- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। लगभग दो दशक से बंथरा नगर पंचायत की सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया था। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए जब अधिशासी अभियंता नगर पंचायत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची तो दबंगों ने इसका विरोध किया। मौके की स्थिति देखते हुए अधिशासी अभियंता ने इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर एवं थाना प्रभारी बंथरा को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की।
बुधवार को नगर पंचायत बन्थरा में अधिशासी अभियंता नगर पंचायत श्वेता सिंह द्वारा वार्ड संख्या -10 सरदार पटेल नगर (ग्राम अम्बेडकर नगर) में आकांक्षी नगर योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी निर्माण के लिए प्रस्तावित सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य किया गया। सरकारी भूमि पर लगभग पिछले 20 सालों से कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था। जब अधिशासी अधिकारी ने भूमि पर अतिक्रमण हटवाने के उद्देश्य से जे0सी0बी0 मशीन लेकर पहुँची तो कुछ स्थानीय अराजक तत्वों द्वारा कार्यवाही का विरोध किया गया तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए अधिशासी अधिकारी विशाल यादव, लेखपाल खाण्डेदेव अंकित सविता, लिपिक व अन्य नगर पंचायत के कर्मचारियों का घेराव किया गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा मौके से ही उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर डाॅ0 सचिन कुमार वर्मा, व बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह को स्थिति से अवगत कराया गया। प्रभारी निरीक्षक राम सिंह के द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित की गयी। तत्पश्चात अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बन्थरा के निर्देशन में लेखपाल व नगर पंचायत बन्थरा की टीम द्वारा सरकारी बंजर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सुरक्षित कर आंगनबाड़ी का कार्य प्रारम्भ कराया गया।
सरोजनीनगर में आग से फसल जलकर हुई राख
सरोजनीनगर क्षेत्र के रहीमाबाद में लगभग 80 बीघा क्षेत्र में अधिकतर अरहर व कुछ क्षेत्र में सरसों की बुआई किसानों द्वारा की जाती है। इस वर्ष बेहतर फसल उत्पादन की आस लगाये बैठे किसान 15 दिन बाद फसल पककर तैयार होने पर काटने का इंतजार कर रहे थे। चौधरी चरण सिंह एयर पोर्ट लखनऊ के पुराने रनवे से सटे अरहर के खेतों में अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग के सम्बन्ध में रहीमाबाद निवासी किसान हरीशंकर यादव जो घटना स्थल पर त्वरित पहुँच करके फायर कार्मिको की मदद कर उनकी सराहना भी की, जिसमें किसान सत्यनरायण की 02 बीघा अरहर, डोरी लाल 10 बिस्वा, एड० सचिन यादव 02 बीघा, ननकऊ रावत 01 बीघा, दिलीप कुमार यादव 1.50 बीघा, बेचालाल रावत 01 बीघा, नजर अली 10 विस्वा व हरी शंकर यादव की 02 बीघा व अन्य की छिटपुट अरहर फसल तैयार खड़ी थी, अचानक ग्रामवासियों की जब अरहर के खेतों में खड़ी अरहर की फसल में लगी आग की भयंकर लपटों पर पड़ी तो किसानों में यकायक कोहराम मच गया जब विगत 10 महीनों से खड़ी अरहर की फसल धू -धूकर जल रही थी आनन फानन में पुलिस फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नजदीकी फापर स्टेशन नादर गंज से 03 अदद फापर बिग्रेड की गाड़ियों ने आकर त्वरित कार्यवाही व कडी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया तथा शेष अरहर की फसल को जलने से बचाने किसानों ने फापर ब्रिगेड के कार्मिकों का आभार व्यक्त किया ।