LUCKNOW:अलविदा की नमाज एवं ईद-उल-फितर के दौरान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे पुलिस फ़ोर्स

 -दुरुस्त रहे सुरक्षा व्यवस्था,किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाये-डीजीपी

-खुराफाती लोगो के विरुद्ध दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश, भीड़ भाड़ वाले स्थानों की हों सघन चेकिंग

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार अलविदा की नमाज एवं आगामी ईद-उल-फितर त्यौहार को लेकर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और खुराफाती लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।
डीजीपी प्रशान्त कुमार नें सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस आयुक्त तथा परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उप महानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक से कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुये जोन व सेक्टर स्कीम में पुलिस व्यवस्थापन किया जाये। अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस पिकेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती की जाये।
डीजीपी नें कहा कि किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाय। असामाजिक एवं अवॉछनीय तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। त्यौहार रजिस्टर में बीते वर्षों की प्रविष्टियों का अध्ययन कर पुराने एवं सम्भावित विवादों का समय से निस्तारण शीघ्र कराये।डीजीपी नें कहा कि
अलविदा की नमाज एवं ईद-उल-फितर त्यौहार को लेकर शांति समितियों के सदस्यों तथा धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर उनका सहयोग लिया जाये,सभी आयोजन स्थलों पर वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से भ्रमण व समुचित पुलिस और पीएसी बल व उपलब्ध सीएपीएफ के साथ फ्लैग मार्च कराया जाये। थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी तथा उनके समकक्षीय मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त रूप से विवादित स्थानों का भ्रमण कर तत्काल समस्या का समाधान कराया जाय।

डीजीपी नें कहा कि बाजारो, भीड़-भाड़ वाले स्थानो एवं क्षेत्र में पुलिस विजिविल्टी बनाये रखने के लिए फुट पेट्रोलिंग की जाये। इसके अलावा बीडीएस टीम, स्नाईफर डॉग्स द्वारा एण्टीसेबोटाज चेकिंग की जाये। बाजारों में पर्याप्त अग्निशमन की व्यवस्था रखी जाये।क्यूआरटी टीमों को स्ट्रेटेजिक प्वाइंट पर तैयार रखा जाय। भीड़-भाड़ वाले इलाको में असामाजिक तत्वो द्वारा कोई अप्रिय घटना कारित न की जा सके इसको लेकर एक्सन प्लान बनाकर उसका पूर्वाभ्यास करा लिया जाये एवं आसूचना तंत्र को सक्रिय रखा जाये तथा छोटी से छोटी सूचनाओं को अत्यन्त गम्भीरता से लेकर कड़ी कार्रवाई की जाये।ड्रोन कैमरों के जरिए मिश्रित व संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी, जुलूस के मार्गों विशेषकर जंक्शन प्वाईण्ट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन कराया जाये।

सोशल मीडिया की चौबीसो घंटे की जाये निगरानी

डीजीपी नें कहा है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की चौबीसो घंटे निगरानी की जाये। निरन्तर मॉनिटरिंग की जाये तथा असत्य एवं भ्रामक सूचनाओं पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाये। यू0पी0-112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवेदनशील मार्गों व स्थलों पर किया जाय।संवेदनशील स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी गश्त और पेट्रोलिंग तथा चेकिंग करायी जाए।दंगा निरोधक उपकरणों की गुणवत्ता और उपलब्धता तय कर ली जाये।डीजीपी नें कहा कि सभी जिलों में पोस्टर पार्टी एवं मॉर्निंग चेकिंग टीम को सक्रिय रखा जाय।उन्हें प्रातः काल नियमित रूप से चेकिंग हेतु रवाना किया जाय।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *