-समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले को यूपी एसटीएफ़ ने दबोचा
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। यूपी एसटीएफ नें समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के एक सदस्य को वाराणसी जिले के थाना रोहनिया के बेटावर बच्छाव से गिरफ्तार किया।पकड़ा गया आरोपी जय सिंह ।सुभाष प्रकाश से 12-15 लाख रूपये में प्रश्नपत्र लीक कराने का सौदा हुआ था।
एसटीएफ नें बताया कि पकड़ा गया जय सिंह नें समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 परीक्षा का फॉर्म भरा था। इसी दौरान बीएचयू कैंपस के मधुबन पार्क में सुभाष प्रकाश नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसने कहा कि मेरा कई अधिकारियों से संपर्क है। मैं और मेरे साथी परीक्षाओं का पेपर आउट करते हैं। सुभाष प्रकाश ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया था, जिससे उनकी व्हाट्सएप से बात होने लगी। उसके पश्चात उसने विवेक उपाध्याय को मोबाइल नंबर दिया जिसने पकड़े गये आरोपी को भोपाल आने को कहा। उन लोगों के कहने पर 07 फरवरी को ट्रेन से अगले दिन सुबह आठ बजे भोपाल पहुंचा। जहां से इन लोगों ने होटल कमल पैलेस आनंद नगर भोपाल में रूकवाया। अगले दिन दोपहर को सुभाष प्रकाश और विवेक उपाध्याय आदि तीन-चार लोग पेपर लेकर पहुंचे थे। पेपर में समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा का सामान्य अध्ययन और हिंदी के प्रश्न थे। उन लोगों ने प्रश्न पत्र को गूगल के माध्यम से हल करवाया था एवं सभी लोगों को प्रश्न उत्तर पढ़ने को दिया था। शाम को सभी लोगों से प्रश्न उत्तर आदि वापस ले लिये थे एवं वापस जाकर परीक्षा देने को कहा गया था। बीती 11 फरवर्री को समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी-2023 की परीक्षा दी थी जिसमें वही प्रश्न आये थे जो कि सुभाष प्रकाश और विवेक उपाध्याय व उसके साथियों ने भोपाल के होटल में दिये थे। इसके लिये सुभाष प्रकाश से 12-15 लाख रूपये में सौदा हुआ था। इस सम्बन्ध में सुभाष प्रकाश और विवेक उपाध्याय को उसके साथियों सहित एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।