-नगराम थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले अवैध संबंधों के शक में हुई मालती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,डंडे से पीट-पीट कर की थी हत्या
-
REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। छोटे भाई से अवैध सम्बंधो के शक में पति ने साथी संग मिलकर पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या की थी।नगराम पुलिस ने बुधवार को आरोपी पति व उसके साथी को गिरफ्तार हत्या का खुलासा करते हुये घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा बरामद किया।पुलिस ने दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने एडीसीपी अमित कुमावत व मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में नगराम थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले महिला मालती की हुयी हत्या का खुलासा करते हुये बताया नगराम थाना क्षेत्र के समेसी मजरा कचंनखेड़ा गांव निवासी तिलकराम ने अपने सगे छोटे भाई के साथ पत्नी मालती को होली के पहले आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश दोस्त राजेश प्रजापति के साथ मिलकर रची थी,16 मार्च को कुबहरा मेला दिखाने व मौसी के घर होली मिलाने की बात कहकर पत्नी मालती को पड़ोसी की बाइक मांगकर पति तिलकराम अपने साथी राजेश के साथ गया था.मेला देखने के बाद पत्नी को कुबहरा गांव में ही रहने वाली उसकी मौसी के घर ले जाकर होली मिलाने के बाद रात 11बजे के करीब बाइक से वापसी के दौरान अकंताखेड़ा गांव के पास स्थित एक प्लाटिंग में सूनसान स्थान पर ले जाकर डंडे से पीट-पीट कर पत्नी मालती की हत्या कर दी थी,अपने दोस्त संतोष को फोन कर पत्नी के बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल होने की बात कहकर मौके पर बुलाया था,जिसके बाद संतोष अपनी कार लेकर मौके पर पहुंचा था तो कार से मरणासन्न हालत में पत्नी मालती को समेसी के एक निजी अस्पताल ले गया था,जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया था।सूचना के बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो मालती के शरीर में गम्भीर चोटे व शरीर पर जगह जगह काले निशान बने देखकर हत्या किये जाने की बात कहते हुये नगराम पुलिस को सूचना दी थी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा .
पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने बाद मृतका के सगे चाचा राजाराम निवासी शिवनाम थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी की तहरीर पर मगंलवार को पुलिस ने आरोपी पति व साथी के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर बुद्ववार को दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो पति तिलकराम टूट गया ओर डंडे से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या किये जाने की बात कबूली।जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा बरामद किया।पुलिस ने दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
पत्नी को भाई संग आपत्तिजक स्थित मे देख साध ली थी चुप्पी …
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया आरोपी तिलकराम ने पुछताछ में बताया एक सप्ताह पहले रात में जब अपनी पत्नी मालती को छोटे भाई संग आपत्तिजनक स्थित में देखा तो चुप्पी साध गया था जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या किये जाने की ठान ली ओर इसके लिये अपने दोस्त राजेश को भी राजी किया था ओर मौका मिलते ही मेला देखने के बहाने घर से बाहर ले जाकर पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
पत्नी के मुंह से सच्चाई सुनना चाहता था….
पति तिलकराम ने पूंछताछ में बताया वो जब सूनसान स्थान पर पत्नी मालती को दोस्त राजेश के साथ लेकर गया तो पत्नी के मुंह से अपने छोटे भाई के साथ रिश्ते की सच्चाई जाननी चाही जिसके लिये उसने डराने धमकाने के साथ डंडे से जमकर पिटाई भी कि लेकिन पत्नी ने मुंह नही खोला तब उसने गुस्से में आकर मौत के घाट उतार दिया।
मौसा के घर से बहाने से लिया था डंडा….
थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया आरोपी तिलकराम जब पत्नी मालती को बाइक से लेकर कुबहरा गांव में रहने वाले मौसा राधेश्याम के घर गया तो वहा होली मिलने के बाद निकलने पर अपने मौसा के बेटे अनिल से एक डंडा लिया जब उसने पुछा डंडे का क्या करोगे तो तिलकराम ने रास्ते में नीलगाय भगाने की बात कही थी।
दो घरो में धावा बोलकर बैखोफ चोरो ने नगदी व जेवरात उड़ाये
नगराम थाना क्षेत्र के नेवाजखेड़ा गांव के दो घरो में बीते मगंलवार की देर रात बैखोफ चोरो ने धावा बोलकर लाखो के जेवरात व नगदी उड़ा ले गये।बुद्ववार की सुबह परिजन सोकर उठे तो उन्हे चोरी की घटना का पता चला।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।पीड़ितो की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।नगराम थाना क्षेत्र के नेवाजखेड़ा गांव निवासी संजय ने बताया बीते मगंलवार की देर रात बैखोफ चोरो ने उसके घर में धावा बोलकर कमरे में रखी का ताला तोड़कर उसमे रखे लाखो रुपये कीमत के जेवरात व 55हजार की नगदी चुरा ले गये.दूसरी चोरी की घटना इसी गांव के सुनील कुमार के घर में अजांम देते हुये बैखोफ चोरो ने कमरे में रखे बक्सो का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखो कीमत के जेवरात व60हजार रूपये की नगदी चुरा ले गये।बुद्ववार की सुबह दोनो घरो के परिजन सोकर उठे ओर कमरे में सामान बिखरा देखा तो उन्हे चोरी की घटना का पता चला।जिसके बाद पीड़ितो ने कन्ट्रोल रूम पर फोन कर पुलिस को चोरी की सूचना दी.तब जाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया पीड़ितो की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
किशोरी से दुराचार के आरोपी को भेजा जेल
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छ:दिन पहले नल पर पानी भरने गयी किशोरी को घर के अंदर घसीटकर ले जाकर जबरन दुराचार करने के आरोपी पड़ोसी युवक परमेश्वर उर्फ अउवा को बुद्ववार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया किशोरी से दुराचार के आरोपी परमेश्वर को बीते मगंलवार की देर रात वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवंत सिंह ने पुलिस टीम के साथ अतरौली क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया।
प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या
-पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका समेत चार लोगो पर आत्महत्या के लिये उकसाने की धारा में दर्ज किया मुकदमा
-मां का आरोप बेटे के विवाहित होने के बाद प्रेमिका व उसके घर वाले बना रहे थे बेटे पर शादी कर घर में रखने का दबाब
नगराम थाना क्षेत्र के अनैया खरगापुर गांव में प्रेमिका के शादी का दबाव से मानसिक रूप से परेशान होकर युवक ने सुसाइट नोट लिखने के बाद आत्महत्या कर ली थी।पीड़ित मां की तहरीर पर बुद्ववार को पुलिस ने प्रेमिका समेत चार के विरूद्व आत्महत्या के लिये उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।अनैया खरगापुर निवासी प्रियंक मिश्र ने बीते मंगलवार को नगराम थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे उसका बड़ा भाई पीयूष मिश्र (30) अपनी मां मीना मिश्र से चौराहे तक जाने की बात कर घर से बाहर निकला था। लेकिन वह देर शाम तक वापस नही लौटा। इसके बाद उसने नगराम थाने में भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसी दिन, दोपहर में भाई पीयूष का शव गांव के बाहर एक बाग में चिल्वल के पेंड से गमछे के फंदे से लटका मिला था। नगराम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था। मृतक की जेब मे एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमे मृतक पीयूष ने गांव में रहने वाली प्रेमिका के द्वारा शादी कर साथ रहने का दबाव बनाये जाने से आहत व मानसिक रुप से परेशान आत्महत्या किए जाने की बात लिखी थी।बुद्ववार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक पीयूष का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया ओर अंतिम संस्कार हुआ।जिसके बाद मां मीना मिश्रा ने थाने पहुंचकर बेटे के विवाहित होने की बात जानने के बाद भी गांव में रहने वाली प्रेमिका प्रज्ञा बाजपेयी ने अपने घर बुलाकर अपने पिता शिवसेवक बाजपेयी, उसके भाई सास्वत बाजपेई व मामा विष्णु तिवारी निवासी मटेरा कोतवाली गोसाईगंज के साथ मिलकर शादी कर घर में रखने का दबाब बनाया ओर शादी ना करने पर अजांम भुगतने की धमकी भी दी थी.उक्त सभी की धमकी से आहत व परेशान होकर बेटे पीयूष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया पीड़ित मां की तहरीर पर आरोपी प्रेमिका समेत चार के विरूद्व आत्महत्या के लिये उकसाने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
पहले जबरन खेत में बिजली का पोल लगाया,अब हटवाने के लिए पैसे मांगे
-रोजगार के लिए किसान को पट्टे में मिला था जमीन का टुकड़ा , पोल लगाकर बिछा दी हाइटेंशन लाइन
किसान का आरोप पट्टे में मिली भूमि पर पहले लेसा ने जबरन ग्यारह हजार लाइन का पोल लगाकर लाइन बिछा दी।अब हटाने के लिए एसडीओ पैसे मांग रहे है।किसान ने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम मोहनलालगंज से की है।मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव के रहने वाले किसान शंकर प्रसाद त्रिवेदी ने बताया कि गांव में उसे रोजगार करने के लिए गांव में पट्टे पर भूमि का एक टुकड़ा मिला था।जिस पर कुछ दिन पहले लेसा ने जबरन बिजली का पोल लगाकर हाइटेंशन लाइन बिछा दी।और लाइन इतने नीचे लगा दी कि उस पर रोजगार करना मुश्किल हो रहा है।इसके बाद किसान मोहनलालगंज के एसडीओ से मिलकर अपनी समस्या बताकर पोल हटाने की गुहार लगाई तो एसडीओ ने कहा पोल हटवाने के लिए पैसे लगेगे तब किसान ने परेशान पूरे मामले की शिकायत एसडीएम मोहनलालगंज से की।जिसके बाद एसडीएम ने पूरे मामले की जांच एक्सियन मोहनलालगंज को दी।इस संबंध में अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि उपभोक्ता क़ो न्यूनतम का एस्टीमेट उपलब्ध कराने हेतु एसडीओ मोहनलालगंज क़ो निर्देशित किया है।
सरकारी इस्टीमेट जमा करने के लिए कहा से लाए पैसे
पीड़ित किसान ने बताया कि पहले तो लेसा ने जबरन उसे पट्टे में मिले खेत के बीच में अवैध तरीके से बिजली का पोल लगा दिया।जिसके चलते वह अपने खेत में कोई रोजगार नहीं कर पा रहा है।अब पोल हटवाने के लिए सरकारी इस्टीमेट का पैसा जमा करने के लिए कहा से लाए।किसान ने आरोप लगाया कि पहले ही लेसा मानक के अनुसार बिजली का पोल लगाकर लाइन बिछाती तो उसे इतनी दिक्कत क्यों होती।अब वही उससे पैसे वसूलकर मानक के अनुसार बिजली लगाने लिए तैयार है।