-एसोसिएशन ने मांगी ठोस कार्रवाई
-
REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। मंगलवार को सरोजनीनगर इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने 29 मई को कलेक्ट्रेट में होने वाली उद्योग बंधु की बैठक में सड़कों, जल निकासी प्रणाली और स्ट्रीट लाइट्स की बदहाल स्थिति को लेकर ठोस कार्यवाही की मांग की है। एसोसिएशन के महासचिव रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले दो वर्षों से इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों से बार-बार अनुरोध किया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकारियों के दौरे और आश्वासनों के बावजूद कोई प्रगति नहीं हुई, मानसून से पहले नालों की सफाई अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि बरसात में कारखानों में पानी भरने से भारी नुकसान होता है।एसोसिएशन ने यूपीएसआईडीए से नालों की सफाई और बुनियादी ढांचे में सुधार की मांग की है।एसोसिएशन ने उद्योग बंधु की बैठक में इन मुद्दों को प्राथमिकता देने और तत्काल समाधान की उम्मीद जताई है।
युवक ने रेलवे लाइन के पास पेड़ से लटककर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अनौरा रेलवे लाइन के पास मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्थानीय राजगीरों ने देखा कि एक पेड़ से 20 वर्षीय युवक रविंद्र लोधी पुत्र नंदू लोधी फांसी पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक रविंद्र लोधी मूल रूप से गोंडा का रहने वाला था और वर्तमान में ग्राम सभा मुल्लाही खेड़ा, मजरा नटकुर में अपने भाई के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार, रविंद्र ने अंगौछे से पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की। घटनास्थल के पास उसकी मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिस पर उसका मोबाइल रखा हुआ था। मोबाइल पर लगातार कॉल आ रही थी, जिसे रास्ते से गुजर रहे लोगों ने रिसीव कर परिजनों को घटना की जानकारी दी।थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे घटना की सूचना मिली थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सरोजनीनगर में चोरी का खुलासा,शातिर चोर गिरफ्तार
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। यह
कार्यवाही बीती 26 मई 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई, जिसमें अभियुक्त आकाश यादव (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। 19 मई 2025 को संदीप, पुत्र स्व. राजेंद्र शर्मा निवासी फर्रुखाबाद, चिल्लावां, कानपुर रोड, थाना सरोजनीनगर ने थाने में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में बताया गया कि 17 मई 2025 को अज्ञात चोरों ने उनके घर से जेवरात और नकदी चुरा ले गए। इस तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 176/2025, धारा 331(3)/305ए बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना उप-निरीक्षक नीशू चौधरी को सौंपी गई।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त और चोरी के माल की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की। 26 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश यादव, पुत्र स्व. मुनेश्वर यादव, निवासी फर्रुखाबाद, चिल्लावां, थाना सरोजनीनगर, को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस को जोड़ा गया।अभियुक्त का विवरण:नाम: आकाश यादव, पुत्र स्व. मुनेश्वर यादव निवासी: फर्रुखाबाद, चिल्लावां, थाना सरोजनीनगर, लखनऊ उम्र: लगभग 24 वर्ष व्यवसाय: मजदूरी अपराध का तरीका: पुलिस के अनुसार, आकाश यादव एक शातिर अपराधी है, जो अपने साथियों के साथ सुनियोजित तरीके से बंद घरों की रेकी करता है। मौका पाकर वह चोरी की वारदात को अंजाम देता है और फिर मौके से फरार हो जाता है।पुलिस की कार्रवाई गिरफ्तारी और माल बरामदगी के बाद पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच जारी है, और अन्य संलिप्त अभियुक्तों की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय हैं।

लतीफ नगर में खुलेआम सजा जुआरियों का मेला,बंथरा थाने की पुलिस निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल
बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लतीफ नगर में स्थित सम्राट सिटी में इन दिनों जुआरियों की भीड़ खुलेआम जुआ खेल रही है। स्थानीय सूत्रों के
अनुसार, इस जुए के फड़ का संचालन भटगांव, दरियापुर और लतीफ नगर के तीन-चार व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है, जो कथित तौर पर हल्के के दरोगा के साथ मिलीभगत करके इस अवैध गतिविधि को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को भी सम्राट सिटी में जुआरियों की महफिल सजी थी, जहां बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलें और वाहन खड़े दिखाई दिए।पूर्व थाना प्रभारी राम सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान इस जुए के अड्डे पर सख्ती बरती थी। उन्होंने न केवल हल्के के दरोगा को जमकर फटकार लगाई थी, बल्कि जुए के स्थल पर छापेमारी कर इसे बंद करवाया गया था। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में जुआ पूरी तरह लगभग रुक गया था। हालांकि उनके तबादले के बाद स्थिति फिर से बिगड़ गई है और अब जुआरियों का जमावड़ा दिन-दहाड़े बिना किसी डर के देखा जा सकता है।


सूत्रों का दावा है कि स्थानीय पुलिस विशेष रूप से हल्के के दरोगा और अन्य अधिकारियों को इस अवैध गतिविधि की पूरी जानकारी है, लेकिन मोटी रकम के लालच में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। यह जुए का अड्डा न केवल स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, बल्कि क्षेत्र की युवा पीढ़ी को भी बर्बादी की ओर धकेल रहा है। जुआरियों की भीड़ से आसपास के निवासियों को असुविधा हो रही है, और अपराध बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि इस अवैध गतिविधि पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो यह सामाजिक और कानूनी व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है। इस संबंध में बात करने के लिए एसीपी कृष्णा नगर का सीयूजी नंबर मिलाया लेकिन मोबाइल फोन नहीं उठा।