-देश की डबल इंजन की सरकार सदैव युवाओं के साथ, सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा उत्तर प्रदेश
- REPORT BY:K.K.VARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को तैयार है। ऐसी कार्रवाई होगी कि भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति अपने परिवार में सरकारी नौकरी करने वाला आखिरी होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोंडा जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज सभागार में युवा उद्यमियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।उन्होंने मंडल के 1423 लाभार्थियों को 55 करोड़ 39 लाख 30 हजार ऋण वितरण के लिए आयोजित समारोह में अपने संबोधन में कहा कि 2017 के पहले यूपी देश की 7वीं अर्थव्यवस्था थी। आज हम देश में दूसरे पायदान पर हैं। उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, इसमें स्वरोजगार करने वाले युवा अहम भूमिका निभाएंगे। पर्यटन राज्य में विकास का साधन बनेगा। किसी राष्ट्र की ताकत उसके युवा की प्रतिभा, ऊर्जा और अनुशासन है, देश की डबल इंजन की सरकार सदैव युवाओं के साथ है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक पूरी दुनिया प्रयागराज में महाकुंभ देश का सांस्कृतिक और धार्मिक संगम देख रही थी। बोले, महाकुंभ को बदनाम करने वाले राज्यों में होली पर हिंसा हुई जबकि यूपी में शांतिपूर्वक त्योहार संपन्न हुआ। गोंडा के लिए बाईपास स्वीकृत हुआ है। गोंडा की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। बीते साल अपने दौरे का जिक्र करते हुए कहा,गोंडा से देवीपाटन सड़क मार्ग से 45 मिनट में पहुंचा था। इससे पहले इसमें घंटों समय लगता था।
जब मैनें 2017 में पदभार संभाला था तब पुलिस में कुल दस हजार बेटियां थी। होली के पहले ने प्रदेश में 60 हजार 244 सिपाहियों की भर्ती हुई है। इसमें फोर्स में 12 हजार से ज्यादा बेटियां हैं। सरकारी भर्तियों में अब बेटियां को मौका मिल रहा है। समारोह में पहुंचने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान और राकेश सचान ने मुख्यमंत्री स्वागत किया। देवीपाटन मंडल के विकास पर आधारित लघु फिल्म का भी सीएम ने अवलोकन किया।
विधायक जी का घटेगा रुतबा,विधानसभा में नही घुसेगा गाड़ियों का काफिला,सिर्फ दो गाड़ियों का मिलेगा ‘पास’
उत्तर प्रदेश के विधायकों के रूतबे में कमी आने वाली है। उनके काफिले की सभी गाड़ियों को विधायक की गाड़ी की रुतबा हासिल नहीं होगा। यूपी में विधायक के काफिले में लगी सभी गाड़ियों पर विधानसभा पास की व्यवस्था खत्म होगी। स्पीकर सतीश महाना ने अप्रैल के आखिर तक पहले से जारी विधानसभा पास निरस्त करने के लिए कहा है। अब रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन पास जारी होंगे। नए नियम के तहत एक विधायक को 2 पास दिए जाएंगे।इस फैसले के बाद विधायक और पूर्व विधायक के नाम पर जारी होने वाले अनगिनत पासों पर लगाम लगेगी।बीते विधानमंडल के बजट सत्र में विधानसभा में स्पीकर ने पांच मार्च को कहा था,विधायकों को वाहन के जो पास विधानसभा सचिवालय से निर्गत किए जाते हैं उनको फर्जी तरीके से मैप करके डुप्लीकेट पास बनाकर दुरुपयोग हो रहा है।विधानसभा द्वारा वाहन के जो पास निर्गत किए जाते हैं, अत्यंत महत्त्वपूर्ण है एवं उसका दुरुपयोग न हो अथवा उसको कोई फर्जी पास न बनाए इसकी जिम्मेवारी हम सब सदस्यों की भी है। जिसके माध्यम से यह पास निर्गत किए गए हैं इससे सुरक्षा के गंभीर प्रश्न उत्पन्न हो रहे हैं।स्पीकर ने कहा था,कतिपय ऐसे मामले में शासन के गृह विभाग को जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सदस्य इसमें सहयोग करें एवं आवश्यक कदम उठाएं।स्पीकर के मुताबिक विधायकों को दो वाहन के पास विधानसभा सचिवालय से अनुमन्य है इसके अतिरिक्त जो पास निर्गत किए जाते हैं उनके बारे में विधानसभा सचिवालय को सख्त निर्देश हैं उनपर रोक लगाई जाए।इस संबंध में सदस्यों से अपेक्षा है,वाहन के दो पास के अतिरिक्त अन्य वाहन के प्रवेश पत्रों हेतु अनुरोध न करें।
कपिल देव ने की यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को लेकर डेलॉयट के साथ चर्चा,मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुरूप दायित्वों को निभाए डेलॉयट के अधिकारी
व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को कौशल विकास मिशन सभागार में प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त कंसल्टेंसी संस्था डेलॉयट के प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान डेलॉयट प्रतिनिधियों ने विभाग के लिए निर्धारित विभिन्न लक्ष्यों की प्रगति का प्रस्तुतीकरण दिया और आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना हेतु नए लक्ष्यों पर चर्चा की। कौशल विकास मंत्री ने विभागीय लक्ष्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए डेलॉयट को इसमें तेजी लाने और लक्ष्यों पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए जिनका प्रभाव अर्थव्यवस्था की वृद्धि में शीघ्र दिखाई दे। ऐसे ट्रेड्स शुरू करें जिनमें प्रशिक्षण प्राप्त युवा अधिक वेतन पा सकें और आधुनिक प्रौद्योगिकी का बेहतरीन ज्ञान प्राप्त करें। साथ ही, स्व-रोजगार को बढ़ावा देने वाले क्षेत्रों में प्रशिक्षण पर ध्यान दें, ताकि युवा रोजगार शुरू कर सकें।कपिल देव अग्रवाल ने डेलॉयट संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग का व्यापक स्तर पर सर्वे करें और यह विश्लेषण करें कि विभाग की मौजूदा योजनाओं और गतिविधियों को और प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है। युवाओं को न केवल प्रशिक्षण दिया जाए बल्कि उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए एक व्यापक “स्किल मैप” तैयार किया जाए। इस मैप के माध्यम से सुनिश्चित होगा कि प्रशिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के आधार पर उपयुक्त रोजगार के अवसर मिलें। उन्होंने स्किल मित्रा पोर्टल को और अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाने और विभागवार प्रशिक्षण डेटा को व्यवस्थित करने पर बल दियाबताकि प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति को आसानी से ट्रैक किया जा सके। बैठक में मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस संकल्प का उल्लेख किया, जिसमें उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने डेलॉयट के अधिकारियों से कहा कि वे इस संकल्प को पूरा करने के लिए अपने दायित्वों को पूरे मनोयोग से निभाएं। हमें ऐसा कार्य करना है जो विभाग की गतिविधियों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे। यह सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, बल्कि प्रदेश के युवाओं और अर्थव्यवस्था के भविष्य का सवाल है। कौशल विकास उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति का आधार बनेगा।बैठक में प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने डेलॉयट प्रतिनिधियों को उद्योगों के साथ वार्ता कर अप्रेंटिसशिप सीटों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि कम रोजगार और स्व-रोजगार संभावना वाले ट्रेड्स को चिह्नित कर ल राजकीय आईटीआई से हटाया जाए और उनकी जगह आधुनिक ट्रेड्स शुरू किए जाए। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना के लिए जनपदों के प्रधानाचार्यों और अधिकारियों से चर्चा करने को कहा, ताकि लक्ष्यों को शीघ्र अंतिम रूप दिया जा सके। डॉ. हरिओम ने कहा, आगामी वित्तीय वर्ष में कौशल विकास मिशन नए कलेवर में चलाने का लक्ष्य है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।
मुसलमान हैं कन्नौज की सांसद और फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी !
-जगन्नाथ मंदिर प्रवेश पर हुआ विवाद, गरमाया मामला,हेमा ने किए थे भगवान जगन्नाथ के दर्शन
ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में कन्नौज की सांसद और फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के दर्शन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पुरी में स्थानीय संगठन ने सांसद के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उनकी इस्लामिक शादी का जिक्र किया है।
गत शनिवार को मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए थे। उनके साथ पुरी से सांसद संबित पात्रा भी थे। दर्शन के बाद जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो विवाद खड़ा हो गया। पुरी के एक स्थानीय संगठन जगन्नाथ सेना ने थाना सिंहद्वार में धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत दर्ज कराई है। गैर हिंदू का मंदिर में प्रवेश वर्जित है, इसीलिए पहचान पत्र देखने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता है।यह भी बताया कि धर्मेंद्र और हेमा ने शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था। इस्लाम से ही दोनों ने शादी की थी। उनके मंदिर में प्रवेश से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ये मामला सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।वहीं मामले में सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि उनका कोई विरोध जगन्नाथ भगवान के दर्शन के दौरान नहीं हुआ और न ही उन्हें ऐसी जानकारी है। वह सनातनी हिंदू हैं और रहेंगी। 2014 में मथुरा से सांसद पद के लिए नामांकन के दौरान भी कुछ लोगों ने इस्लामिक होने की बात कहते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी। जांच के बाद प्रशासन ने पुष्टि न होने पर आपत्ति खारिज कर दी थी। जगन्नाथ मंदिर में गैर हिंदू के प्रवेश को लेकर दशकों से विवाद चला आ रहा है। 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मंदिर के सेवायतों ने दर्शन करने से रोक दिया था। उन्होंने मंदिर के पास स्थित पुस्तकालय से पूजन किया था। मंदिर प्रशासन का कहना था कि इंदिरा गांधी का विवाह पारसी फिरोज गांधी के साथ हुआ है, जो पारसी हैं। ऐसे में उन्होंने इंदिरा को हिंदू मानने से इन्कार कर दिया था।
बिठूर महोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,विकास कार्यों की 23 मार्च को करेंगे चर्चा, स्पीकर सतीश महाना ने रद्द किये प्रोग्राम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर शहर की सूरत बदलने के लिए 23 मार्च को विकास का खाका खींचेंगे। बिठूर महोत्सव में शाम को शामिल होने से पहले सीएम दिन में प्रशासन, पुलिस अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ समग्र विकास पर बात करेंगे। गंगा रिवर फ्रंट, जूही खलवा पुल, यातायात सुधार, रिंग रोड जैसी योजनाओं पर अधिक फोकस होगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 22 मार्च को समग्र विकास की बैठक रद्द कर दी है। उनकी जगह सीएम रोडमैप समझेंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ को 23 मार्च को बिठूर महोत्सव के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने आमंत्रित किया था। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि बुधवार सुबह मुख्यमंत्री से लखनऊ में मुलाकात की। उनके कानपुर आने को लेकर 22 मार्च को होने वाली अपनी समग्र विकास की बैठक रद्द करते हुए 23 मार्च को मुख्यमंत्री से विकास पर बात करने का अनुरोध किया। इस पर सीएम ने सहमति जता दी है।
पिछली बार भी जब सीएम शहर आए थे तो उन्होंने गंगा रिवर फ्रंट, जूही खलवा पुल पर फ्लाईओवर, जलनिकासी, रिंगरोड के काम, शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात सुधारने, मरियमपुर से दीप तिराहा तक फ्लाईओवर, दादानगर समानांतर पुल, जयपुरिया क्रासिंग समेत अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की थी। इस बार वे इनकी प्रगति जानेंगे। जनप्रतिनिधियों से बात करके नए विकास कार्यों को लेकर स्थिति समझेंगे। सीएम के आगमन को लेकर पुराने कार्यों की स्थिति देखी जा रही है। अफसर फाइलें खंगाल रहे हैं।सीएम मेट्रो के मोतीझील से आगे सेंट्रल स्टेशन तक चलाने के शुभारंभ को लेकर चर्चा कर सकते हैं। विकास कार्यों की बैठक में मेट्रो के अधिकारी भी रहेंगे। मंधना से अनवरगंज के बीच एलीवेटेड रेलवे ट्रैक को लेकर चर्चा तय है। इसकी शुरुआत से 18 रेलवे क्रासिंगों पर 50 लाख आबादी को जाम से मुक्ति मिलेगी। 995 करोड़ रुपये की इस परियोजना को हरी झंडी मिल चुकी है। अब शिलान्यास बाकी है।डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बिठूर महोत्सव स्थल के पास ही हेलीपैड तैयार है। विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट उनके समक्ष रखी जाएगी।