है कि प्रदेश के उप-निबन्धक कार्यालय माह मार्च के अंतिम रविवार को सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे तथा विलेख पंजीकरण का कार्य सुचारु रूप से सम्पादित किया जायेगा ताकि अवकाश के दिन भी आम जनमानस के द्वारा विलेखों का अधिक संख्या में पंजीकरण कराया जा सके और विभाग को निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय समापन एवं माह मार्च में होली व नवरात्रि के त्योहार के कारण इस माह में आम जनमानस द्वारा अधिक संख्या में अचल सम्पत्तियों का पंजीकरण कराया जाना सम्भावित है। माह मार्च में होली आदि त्योहारों के सार्वजनिक अवकाश के कारण माह में उपलब्ध कार्य दिवस अपर्याप्त होने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। माह मार्च के अन्य अवकाश दिवस अथवा रविवार को उप निबन्धक कार्यालयों को निबन्धन कार्य हेतु खोले जाने के सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर निर्णय लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

ब्रिटेन की रॉयल ड्रेस से लेकर आम आदमी तक के परिधानों में चिकनकारी- अनामिका

राज्य संग्रहालय लखनऊ में चिकनकारी पर चल रही 9 दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन  युवा प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कपड़े पर टेपची, पेंचनी, कील, फंदा, घास पत्ती की कढ़ाई सीखी। राज्य संग्रहालय संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं अवध चिकनकारी प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से कार्यशाला 12 मार्च तक चलेगी।कार्यशाला में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली की पूर्व क्यूरेटर डॉ. अनामिका पाठक ने अपने व्याख्यान में चिकनकारी के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कला के प्राचीन साक्ष्यों, औपनिवेशिक काल में चिकनकारी की इंग्लैण्ड में लगी प्रदर्शनी और प्राचीन साक्ष्यों को लिपिबद्ध करना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही ब्रिटेन की रॉयल ड्रेस से आम आदमी तक के परिधानों में चिकनकारी का प्रयोग हो रहा है।कार्यशाला में कोलकाता के विशाल साहा ने बताया कि ऐसी कार्यशालाएं अपनी प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर तो प्रदान करती ही हैं,  नए हुनर को भी सीखने का मौका देती हैं। जामदानी कला पर शोध कर रहे विशाल ने बताया कि लखनऊ संग्रहालय में आकर पुस्तकीय ज्ञान को सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास निश्चित तौर पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की दूरगामी सोच को प्रदर्शित करते हैं। जयवीर सिंह का मानना है कि चिकनकारी लखनऊ के तहजीब का हिस्सा है। कला के साथ रोजगार सृजन का एक जरिया है। राज्य सरकार चिकनकारी को लोकप्रिय बनाने तथा इस कला को जीवित रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके लिए समय-समय पर कार्यशाला जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए इससे जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

पराग का खोया 8 मार्च से बाजार में होगा उपलब्ध

होली के त्यौहार को लेकर पराग प्रबंधन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और अपना लोकप्रिय उत्पाद पराग शुद्ध खोया बाजार में 8 मार्च से बिक्री करने का निर्णय लिया है।दुग्ध संघ लखनऊ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने यह जानकारी दी की पराग खोया शनिवार से पराग के अधिकृत बूथों पर बिक्री हेतु उपलब्ध रहेगा विगत वर्षों की तरह इस बार भी आम जनता को होली पर स्टीम पद्धति से तैयार किए गए खोया को तैयार कराया जाएगा। जिसकी दरें विगत वर्ष की ही भांति रहेगी। 01 किग्रा पैकिंग की कीमत 415 तथा आधा किलो पैकिंग की कीमत 210 रूपये  की दरों से बिक्री किया जाएगा।ज्ञातव्य है कि पराग ने विगत वर्ष में 10 टन की बिक्री की थी इस बार 11 टन बिक्री का लक्ष्य रखा गया है।महाप्रबंधक ने बताया त्योहार को देखते हुए शुद्ध घी देसी घी से निर्मित मिठाइयां रसगुल्ला गुलाब जामुन मिल्क केक, कलाकंद आदि की भी विस्तृत रेंज प्रमुखों बूथों पर आमजन हेतु उपलब्ध रहेगी।

एफआईआर में जाति का उल्लेख क्यों?,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी डीजीपी से मांगा जवाब

किसी केस की एफआईआर में संदिग्धों के जाति का उल्लेख करने की क्या जरूरत है? इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी से यह सवाल पूछा है। कोर्ट ने पुलिस के शीर्ष अधिकारी से कहा है कि वे बताएं कि आखिर एफआईआर में जाति लिखने की क्या जरूरत है और इससे क्या फायदा होगा।जस्टिस विनोद दिवाकर ने संस्थागत पूर्वाग्रह और कुछ समुदाय के साथ सौतेले बर्ताव के खतरे को लेकर भी चिंता जताई। अदालत ने कहा कि डीजीपी को आदेश दिया जाता है कि  पर्सनल एफिडेविट दाखिल करें। अगली तारीख पर वह बताएं कि आखिर किसी मामले की एफआईआर में संदिग्धों की जाति लिखने की क्या जरूरत है। एक ऐसे समाज में ऐसा क्यों जरूरी है, जहां जाति एक संवेदनशील मसला है और उसके नाम पर समाज में बंटवारे जैसे स्थिति बन सकती है।जज ने कहा कि संविधान इस बात की गारंटी देता है कि संविधान इस बात की गारंटी देता है कि देश में जातिगत भेदभाव खत्म होगा। सभी के लिए समानता और गरिमा के साथ बर्ताव किया जाएगा। पक्षपात के साथ न्याय की परिभाषा पूरी नहीं होती। न्याय सभी के लिए एक समान और एक जैसे तरीके से होना चाहिए।जस्टिस दिवाकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं में जाति और धर्म के उल्लेख करने पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत ने कहा था कि याचिका में जाति या धर्म लिखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होता। इसकी बजाय भेदभाव को ही बढ़ा देता है। अदालत ने 3 मार्च को जारी आदेश में कहा कि आप एफिडेविट दें और बताएं कि जाति का उल्लेख करने की क्या कानूनी जरूरत है। इसकी बजाय यह व्यवस्थागत भेदभाव ही करता है।

भाजपा के लोग कहीं मेरा नाम न बदल दें-शिवपाल

-सदन में कहते हैं ‘चच्चू-चच्चू’ 

 समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने आज कहा कि भाजपा सरकार कहीं उनका नाम न बदल दे। रोज सदन में हमारा नाम ‘चच्चू चच्चू’ कहते हैं। यूपी विधानसभा में आज भाजपा के एमएलसी मोहित बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर किए जाने की मांग की है।मोहित बेनीवाल ने कहा कि हमारी परंपराओं के प्रति सम्मान के लिए जरूरी है कि हमारी भूमि व नगरों का नाम भी उसी के अनुरूप हो। ऐसे में महाभारत काल से जुड़े इस जिले का नाम बदला जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह केवल नाम बदलने का प्रश्न नहीं है बल्कि हमारे सांस्कृतिक गौरव, सभ्यता के पुनर्जागरण व ऐतिहासिक सत्य की पुनर्स्थपना का संकल्प है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर साधारण भूमि नहीं है, महाभारत काल से जुड़े हुए इसी जनपद के शुक्रताल में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था। नाम बदलने के नाम पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, भाजपा सिर्फ नाम बदलने का काम करती है। देखना कहीं हमारा तुम्हारा नाम न बदल दें। मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग पर कांग्रेस विधानसभा दल की नेता अराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा के नाम बदलने से प्रदेश का मुकद्दर नहीं बदलेगा। इसी मामले पर चुटकी लेते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि कहीं ये हमारा नाम न बदल दें।

छात्राओं और महिलाओं को योगी सरकार देगी तोहफा,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लागू किया तो समाजवादी पार्टी ने किया था विरोध 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार नारी शक्ति के लिए कुछ न कुछ पहल कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं और छात्राओं को एक और खास तोहफा देने की तैयारी कर ली है।सरकार की रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। जिससे कि वे अपने कार्य कम समय से आसानी से कर सकें। 400 करोड रुपए इसके लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं।

 योगी सरकार के मुताबिक, कामकाजी महिलाओं के 7 जनपदों में अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर छात्रावास खोले जाएंगे। यह छात्रावास वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, झांसी और आगरा में खोले जाएंगे। यह सभी हॉस्टल पुण्यश्लोका माता अहिल्याबाई होलकर के नाम पर होंगे।मुख्यमंत्री कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को जब हमने लागू किया था तब समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया था और कहा था कि यह गरीबों का उपहास है। आप हर अच्छे कार्य का विरोध करते हैं और यह विडंबना ही है हर एक बुरे कार्य के साथ आपका नाम जरूर जुड़ जाता है। इस योजना में धनराशि को 51000 से बढ़कर इस बार हमने बेटी की शादी के लिए 100000 की घोषणा कर दी है।  विधवा पुनर्विवाह की राशि 11000 से बढ़कर और विधवाओं की पुत्री की विवाह की अनुमन्य राशि 10000 से बढ़कर 100000 करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *